एक अच्छा बीजीएम वह कहलाता है, जो किसी फिल्म की कहानी के साथ मिल जाए। फिल्म का बीजीएम दर्शकों को कहानी से जोड़ने में मदद करता है।
फिल्मों में सुनाई देने वाला वह बीजीएम अच्छा माना जाता है, जो हर सिचुएशन को अपने म्यूजिक के जरिए रोमांचक बना दे। फिर वह चाहे इमोशनल सीन हो, एक्शन, या रोमांटिक। बीजीएम ऐसा हो, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी आपके कानों में गूंजता रहे।
मार्टिन जैसी फिल्म के बीजीएम को खराब इसलिए कहा गया था, क्योंकि वह डायलॉग को दबा रहा था, जिससे डायलॉग हमें ठीक से सुनाई नहीं दिए। साउंड इतना लाउड था, कि वह कानों को चुभ रहा था।
अब मलयालम सिनेमा अपने जबरदस्त बीजीएम के साथ सिनेमाघरों में हिंदी में एक फिल्म लेकर आया है, जिसका नाम है ‘मार्को’। यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु में रिलीज की गई है।
फिल्म के मुख्य किरदार में हमें उन्नी मुकुंदन देखने को मिलते हैं। उन्नी मुकुंदन की इससे पहले भी कई फिल्में देखी गई हैं, पर मार्को जैसा प्रदर्शन इनका पहली बार देखने को मिल रहा है।
अगर हम मार्को को एक एक्शन थ्रिलर फिल्म कहें, तो यह शब्द इस फिल्म पर पूरी तरह फिट नहीं बैठता। एक भारतीय फिल्म में पहली बार ऐसे एक्शन सीन दिखाए गए हैं, जो इसे ए-रेटेड श्रेणी से थोड़ा और ऊपर ले जाते हैं। जिन लोगों का दिल कमजोर है, और जिन्हें एक्शन फिल्में देखना पसंद नहीं है, उनके लिए यह फिल्म नहीं है।
मार्को के एक्शन सीक्वेंस के बाद इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है इसका बीजीएम। अगर आप एक्शन फिल्में देखना पसंद नहीं भी करते, तो इसके बीजीएम की वजह से आप इसे देख सकते हैं।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में जिस भी क्षेत्र में कदम रखती हैं, वहां कुछ अलग और रचनात्मक करके दिखाती हैं, जैसा हमें मार्को जैसी एक्शन थ्रिलर में देखने को मिला है।
रवी बसरूर का बीजीएम केजीएफ के बाद से कुछ खास सुनने को नहीं मिला, पर केजीएफ के बाद मार्को में उन्होंने ऐसा बीजीएम दिया है, जिससे उन्होंने यह साबित कर दिया है, कि उनसे बेहतर बीजीएम कोई नहीं दे सकता।
मार्को के हर एक सीन का बैकग्राउंड म्यूजिक कुछ ऐसा था, कि लोग सिनेमाघर की सीट पर बैठकर झूम रहे थे। हर सीन में बीजीएम को इस तरह से डाला गया, कि वह अपने संगीत के जादू से हर एक सीन को दर्शकों के कानों से होते हुए सीधे उनके दिल तक पहुंचाने में कामयाब रहा। सिनेमाघरों में मार्को को उसके बीजीएम की वजह से दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता मिलती दिखाई दे रही है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Khadan Bengali Movie Review: जाने क्यों यह बंगाली फिल्म दे रही है पुष्पा २ को मात


