Biggboss 19 : बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स ने दिया इस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को ऑफर मुनव्वर फारुकी के शो में आ रही है नज़र

by Anam
arohikhurana INSTAGRAM INFLUENCER APPROCH BIGG BOSS 19

टीवी के कई रियलिटी शोज है जो अलग अलग तरह की ऑडियंस को प्रभावित करते है उन्हीं में से एक है क्लर्स टीवी का शो बिगबॉस जो अपने हर सीजन में नए कंटेस्टेंट और नए थीम के साथ आता है। इस बार भी मेकर्स बिगबॉस 19 के लिए कई सितारों को अप्रोच कर चुके है। अब हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर “आरोही खुराना” को भी बिगबॉस का बुलावा मिला है।

आरोही खुराना को मिला ऑफर:

बिगबॉस 18 के बाद दर्शक नए सीजन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे, अब जल्द ही यह सीजन भी दर्शकों के बीच आने वाला है। Biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने सोशल मीडिया स्टार आरोही खुराना को अप्रोच किया है।

उनके अनुसार सोर्स ने बताया है कि आरोही खुराना की मेकर्स से बात चीत चल रही है मेकर्स आरोही के फनी स्वभाव के लिए उन्हें बिगबॉस के घर में बुलाना चाहते ही। साथ ही वह प्ले ग्राउंड शो में भी अच्छी परफोर्मेंस करती दिखी थी इसके अलावा वह वर्तमान में मुनव्वर फ़ारूक़ी का शो द सोसाइटी कर रही हैं।

Arohikhurana Instagram Influencer
Image Credit: Instagram@Arohikhurana_

कौन है आरोही खुराना

आरोही खुराना एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है जो अपनी फनी वीडियो और फैशन वीडियो से दर्शकों का मनोरंजन करती है। आरोही के चुलबुले अंदाज और मजेदार वीडियो की वजह से काफी फैंस बन चुके है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.4मिलियन फॉलोवर्स है जिसपर वह अब तक 667 पोस्ट शेयर कर चुकी है।

वहीं बात करे उनके यूट्यूब चैनल की तो आरोही ने 25 मई 2021 को अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसपर अब तक 110k सबस्क्राइबर हो चुके है। आरोही ने अपने लाइफ़ स्टाइल,कॉमेडी और फैशन कंटेंट से लाखों दिलों को जीता है और वह महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी है।

आरोही खुराना “हंसेगा इंडिया” टीवी रियलिटी शो और “प्लेग्राउंड” रियलिटी शो कर चुकी है वह हाल ही में ‘द सोसायटी’ शो में दिखाई दे रही है।

क्या आरोही होंगी बिगबॉस का हिस्सा:

बिगबॉस ताजखबर फैंस पेज से सिर्फ ये सूचना मिली है कि आरोही खुराना को बिगबॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। अब वह इस सीजन का हिस्सा बनेंगी या नहीं इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि उनके फैंस इस खबर से काफी खुश है।

READ MORE

Sudesh Berry Birthday : सुराग के इंस्पेक्टर भरत से मशहूर होने वाले अभिनेता सुदेश बैरी को नहीं करनी थी एक्टिंग

Naseeruddin Shah birthday: हिन्दी सिनेमा का जाना माना चेहरा 75 साल की उम्र में भी है एक्टिंग में सक्रीय

14 March Celebrities Birthday इन चार कलाकारों का जन्म एक ही दिन पर चौथे कलाकार का नाम जानकर हैरान हो जायेगे

वो सुपर स्टार जो आज बोल नहीं पाता एक भी डायलॉग,की थी महेश भट्ट के साथ कई फिल्मे

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now