Marco Hindi Dubbed OTT: मलयालम फिल्म की इंडस्ट्री ओर से जब मार्को फिल्म को रिलीज़ किया गया था तब शायद इसके मेकर को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा के यह फिल्म रिलीज़ होते ही ब्रुटलटी के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
जिस तरह से मार्को के अंदर खून खराबे मार धाड़ वाले सीन दिखाए गए है इनके आगे किल और एनिमल जैसी फिल्मे भी फीकी पड़ती दिखाई देती है।
मलयालम फिल्म दिन पर दिन इस बात का प्रूफ करता दिखाई दे रहा है के यह इंडस्ट्री जिस भी जॉनर की फिल्मे बनाती है वह अपने आप में वन आफ द बेस्ट फिल्म बनकर तैय्यार होती है। फिर चाहे वो थ्रिलर हो या ब्रूटल फिल्मे।
उन्नी मुकंदन की मार्को फिल्म को 20 दिसम्बर 2024 को पेन इंडिया रिलीज़ किया गया था मात्र 30 करोड़ से कम के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर के मेकर को मालामाल कर दिया ,वैसे तो इस तरह की फिल्मे मलयालम सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलती है शायद यह पहली मलयालम फिल्म होगी जिसमे इस हद तक एक्शन और ब्रुटलटी से भरे हुए सीन देखने को मिले है।
उन्नी की मार्को का निर्देशन किया है हनीफ़ अदेनी ने और हनीफ ने मार्को से पहले निविन पॉली और उन्नी मुकुंदन के साथ ‘मिखाइल’ नाम की फिल्म बनाई थी जो की हिंदी डबिंग के साथ प्राइम विडिओ के प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। हनीफ ने 2017 में ममूटी के साथ भी द ग्रेट फादर नाम की फिल्म का भी निर्माण किया था।
सिनेमा रन के बाद मार्को किस ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होने वाली है इस बारे में सभी को जानना है ख़ास कर हमारे हिंदी दर्शको को तो आइये जानते है मार्को कब और किस ओटीटी पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ होने वाली है।
मार्को ओटीटी रिलीज़
मार्को के साऊथ डब्ड की ओटीटी डेट कन्फर्म हो गयी है पर हिंदी डब्ड वर्जन के बारे में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी इनफार्मेशन नहीं मिल पा रही है। मार्को को तमिल मलयालम कन्नड़ तेलगु में सोनी लिव पर रिलीज़ होना है।
मार्को को 14 फ़रवरी से साऊथ भाषा में रिलीज़ कर दिया जायेगा। खैर वेलेंटाइन के दिन पर इस तरह की मार काट वाली फिल्म को रिलीज़ करना ठीक नहीं है इस दिन लोग रोमांटिक फिल्मे ही देखना पसंद करते है पर अब सोनी लिव ने ठान लिया है के इसे 14 फ़रवरी को ही रिलीज़ करेगा तो जिनका ब्रेकअप हो चुका है वो मार्को को इस दिन पर देख सकते है।
मार्को हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़
अब तक इस बात की पुष्टि तो हो चुकि है के सोनी लिव के पास इसके हिंदी डबिंग के राइट्स नहीं है।अगर होते तो वह पहले ही इसकी घोषणा कर चुका होता
पहले कुछ इस तरह के रुमर निकल कर आये थे के मार्को के हिंदी ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है। हमारी टीम को भी इस बात पर पूरा भरोसा है के इसके हिंदी राइट्स नेटफ्लिक्स के द्वारा ही लिए गए है और शायद यह नेटफ्लिक्स पर फ़रवरी महीने में ही हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध करवा दी जाये।
READ MORE
Friendly Rivalry:क्या टीज़र की तरह ये फिल्म भी दर्शकों के लिए होगी शॉकिंग?
Chhaava Advance Booking:1 घंटे के भीतर, छावा ने एडवांस टिकट बुकिंग के तोड़े रिकॉर्ड्स।
Loveyapa:जुनैद और खुशी की जोड़ी ने अब तक किया इतना,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।