आमिर खान,फरीदा जलाल, अनुराधा पटेल और रोहित शेट्टी एक ही दिन जन्मी चार ग्रेट पर्सनालिटी
दोस्तों 14 march फिल्म इंडस्ट्री में एक खास दिन है क्यूंकि इस दिन फिल्मी दुनिया के एक या दो नहीं बल्कि 4 बहुत ही मशहूर कलाकारों ने इस दुनिया में जन्म लिया था। जिनमे पहला नाम आता है द मोस्ट ब्यूटीफुल लेडी जिनकी नज़ाकत से भरी बोली के लिए उनकी एक अलग ही पहचान है और वो खूबसूरत अदाकारा का नाम है फरीदा जलाल।
इसके बाद दूसरे नंबर पर है अनुराधा पटेल जो अपने समय की एक टैलेंटेड अभिनेत्री है 58 साल की इस अभिनेत्री को रेडी जैसी फिल्म में काम करने के लिए जाना जाता है। इसके बाद बारी आती है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की इस महान कलाकार ने भी 14 मार्च को ही इस दुनिया में जन्म लिया था और बात यही खत्म नहीं होती है इंडस्ट्री को बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों का पूरा संग्रह देने वाले एक बहुत ही बड़े डायरेक्टर जिनके पिता एम बी शेट्टी अपने समय के नेगेटिव रोल्स के लिए मशहूर थे, रोहित शेट्टी का जन्म भी 14 मार्च को ही हुआ था।
आइये इन सभी कलाकारों के जीवन में खुशहाली और कामयाबी की कामना करते हुए जन्म दिन की बधाई के साथ साथ जीवन के कुछ पहलुओं पर डालते है एक नज़र –
1- फरीदा जलाल 14 मार्च 1949
फरीदा जलाल की गिनती उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में की जाती है जो अपनी जवानी के टाइम से लेकर ओल्ड एज तक पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस है या आप ये भी कह सकते है की फरिदा जलाल ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस में से एक है जिनकी खूबसूरती और श्रेष्ठ अभिनय ही उनकी पहचान है।
फरीदा जलाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 में मात्र 11 साल की उम्र में एक चाइल्ड एक्ट्रेस की तरह की थी।इन्होने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में लगभग 200 से जादा फिल्मे दी है और कुछ सीरियल्स में भी काम किया है। फरीदा जलाल का जिस फिल्म में जो भी रोल होता है उसमे वो पुरी तरह से डूब जाती है ऐसा लगता है जैसे ये इनका रियल रोल है जैसे कभी ख़ुशी कभी गम 2001 में सय्यदा का रोल और ddlj 1995 में लाजवन्ति का रोल इसके अलावा फरीदा जलाल का टीवी सीरियल जिसका नाम था शरारत नानी और नातिन की जोड़ी ने अपने शरारत भरे कारनामो से खूब हसाया था।
2- अनुराधा पटेल 14 मार्च 1965
फिल्मी जगत की एक टैलेंटेड अभिनेत्री जिन्होंने mumbai में जन्म लिया और वहीं अपनी पढ़ाई भी पूरी की। अनुराधा का फैमिली बैकग्राउंड फिल्म इंडस्ट्री से पहले से ही जुड़ा था अनुराधा के नाना का नाम था अशोक कुमार जो हिंदी के एक अक्कजे अभिनेता थे और इनके दादा का नाम था किशोर कुमार।अनुराधा ने अपने करियर की पहली फिल्म 23 साल की उम्र में लव इन गोवा (1983) की थी।और फिर एक के बाद एक फिल्मों का तोहफा इंडस्ट्री को देती रही। अगर इनकी हालिया फिल्मों की बात करे तो जाने तु या जाने ना 2008, रेडी 2011,रब्बा मैं क्या करूं 2013,इट्स माय लाइफ 2020
और सत्य प्रेम की कथा 2023 है।
3- आमिर खान 14 मार्च 1965
आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते है वैसे तों इस महान नायक को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है लेकिन एक हल्की सी नज़र उनके जन्मदिन के मौके पर डालते है। आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट तो है ही इसके अलावा एक अच्छे एक्टर , लेखक, गायक,डायरेक्टर और प्रोडूसर की तरह भी इन्होने अपनी पहचान बनाई हुई है। आमिर खान ने एक मुस्लिम परिवार में जन्म लिया था उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन था और माता का नाम ज़ीनत हुसैन था। आमिर खान का भी फैमिली लिंक पहले से ही फिल्मी दुनिया से था इनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे इसी के साथ इनके चाचा एक निर्माता के साथ साथ फिल्म निर्देशक भी थे।
1983 में इस महान कलाकार ने अपने चाचा की फिल्म यादों की बरात में एक छोटा सा रोल प्ले किया थाउसके बाद इनके मुख्य रोल की फिल्म होली 1984 में रिलीज हुई और इनकी पहचान एक अच्छे कलाकार के रूप में दर्शकों के दिलों में बन गई। हाल ही में आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के काम में लगे हुए है। इसके अलावा बॉलीवुड के नाम आमिर खान की फिल्मों की एक लम्बी लिस्ट है जिसकी कुछ मुख्य फिल्मे इस प्रकार है –
कयामत से कयामत तक 1988,दिल है कि मानता नहीं 1991, जो जीता वही सिकंदर 1992,दामिनी,हम हैं राही प्यार के1993, 1995 में रंगीला और अकेले हम अकेले तुम, राजा हिंदुस्तानी 1996, इश्क 1997, मेला और लगन 2000, दिल चाहता है 2001,तारे ज़मीन पर, लगान,फना, गजनी, 3 ईडियट्स, दिल्ली बैली, दिल धड़कने दो, दंगल, पीके, लाल सिंह चड्डा और सितारे जमीन पर आने वाली फिल्म है।
4- रोहित शेट्टी 14 मार्च 1974
रोहित शेट्टी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, टेलीविजन होस्ट, लेखक और स्टंटमैन की तरह अपनी पहचान बनाए हुए हैं। इन्होंने मुंबई में रहने वाले एमबी शेट्टी और रतना शेट्टी के घर में जन्म लिया था। इनके पिता पहले से ही एक्टिंग की दुनिया में काम करते थे तो इनका इंट्रेस्ट भी इसी क्षेत्र में रहा। रोहित शेट्टी फिल्मी दुनिया के वह बड़े डायरेक्टर हैं जिनके पिता की पहचान फिल्मी दुनिया में एक विलन की तरह है।
बात करें अगर रोहित शेट्टी के शुरुआती करियर की तो उन्होंने एक निर्देशक की तरह पहली फिल्म जमीन 2003 से शुरुआत की थी उसजे बाद उसके बाद 2006 में गोलमाल जो एक बहुत हों कामयाब फ्रैंचाईजी रही है रोहित शेट्टी की जिसके पूरे 4 पार्ट बनाये गए है।दूसरी रोहित शेट्टी की मशहूर फ्रैंचाईजी है सिंघम जिसके भी 3 पार्ट्स बनाये गए है।दिलवाले 2015 और चेन्नई एक्सप्रेस 2013 भी इनकी दर्शकों के द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्मे है
रोहित शेट्टी ने एक डायरेक्टर के अलावा रियलिटी शो में भी एक होस्ट की तरह काम किया है जिनमे फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी नाम शामिल है। इसी साल 2024 में रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स नाम की एक वेब सीरीज भी आयी है।
READ MORE
हनुमान,ट्रोल्स बैंड टूगेदर,चुक्की तारे,ओपन हैमर इस मार्च जिओ सिनेमा पर