Malik First Day Box Office Collection:राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर मालिक ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Malik First Day Box Office Collection

Malik First Day Box Office Collection:पुलकित के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मालिक 11 जुलाई 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें राजकुमार राव के साथ मनीषी छिल्लर, प्रसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे। कुछ सिनेमा क्रिटिक्स ने मालिक को शानदार फिल्म बताया, तो वहीं कुछ ने इसे वही पुरानी दोहराई गई कहानी बताया है, जिसमें राजकुमार राव गैंगस्टर के रूप में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते। आइए जानते हैं कि मालिक ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।

मालिक फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस डेटा ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, मालिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जहां सुबह के शो में 6.65% ऑक्यूपेंसी देखी गई, वहीं दोपहर के शो में यह बढ़कर 11.12% हो गई और रात के समय 21.88% दर्ज की गई। मालिक का बजट तकरीबन 54 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। राजकुमार राव की मालिक से पहले आई फिल्म भूल चूक माफ ने अपने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से मालिक 101.59% की दर से पीछे रही। वहीं मालिक राजकुमार राव की पिछली फिल्म श्रीकांत के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से थोड़ा बेहतर कारोबार करती दिखाई दी।

11 जुलाई 2025 को राजकुमार राव की फिल्म मालिक के साथ विक्रांत मैसी की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां भी रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 0.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ अपनी रिलीज के एक हफ्ते बाद भी बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती दिखाई पड़ रही है, जिसने अपने दूसरे फ्राइडे को भी 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

pic credit x

मालिक का बजट और रिकवरी की उम्मीद

मालिक फिल्म का बजट 50 से 54 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। इसे हिट होने के लिए अपने बजट से लगभग दोगुना कलेक्शन करना होगा। यदि मालिक का बजट 54 करोड़ रुपये है, तो इसे 108 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा। फिल्मों का प्रॉफिट अब सिर्फ थिएटर की कमाई से ही नहीं, बल्कि ओटीटी, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स से भी निकाला जाता है। यदि मालिक 150 से 200 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करती है, तो यह एक हिट फिल्म की श्रेणी में आ जाएगी। खबरों के अनुसार मालिक के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हासिल किए हैं लेकिन इस मामले में अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। शनिवार और रविवार को मालिक के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकता है। एक सामान्य बजट की फिल्म के लिए अपने शुरुआती तीन दिनों में 30 से 40% ओपनिंग लेनी होती है। यदि राजकुमार राव की यह फिल्म रिलीज के पहले तीन दिनों में 16 करोड़ से 21 करोड़ रुपये तक की कमाई करती है तो इसे फिल्म के लिए पॉजिटिव तरीके से देखा जा सकता है।

Read more

Superman Box Office Collection Day 1: पहले दिन का धमाल और बॉक्स ऑफिस की उड़ान!

Yoo Jae Suk New Guest House Reality Show Confirmation: जानिए कब शुरू होंगे नेटफ्लिक्स ओरिजिनल कोरियन रियलिटी शो के ऑडिशन

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now