साल 2024 में आई फिल्म एनिमल और किल अब लगेगी आपको फीकी। क्योंकि मार्केट में आ चुका है मार्को। मलयालम इंडस्ट्री की ओर से, 20 दिसंबर के दिन एक नई एक्शन से भरपूर ब्रूटल फिल्म ‘मार्को’ रिलीज की गई है।
जिसे देखकर आपका दिमाग झन्ना जाएगा। जिसमें आपको ऐसे-ऐसे खतरनाक सीन देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर आप उल्टी कर देंगे। फिल्म के मुख्य किरदार में मलयालम सुपरस्टार ‘उन्नी मुकुंदन’ नजर आते हैं, जिन्होंने ‘मार्को पीटर’ की भूमिका निभाई है, और इसी साल आई फिल्म ‘गरुड़न’ में भी दिखाई दिए थे।
हालांकि उत्तर भारत में फिल्म को ज्यादा शोज नहीं मिले हैं। जिसके कारण जैसे-जैसे लोगों के बीच फिल्म की हाइप बन रही है, वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है, इसे ओटीटी पर देखने की। आइए जानते हैं, मार्को कब रिलीज होगी ओटीटी पर।
मार्को ओटीटी रिलीज डेट
जैसा कि आप जानते हैं, इस फिल्म को 20 दिसंबर 2024 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है। फिल्म मार्को की ओटीटी रिलीज की बात की जाए तो, इसे नियमों के मुताबिक थिएटर में रिलीज होने के ठीक 35 दिन बाद ‘वीओडी’ यानी वीडियो ऑन डिमांड पर रिलीज कर दिया जाएगा।
किस ओटीटी पर रिलीज हो सकती है फिल्म
फिल्मी ड्रिप के अनुमान अनुसार, फिल्म मार्को के ज्यादातर ओटीटी रिलीज चांस, जियोहॉटस्टार पर हैं। क्योंकि नेटफ्लिक्स इस तरह की ब्रूटल और विवादित फिल्मों को खरीदने से बचता है। जिसके कारण यह फिल्म जियोहॉटस्टार के पाले में आती हुई दिखाई दे रही है।
फिल्म के चर्चित होने का कारण
वैसे तो इस मूवी में बेहद नॉर्मल सी कहानी को दिखाया गया है, जिसे आपने कई सारी फिल्मों में पहले ही देखा होगा। पर आपको जानकर हैरानी होगी, कि इस बार कोई फिल्म अपनी दमदार स्टोरी के लिए नहीं, बल्कि ब्रूटल एक्शन होने के कारण चर्चित हो रही है।
बताया तो यह भी जा रहा है, कि फिल्म मार्को हॉलीवुड फिल्म ‘सॉ’ से ब्रूटल सीन्स के मामले में सीधी टक्कर ले रही है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Umjolo Day Ones Review: कैसी है यह नेटफ्लिक्स पर साउथ अफ्रीकी फिल्म पढिये रिव्यू







