10 जनवरी 2025 को तमिल लैंग्वेज की एक फिल्म रिलीज की गई है जिसकी कहानी वली मोहनदास के द्वारा लिखी गई है और इस फिल्म को निर्देशन देने का काम भी वली मोहनदास के द्वारा ही किया गया है।
इस फिल्म में आपको एक्शन थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री का भरपूर धमाका मिलने वाला है। फिल्म में आपको एक्शन और इमोशन का एक अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी 2 घंटे के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म क्या आपके एक्सपेक्टेशन पर खरी उतरेगी।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत दो अजनबी लोगों के बीच एक छोटी सी बहस से होती है जो धीरे-धीरे एक जीवन बदल देने वाले संघर्ष में बदल जाती है।
हर इंसान की तरह सत्यमूर्ति भी अपनी जिंदगी के सपने लेकर जी रहा होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक छोटी सी घटना उसके जीवन को पूरी तरह से उलट-पुलट कर देती है।
इसके बाद कहानी एकदम नया मोड़ ले लेती है जब इमोशंस एक्शन और ड्रामा आपको सब कुछ एक ही फिल्म में देखने को मिल जाएगा।
क्या सत्यमूर्ति इस संघर्ष से निकल पाएगा और अपनी जिंदगी के सपनों को पूरा कर पाएगा ऐसे कई सवालों के जवाब आपको इस फिल्म को देखकर मिलेंगे। इस तमिल फिल्म को थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है जिसे आप एक्शन थ्रिलर के एक अलग एक्सपीरियंस के लिए ट्राई कर सकते हैं।
फिल्म के प्लस पॉइंट
फिल्म का पहला प्लस पॉइंट इसका मेन कैरेक्टर है। शेन निगम जैसे बेहतरीन कलाकार ने सत्यमूर्ति जैसा इंपॉर्टेंट किरदार इसमें निभाया है। इनकी बेहतरीन एक्टिंग इसका प्लस पॉइंट है जो दर्शकों को इमोशनली कनेक्ट होने पर मजबूर कर देती है।
चाहे वह सत्यमूर्ति का रोल हो या फिर दुरई सिंगम फिल्म के विलेन का सब की एक्टिंग बेमिसाल है। कलैयारासन जैसे कलाकार के द्वारा फिल्म के विलेन दुरई सिंगम का रोल निभाया गया है इनकी एक्टिंग भी एक अलग एनर्जी फिल्म में जोड़ती है जिस तरह अपने एंगर, एक्शन सीक्वेंस और रिवेंज को दर्शाया है इसके लिए प्लस पॉइंट साबित हुए हैं।
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी
इसके डायरेक्टर वली मोहन दास ने इस रिवेंज थ्रिलर ड्रामा को रियल टच देने के लिए काफी मेहनत की है। इसका स्क्रीन प्ले काफी बेहतर है। रियल टच देने के लिए तमिलनाडु के रूरल और अर्बन लोकेशंस को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रेजेंट किया गया है।
जिसकी वजह से आप इस फिल्म की कहानी से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे। कलर ग्रेडिंग काफी अच्छी की गई है सब कुछ एकदम रियल नजर आ रहा है। बीजीएम काफी अच्छा है जो सीन्स के इंपैक्ट को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। सोंग्स तो एवरेज हैं लेकिन म्यूजिक दमदार है।
फिल्म के माइनस पॉइंट
एक बेहतरीन कहानी है लेकिन फिल्म में जो एक कमी आपको थोड़ी सी फील हो सकती है वह है इसका स्क्रीन प्ले। सेकंड हाफ में आपको थोड़ी सी स्लो महसूस हो सकती है। कहानी फर्स्ट हाफ में एक दम से बिल्ड अप हो जाती है उसके बाद बहुत धीरे धीरे आगे बढ़ती है।
निष्कर्ष
अगर आपको एक ऐसी कहानी में इंटरेस्ट है जिसमें एक्शन थ्रिलर के साथ-साथ इमोशंस भी जुड़े हों तो यह आपके लिए है। अभी इस तमिल फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया है। अगर आप फिल्म को हिंदी डब में देखना चाहते हैं उसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा इससे जुड़ी कोई भी अपडेट आने तक। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE