malaika arjun breakup confirmation:मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच हुए तलाक की खबर तो आप सब ने सुनी ही होगी जिसके बाद मलाइका और अर्जुन कपूर का रिश्ता लोगों के बीच चर्चा देने वाला है।
अगर आप मलाइका और अरबाज का रिश्ता टूटने के बाद यह सोच रहे थे कि अब मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को नई पहचान देगी तो आपको काफी निराश होने वाली है। मलाइका अरोड़ा ने खुद कुछ ऐसी खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की है आईए जानते हैं क्यों बना चर्चा का विषय मलाइका का दिया गया बयान।
अर्जुन और मलाइका के रिश्ते से जुड़े कुछ तथ्य –
अगर आप बॉलीवुड से जुड़ी खबरों से अपडेट रहते हैं तो आपको पता होगा कि कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद को सिंगल बताया था। अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि उनका और अर्जुन का रिश्ता कैसा है और क्यों अर्जुन ने खुद को सिंगल बताया। इसके बाद मलाइका ने जवाब दिया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहती हैं।
क्या रहा मलाइका का अर्जुन के लिए कटाक्ष –
मलाइका ने कहा के जो कुछ अर्जुन ने कहा वो उनका ओपिनियन था और हर किसी की ज़िंदगी में एक ऐसा टाइम आता है जब उसे आगे बढ़ जाना चाहिए।
अब नए साल के जश्न का टाइम है लोगों में एक नई उत्साह है पुराने साल की सभी अच्छी बुरी यादों के साथ लोग नए साल में प्रवेश कर रहे है आगे के खुशियों भरे दिनों की कामना के साथ मलाइका ने कहा , मेरा भी लाइफ को लेकर यही नज़रिया है की सबकी अपनी अपनी लाइफ है और सबको अपनी पर्सनल लाइफ को अपने हिसाब से ही मैनेज करना चाहिये।
मलाइका को लगा तगड़ा झटका –
अर्जुन के फैन्स ने एक प्रोग्राम में अर्जुन को देखते ही मलाइका मलाइका कहना शुरू कर दिया था जिसके बाद उन्होंने बेझिझग खुद को सिंगल बता दिया।
इसके बाद से ही मलाइका थोड़े अलग मिज़ाज़ में नज़र आरही है।
इनफार्मेशन के अकॉर्डिंग इन दोनों के बीच मई जून के आस पास ब्रेकअप हो गया था लेकिन दोनों ने ये बात लोगों से छुपा कर रखी।अब जाकर मलाइका और अर्जुन दोनों ने इस बात को सबके सामने आम कर दिया है कि इन दोनों के बीच ब्रेकअप हो चुका है।
READ MORE
Sorgavaasal: जेल की काली दुनिया सीधे नेटफ्लिक्स पर: जाने डेट और दिन।
Barroz Movie Review: मस्ट वॉच,सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री और एडवेंचर से भरी, 3D वर्जन में बनी फिल्म
The Smile man:फ़िल्म Ek Villain को टक्कर देती तमिल की ‘द स्माइल मैन’।