Mahavatar Narsimha Motion Poster : “होम्बले फिल्म्स” की तरफ से एक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है इस मोशन पोस्टर का नाम महा अवतार नरसिंह रखा गया ‘होम्बले फिल्म्स’ के अनुसार यह महा अवतार सीरीज की पहली फिल्म होने वाली है।
कुछ दिन पहले ही ‘मैडॉक फिल्म्स’ की तरफ से इनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर विकी कौशल की आगामी फिल्म ‘महा अवतार’ का पोस्टर लॉन्च किया गया था ।
मैडॉक फिल्म्स,होम्बले फिल्म्स इन दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये दोनों मिलकर महावतार पर काम करने वाले हैं क्योंकि महाभारत का महावतार एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। और इसके बहुत सारे कैरेक्टर है इन सभी कैरेक्टरों पर बहुत सी फिल्मे बनने वाली है।
एक अनुमान ऐसा भी लगाया जा रहा है कि शायद ये भी हो सकता है कि मैडॉक और होम्बले दोनों अपने-अपने कैरेक्टर को लेकर अलग-अलग फिल्म बनाएं क्योंकि महाभारत एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है ।
महावतार नरसिंह
नरसिंह लॉर्ड विष्णु के अवतार है,यह शेर और इंसानी रूप लेकर प्रकट हुए थे और इस मोशन पोस्टर में भी बिल्कुल वैसा ही दिखाया गया है पोस्टर में सर को शेर के रूप में और बाकि का हिस्सा इंसानो जैसा दिख रहा है।
एक समय में एक राजा हुआ करता था जिसका नाम था हिरण्यकश्यप, ये बहुत ही घमंडी और निर्दयी था ब्रह्मा देव की तरफ से इसे एक शक्ति प्राप्त थी, कि इसे कोई भी नहीं मार सकता ना आसमान में ना जमीन ना दिन में ना रात में कोई इंसान या जानवर किसी भी तरह का प्राणी इसको नहीं ख़त्म कर सकता इन्हीं सभी चीजों को लेकर यह एक घमंडी और निर्दयी राजा बन गया ,इसका छोटा बेटा लॉर्ड विष्णु के भक्त थे जिनका नाम प्रहलाद था।
जब इस बात की जानकारी इनको लगती है तब यह अपने बेटे प्रहलाद को बुलाता है और पूछता है कि जो तुम्हारे लॉर्ड विष्णु भगवान है वह कहां है तब प्रहलाद अपने पिता से बोलते है कि भगवान विष्णु हर जगह पर हैं।
धरती के कण कण में समाये है , तब हिरण्यकश्यप प्रहलाद से कहता है के क्या इस खंबे में भी लॉर्ड विष्णु का अवतार है तो वह कहता है की हां इसमें भी लॉर्ड विष्णु का अवतार है।
हिरण्यकश्यप उस खम्बे को जैसे खत्म करने जाता है तब इस खंबे से भगवान विष्णु नरसिम्हा के अवतार में जन्म लेते है और हिरण कश्यप का वध कर देते है।
कैसा है मोशन पोस्टर
मोशन पोस्टर को देखकर लग रहा है कि इस फिल्म पर बहुत मेहनत की जाने वाली है।मोशन पोस्टर में एक अलग तरह की क्वालिटी दिखाई दे रही है इस पोस्टर को देखकर यह पता लगाना आसान नहीं है कि इस कैरेक्टर को कौन सा कलाकार निभाने वाला है कुछ लोगों का मानना है कि इस कैरेक्टर को प्रभास करने वाले हैं।
पर अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। इस महाकाल सीरीज के हमें बहुत सारे पाठ देखने को मिलेंगे और यह महा अवतार नरसिंह इस सीरीज की पहली फिल्म होने वाली है।
When Faith is Challenged, He Appears.
— Hombale Films (@hombalefilms) November 16, 2024
In a World torn apart by Darkness and Chaos… Witness the Appearance of the Legend, The Half-Man, Half-Lion Avatar-Lord Vishnu's Most Powerful Incarnation.
▶️ https://t.co/J7jKssVcS7
Experience the Epic Battle between Good and Evil in 3D.… pic.twitter.com/TMfqWkK1jn
जिस तरह से फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार ने मोशन पोस्टर में बीजीएम डाला है और उसके साथ ही होम्बले फिल्म्स का क्वालिटी कंटेंट ये दोनों ही फिल्म की 100% सक्सेस की गारंटी देता है।
फिल्म के मोशन पोस्टर को देखकर लग रहा है की फिल्म में बहुत ही मेहनत की गई है इस तरह का क्वालिटी कंटेंट हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम बनते दिखाई देता है महा अवतार नरसिंह 3D में रिलीज की जाएगी।
हो सकता है की इस सीरीज कुछ फिल्में हमें 2025 के लास्ट में दिखाई दे, क्योंकि इस तरह की फिल्मों को बनाने के लिए बहुत टाइम और कास्ट की जरूरत होती है खास करके वीएफएक्स और सीजीआई में काफी टाइम लग जाता है।