Manjummel Boys मन्जुम्मेल बॉय फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया है आप इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते है। अपने ये फिल्म अगर थियेटर में मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं अब आप इसे OTT पर देख सकते है। ये कुछ दोस्तों की कहानी है जो बचपन से ही दोस्त होते है और एक दूसरे के बिना कही भी घूमने नहीं जाते है।
एक दिन सभी लड़के घूमने का प्लान बनाते है कोडई कनाल जो की एक टूरिस्ट प्लेस है। वहा पर एक जगह होती है गुना केव जो की एक टूरिस्ट स्पॉट है।इसके अंदर एक गुफा होती है जहा पर सभी दोस्त जाना चाहते है पर इस गुफा तक जाने में प्रतिबंध लगा होता है।
ये फिल्म एक रियल इंसिडेंट से ली गयी है जो की कोच्ची के पास मन्जुम्मेल गांव के लड़को के साथ हुई थी। जब वो लड़के छुट्टिया मनाने के लिए कोडई कुनल जाते है जो की फिल्म के लास्ट में आपको उनके फोटो देखने को मिल जायेगे। ये फिल्म एक सर्वाइवल थिरलर रेस्क्यू पर आधारित फिल्म है।
फिल्म की शुरवात में आपको लगभग ३० मिनट तक कुछ भी थ्रिल देखने को नहीं मिलता है। और 30 मिनट के बाद जो फिल्म रफ़्तार पकड़ती है तब फिल्म के आखिर तक आप का मू खुला का खुला रह जाता है और आप सोचने पर मज़बूर हो जाते है के आखिर ये हो क्या रहा है। फिल्म के हर सीन के साथ आप खुद को इमोशनली जुड़ा हुआ पाते है। इस तरह की फिल्म को ही सर्वाइवल थिरलर कहते है हमारे बॉलीवुड को सीखना चाहिए मलयालम सिनेमा से।
जो बाँदा उस गुफा में गिरा हुआ होता है उसके साथ तो आपका जुड़ाव होता ही है पर इसके साथ-साथ जो उसे दोस्त ऊपर उसको बचाने की कोशिश कर रहे होते है उनसे भी आप भावात्मक रूप से जुड़ जाते है। क्यों के ये अपने दोस्त को बचाने के लिए हार नहीं मानते है हर संभव कोशिश करते है उसे बचाने की।
एक पल के लिए ये फिल्म आपके अंदर इमोशनल का सैलाब लाकर रख देती है। आप को ये सोचने पर मज़बूर कर देती है के सच्ची दोस्ती होती क्या है।
जब सब हार मान जाते है वहा पर दोस्त सामने आते है। वो लड़का जिस तरह से गुफा में गिरता हुआ दिखाया जाता है वो देख कर आप की रूह काँप जाएगी ऐसा सीन सिर्फ और सिर्फ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ही क्रिएट कर सकती है। ये मलयालम सिनेमा का एक ऐसा नगीना है जो हमेशा अपनी चमक से लोगो को प्रभावित करता रहेगा। मात्र बीस करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म ने दो सौ चालीस करोड़ का बिजनेस कर डाला था।
ये मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ में बैठ कर देख सकते है फिल्म में किसी भी तरह के न्यूड सीन एडल्ट सीन नहीं है। ये फिल्म देखने के बाद आप दूसरो को जरूर बताएँगे के अगर ये फिल्म नहीं देखि तो आपने कोई भी फिल्म नहीं देखि। इस फिल्म को हम पांच में से साढ़े चार स्टार देते है।