साल 2024 में महारानी फ्रेंचाइजी का पिछला भाग, महारानी सीजन 3,रिलीज हुआ था। और अब पूरे एक साल बाद इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए महारानी 4 का पहला टीजर आज 3 मार्च 2025 को लॉन्च किया गया है।
इसमें हुमा कुरैशी अपने उसी बिहारी अंदाज में नजर आ रही हैं,जैसा कि पिछले सीजन्स में देखने को मिला था। शो का डायरेक्शन “पुनीत प्रकाश” ने किया है,जिन्होंने इससे पहले साल 2022 में ‘बिरहा:द जर्नी बैक होम’ जैसी शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया था। चलिए जानते हैं कि महारानी सीजन 4 की कहानी क्या हो सकती है और करते हैं इसके टीजर का रिव्यू।
कहानी:रानी से महारानी
जैसा कि हमने पिछले सीजन में देखा था,एक बड़े राजनेता भीम भारती की मृत्यु के आरोप में उनकी पत्नी को झूठे मामले में फंसाया जाता है। इसके बाद रानी (हुमा कुरैशी) अपनी यात्रा को सफलतापूर्वक उस मुकाम तक ले जाती हैं, जहाँ वे “जेल से सत्ता तक का सफर” तय करती हैं।
सीजन 3 की इस कहानी को आगे बढ़ाते हुए सीजन 4 भी इसी दिशा में बढ़ता नजर आएगा। नए टीजर में अभी ज्यादा कुछ तो नहीं दिखाया गया है,लेकिन जितना भी दिखा, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार रानी की कहानी सिर्फ सत्ता तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि परिवार के लिए सब कुछ दाँव पर लगाने की होगी।
हुमा कुरैशी:गैंग्स ऑफ वासेपुर का चार्म
साल 2012 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से हुमा कुरैशी के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी,जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद अब तक हुमा कुरैशी कई फिल्में और वेब सीरीज कर चुकी हैं। लेकिन सोनी लिव की इस वेब सीरीज फ्रेंचाइजी ‘महारानी’ में जो रोल उन्हें मिला है,वह काफी चुनौतीपूर्ण है।
रिलीज डेट:
फिलहाल इसके टीजर के साथ सोनी लिव ने महारानी 4 के लिए कोई पक्की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन हमारा अनुमान है कि इसे मार्च के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। क्योंकि फिलहाल सोनी लिव के पास रिलीज करने के लिए कोई नई वेब सीरीज दिखाई नहीं दे रही है, इसलिए वे जल्द ही अपने ओटीटी पर नए दर्शकों को जोड़ने के लिए महारानी को रिलीज कर सकते हैं।
READ MORE