marco film bgm review:एक अच्छा बीजीएम वह कहलाता है जो किसी फिल्म की कहानी के साथ मिल जाए फिल्म का बीजीएम दर्शकों को कहानी से मिलाने में मदद करता है।
फिल्मों में सुनाई देने वाले उस बीजीएम को अच्छा माना जाता है। जो हर सिचुएशन को अपने म्यूजिक के जरिए रोमांचक बना दे। फिर वह चाहे इमोशनल सीन हो या एक्शन ,रोमांटिक। बीजीएम ऐसा हो जो फिल्म खत्म होने के बाद भी आपके कानों में गूंजता रहे।
My adrenaline spikes whenever this BGM plays in the movie 📈📈#Marco pic.twitter.com/SlV7HcGWnx
— Leo Das🔥🧊 (@ItsleoDas) December 21, 2024
मार्टिन जैसी फिल्म के बीजीएम को खराब इसलिए कहा गया था। क्योंकि वह डायलॉग को दबा रहा था जिससे डायलॉग हमें प्रॉपर सुनाई नहीं दिये। साउंड इतना लाऊड था के वह कानो को चुभ रहा था।
अब मलयालम सिनेमा अपने जबरदस्त बीजीएम के साथ सिनेमाघर में हिंदी में एक फिल्म लेकर आया है जिसका नाम है ‘मार्को‘ यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ हिंदी,कन्नड़,तमिल,तेलुगू में रिलीज की गई है।
फिल्म के मेंन लीड में हमें उन्नी मुकुंदन देखने को मिलते है। उन्नी मुकुंदन की इससे पहले भी कई फिल्में देखी गई पर मार्को जैसा परफॉर्मेंस इनका पहली बार देखने को मिल रहा है ।
अगर हम मार्को को एक एक्शन थ्रिलर फिल्म कहे तो यह शब्द इस फिल्म पर फिट नहीं बैठता। एक भारतीय फिल्म में पहली बार ऐसे एक्शन सीन को दिखाया गया है ,वह इसे ए रेटेड केटेगरी से थोड़ा और ऊपर ले जाता है। जिन लोगों के दिल कमजोर है और जिन्हें एक्शन फिल्मे देखना पसंद नहीं है उन लोगों के लिए यह फिल्म नहीं है।
मार्को के एक्शन सीक्वेंस के बाद जो इसका सबसे बड़ा फिल्म का प्लस पॉइंट है वह है इसका बीजीएम। अगर आप एक्शन फिल्में देखना पसंद नहीं भी करते हैं तो इसके बीजीएम की वजह से आप इसे देख सकते है।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में जिस भी फील्ड में कदम रखती हैं वहां कुछ अलग और क्रिएटिव करके दिखाती हैं जैसा हमें मार्को जैसी एक्शन थ्रिलर में देखने को मिला है।
रवी बसरूर का बीजीएम केजीएफ के बाद से कुछ खास सुनने को नहीं मिला ,पर केजीएफ के बाद मार्को में उन्होंने ऐसा बीजीएम दिया है जिससे इन्होने ये प्रूफ कर दिया है कि उनसे बेस्ट बीजीएम कोई नहीं दे सकता।
मार्को के हर एक सीन का बैकग्राउंड म्यूजिक कुछ ऐसा था कि लोग सिनेमाघर की सीट पर बैठकर झूम रहे थे हर सीन में बीजीएम को इस तरह से डाला गया कि वह अपने संगीत के जादू से हर एक सीन को दर्शकों के कानो से होते हुए सीधे उनके दिल तक पहुंचाने में कामयाब रहता है। सिनेमा घर में मार्को को उसके बीजीएम की वजह से दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता मिलती दिखाई दे रही है।
READ MORE
Akshay Kumar:जानिए किस एक्ट्रेस के साथ अक्षय ने किया ये कांड, नाम जानकर आपके कान हों जायँगे खड़े
Anaconda 2025: दुनिया के सबसे बड़े, सांप की दुनिया में फिर से एंट्री।
मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म,किल एनिमल है बहुत पीछे
Marco: ख़तरनाक इतनी की उल्टी कर दें, देखें इस दिन इस ओटीटी पर।