मलाइका अरोड़ा के पिता ने की सुसाइड, जानिए क्या है पूरी खबर

Malaika Arora father suside:

Malaika Arora father suside:बॉलीवुड की सर्वगुन संपन्न एक्टर और मॉडल रह चुकी ‘मलाइका अरोड़ा के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है आज सुबह मलाइका के फादर अनिल अरोड़ा ने अपने बांद्रा वाले घर ‘आशा मीनार’ के सातवी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करली है।


हालाकि हम आपको बता दें मलाइका अरोड़ा अभी पुणे में हैं इस दुखद खबर को सुनने के बाद वह तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गई है बताया जा रहा है कि उनके शव को बाबा हॉस्पिटल में रखा गया है।

कौन है अनिल अरोड़ा- अनिल अरोड़ा का जन्म पंजाब के सीमा इलाके ‘फाजिल्का’ से था। इनके पिताजी पेशे से नेवी डिपार्टमेंट में ऊंचे स्तर पर नौकरी करते थे।

अरोड़ा जी पंजाबी हिंदी परिवार से थे हालाकि इन्होंने शादी मलयाली क्रिस्चन परिवार में की जो की मलाइका अरोरा की मां है।मलाइका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बचपन से ही अकेली रही हैं क्योंकि उनके मां-बाप बचपन में ही कुछ समय के बाद अलग हो गए थे।

अनिल अरोड़ा स्वास्थ्य से परेशान- बीते साल से ही अनिल अरोड़ा काफी मुश्किल में थे क्योंकि इनका शरीर इनका साथ नहीं दे रहा था जिसके कारण इन्हें कई बार अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था हालाकि इन्हे क्या बीमारी थी इसका खुलकर पता नहीं लग सका।

अनिल अरोड़ा की बेटियां- अनिल अरोड़ा का शादी के 8 साल के बाद ही अपनी बीवी से तलाक हो गया था हालांकि इस बीच इन्हें दो बेटियां हुई जिनके नाम मलाइका अरोड़ा व अमृता अरोड़ा है।

ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया

Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी

B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts