Madhuri Dixit 58th birthday: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का आज 15 मई को 58वाँ जन्मदिन है।इस मौके पर जहां उनके पति ने अपनी पत्नी को प्यार भरा नोट लिखा वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रीयो ने अपने अपने अंदाज में माधुरी को जन्मदिन की बधाइयां दी।
माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को एक मराठी परिवार में हुआ था।उनके जन्मदिन पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की जिसमें काजोल,मनीषा कोइराला और शिल्पा शेट्टी सहित कई सेलेब्स की बर्थडे विशेज शामिल है।आइए जानते है इन फिल्म सितारों ने किस अंदाज में उन्हें बधाईयां दी।

काजोल,करिश्मा,शिल्पा शेट्टी से मिली विशेज:
माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने माधुरी के साथ अपनी कुछ वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें ‘गोरे गोरे गालों पे काला काला तिल’ गाना बज रहा था साथ ही लिखा “हैप्पी बर्थडे माधुरी दीक्षित जी”,
काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “ओजी डांसिंग क्वीन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आप मंच पर और मंच से बाहर अपनी कृपा से हमें सदैव आश्चर्यचकित करती रहे”,साथ ही एक खूबसूरत साड़ी के साथ माधुरी की फोटो शेयर की,

सोनाली बेंद्रे ने अपनी स्टोरी पर माधुरी दीक्षित की फोटो के साथ “हैप्पी बर्थडे” लिखकर शेयर किया, शिल्पा शेट्टी ने लिखा “मेरी ठुमका ओजी मैडम जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आपको उत्तम स्वास्थ्य खुशी और सफलता की शुभकामनाएं हमेशा प्यार करती हूं ढेर सारा प्यार” साथ ही अपनी और माधुरी की फोटो शेयर की।
इनके अलावा परिणीति चोपड़ा,तृप्ति डिमरी, मनीष मल्होत्रा, रकुल प्रीत और करिश्मा कपूर जैसे सिलेब्स माधुरी को उनके जन्मदिन पर प्यार और शुभकामनाएं देते दिखे।
पति ने कहा “मैं हर बार आपको ही चुनूंगा”
‘धक धक गर्ल’ के जन्मदिन के मौके पर उनके पति श्रीराम नेने प्यार भरी शुभकामनाएं दी और कहा “जन्मदिन की शुभकामनाएं उस इंसान को जिसने हर तरह से हमारे जीवन को रोशन कर दिया आपने सबकुछ बेहतर बना दिया बस आपके होने से,मै हर बार आपको ही चुनूंगा”।

“प्यार ,खुशी और आपके जरिए से लाई गई रोशनी के लिए धन्यवाद!मै तुमसे हमेशा प्यार करूंगा”।
उनके इस नोट से माधुरी और नेने के बीच का प्यार साफ झलक रहा है और जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी है।इस नोट के साथ उन्होंने अपने परिवार और माधुरी की खूबसूरत फोटो शेयर की जिसमें वह वह अपने दोनों बेटो और माधुरी संग नजर आ रहे है।यह तस्वीरें एक खुशहाल परिवार का प्रतीक बन रही है।
READ MORE
Kajal Raghvani Ka Viral Video: लईका ना चाही Defender वाला, भोजपुरी गाने की धूम।
Vicky kaushal birthday 2025: छावा के बाद विकी कौशल करेंगे इन दो फिल्मों से सिनेमाघरों में तांडव
आमिर खान और राजकुमार हिरानी दोबारा से देंगे ब्लॉकबस्टर, इस इंसान की बनेगी बायोग्राफी