स्त्री,कहानी,विक्की डोनर,कुवीन,कांतारा,12 वी फेल,लैला मजनू ये वो फिल्मे है जो चुपके से आयी मतलब बिना किसी प्रमोशन के और आते ही दर्शको के दिलो दिमाग पर अपनी एक अलग छाप छोड़ कर गयी।
इन जैसी फिल्मो को किसी भी तरह के प्रमोशन की ज़रूरत नहीं पड़ती शुरुवात में कुछ लोग ही ऐसी फिल्मे देखने जाते है और इसके बाद सिर्फ और सिर्फ वर्ड आफ माउथ से इस तरह की फिल्मे स्पीड पकड़ती है ,के देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड टूट जाते है।
कुछ इसी तरह की मराठी फिल्म माझी प्रार्थना सिनेमा घरो में 9 मई 2025 को आरही है, जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है।जिस तरह से इसका ट्रेलर काटा गया है इस तरह का ट्रेलर हमारे इंडियन सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है।
पद्मराज राजगोपाल नायर के निर्देशन में बनी फिल्म माझी प्रार्थना के ट्रेलर में एक सीन सबका धयान अपनी ओर खींच रहा है जहा पर एक हट्टे कट्टे तंदरुस्त इंसान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन होते हुए दिखाया गया है मतलब एक मोटे ताज़े इंसान को दुबला पतला दिखाना। यह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक पद्मराज राजगोपाल नायर ने ही किया है।

पद्मराज राजगोपाल नायर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है साथ ही इसकी कहानी को भी लिखा है। इतना ही नहीं लिरिक्स डायलॉग स्क्रीन प्ले पर काम भी इन्ही के द्वारा किया गया है।
ट्रेलर में महाराष्ट्र के एक ग्रामीण क्षेत्र की शानदार सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है।शायद आप को ऐसा लग रहा होगा के यह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन नकली है पर ऐसा नहीं है यह ट्रांसफॉर्मेशन बिलकुल असली है थोड़ा बहुत नहीं यहाँ पर पद्मराज राजगोपाल नायर ने खुद का 53 किलोग्राम वजन कम किया था।
क्या डेडिकेशन होगा फिल्म बनाने के पीछे का,ट्रेलर देख कर इतना तो पता लग रहा है के यह फिल्म ब्रटिश टाइम पीरियड की होने वाली है। विलन के तौर पर सुपर टैलेंटेड एक्टर उपेंद्र लिमये दिखाई देंगे। यहाँ प्यार विश्वास घात और बलिदान देखने को मिलेगा। फिल्म में कुछ अच्छा हो न हो पर जो शारीरिक परिवर्तन दिखाया गया है उसे देखना काफी रोमांचकारी होने वाला है।
ट्रेलर को देख कर कहानी के बारे में बहुत कुछ तो पता नहीं लगता,पर जिस तरह से इसमें बीजीएम सिनेमॅटोग्रफी और म्यूज़िक सुनाई देती है उसका एक्सपीरियंस सिर्फ और सिर्फ सिनेमा घरो में जाकर ही किया जा सकता है। अगर फिल्म अच्छी निकलती है तो एक बात तो तय है के यह हिंदी डबिंग में किसी ओटीटी पर देखने को ज़रूर मिलेगी।
मुझे ऐसा लग रहा है के यह फिल्म हमारे सामने कुछ नया हट कर पेश करने वाली है। क्या मेरी तरह आप भी देखना चाहते है के फिल्म के निर्देशक ने अपने वजन को 53 किलो तक क्यों कम किया। इससे पहले जयदीप अहलावत ने महाराज सीरीज के लिए अपना 26 किलो वजन कम किया था।
रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म स्वतंत्र्य वीर सावरक के लिए 20 किलो वजन और राजकुमार राव ने फिल्म ट्रैप्ड के लिए 7 किलो ग्राम वजन कम किया था। पर 53 किलो वजन कम करना कोई आसान बात नहीं है। तो इंतज़ार करते है 9 मई 2025 का जब यह फिल्म सिनेमा में रिलीज़ होगी।
READ MORE


