टीवी के कई रियलिटी शोज है जो अलग अलग तरह की ऑडियंस को प्रभावित करते है उन्हीं में से एक है क्लर्स टीवी का शो बिगबॉस जो अपने हर सीजन में नए कंटेस्टेंट और नए थीम के साथ आता है। इस बार भी मेकर्स बिगबॉस 19 के लिए कई सितारों को अप्रोच कर चुके है। अब हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर “आरोही खुराना” को भी बिगबॉस का बुलावा मिला है।
आरोही खुराना को मिला ऑफर:
बिगबॉस 18 के बाद दर्शक नए सीजन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे, अब जल्द ही यह सीजन भी दर्शकों के बीच आने वाला है। Biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने सोशल मीडिया स्टार आरोही खुराना को अप्रोच किया है।
उनके अनुसार सोर्स ने बताया है कि आरोही खुराना की मेकर्स से बात चीत चल रही है मेकर्स आरोही के फनी स्वभाव के लिए उन्हें बिगबॉस के घर में बुलाना चाहते ही। साथ ही वह प्ले ग्राउंड शो में भी अच्छी परफोर्मेंस करती दिखी थी इसके अलावा वह वर्तमान में मुनव्वर फ़ारूक़ी का शो द सोसाइटी कर रही हैं।

कौन है आरोही खुराना
आरोही खुराना एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है जो अपनी फनी वीडियो और फैशन वीडियो से दर्शकों का मनोरंजन करती है। आरोही के चुलबुले अंदाज और मजेदार वीडियो की वजह से काफी फैंस बन चुके है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.4मिलियन फॉलोवर्स है जिसपर वह अब तक 667 पोस्ट शेयर कर चुकी है।
वहीं बात करे उनके यूट्यूब चैनल की तो आरोही ने 25 मई 2021 को अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसपर अब तक 110k सबस्क्राइबर हो चुके है। आरोही ने अपने लाइफ़ स्टाइल,कॉमेडी और फैशन कंटेंट से लाखों दिलों को जीता है और वह महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी है।
आरोही खुराना “हंसेगा इंडिया” टीवी रियलिटी शो और “प्लेग्राउंड” रियलिटी शो कर चुकी है वह हाल ही में ‘द सोसायटी’ शो में दिखाई दे रही है।
क्या आरोही होंगी बिगबॉस का हिस्सा:
बिगबॉस ताजखबर फैंस पेज से सिर्फ ये सूचना मिली है कि आरोही खुराना को बिगबॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। अब वह इस सीजन का हिस्सा बनेंगी या नहीं इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि उनके फैंस इस खबर से काफी खुश है।
READ MORE
वो सुपर स्टार जो आज बोल नहीं पाता एक भी डायलॉग,की थी महेश भट्ट के साथ कई फिल्मे