War 2 Shooting Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वार 2 काफी दिनों से चर्चाओं में है फिल्म की शूटिंग 149 दिनों में पूरी कर ली गई जिसके बाद ऋतिक रोशन ने टीम और जूनियर एनटीआर के लिए अपने घर पर डिनर का आयोजन किया। फिल्म के vfx और बैकग्राउंड स्कोर का फाइनल कर डायरेक्टर अयान मुखर्जी करेंगे।
149 दिन चली शूटिंग:
वार 2 इस बार काफी चर्चाओं में है वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में बनी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अब खबर सामने निकल कर आई है कि काफी समय से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस फिल्म की शूटिंग में जीजान से लगे हुए थे पिंकविल्ला की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक और एनटीआर ने फिल्म की शूटिंग को 149 दिनों में पूरा कर लिया है।

पिछले 6 दिनों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने फिल्म के डांस नंबर को शूट किया इस डांस नंबर को कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। इसी के साथ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डांस नंबर पर जब ऋतिक और एनटीआर ने डांस किया तो पूरा सेट झूम उठा।
ऋतिक रोशन ने दिया डिनर:
लंबे समय तक फिल्म वार 2 की शूटिंग में व्यस्त रहने के बाद अब फ्री होकर ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर और फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही जूनियर एनटीआर ने एक पोस्ट के जरिए अयान और ऋतिक की तारीफ करते हुए बताया कि ऋतिक रोशन के साथ जब भी वह सेट पर होते है तो ब्लास्ट करते है उनके साथ वार 2 की जर्नी में उन्होंने काफी कुछ ऋतिक से सीखा है साथ ही एनटीआर ने अयान मुखर्जी के काम को भी तारीफ की।
जल्द ही होगा ट्रेलर रिलीज:
शूटिंग खत्म हो चुकी है अब आने वाले दिनों में मेकर्स vfx और बैकग्राउंड स्कोर के साथ वार वो का फाइनल कट लोक करेंगे साथ ही अगले 37 दिनों में फिल्म के जबरदस्त गानों को दर्शकों के बीच लाया जा सकता है।
इसके बाद सूत्रों के मुताबिक जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी देखने को मिल सकता है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वार 2 को 14 अगस्त 2025 में रिलीज किया जाएगा। अब जल्द ही फिल्म के गाने की झलक और दमदार ट्रेलर देखने को मिलने वाला है।
READ MORE
War 2 Promo Release Date: वॉर 2 प्रोमो रिलीज होगा इस दिन, क्रिकेट टीम के सामने