10 जनवरी 2025 को तमिल लैंग्वेज की एक फिल्म रिलीज की गई है जिसकी कहानी वली मोहनदास के द्वारा लिखी गई है और इस फिल्म को निर्देशन देने का काम भी वलीमोहन दास के द्वारा ही किया गया है।
इस फिल्म में आपको एक्शन थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री का भरपूर धमाका मिलने वाला है।फिल्म में आपको एक्शन और इमोशन का एक अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा।आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी 2 घंटे के ऊपर के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म क्या आपके एक्सेप्टेशन पर खरी उतरेगी।
#Madraskaaran enters 2nd week. pic.twitter.com/t051ekTD03
— Tharani ᖇᵗк (@iam_Tharani) January 17, 2025
फिल्म की कहानी-
फिल्म की कहानी की शुरुआत सत्य मूर्ति (शेन निगम) से होती है जो अपने घर से दूर काम के सिलसिले में गया होता है और शादी के बड़े-बड़े सपने लेकर वापस आता है।
हर इंसान की तरह सत्यमूर्ति भी अपनी एक ग्रैंड शादी की तैयारी में लगा होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शादी के दिन ही सत्या का सामना एक लोकल गुंडे से होता है जो अपनी पत्नी की हत्या के लिए सत्य को जिम्मेदार ठहराता है।
इस ट्वीट के बाद कहानी एकदम नया मोड़ ले लेती है जब इमोशंस एक्शन और ड्रामा आपको सब कुछ एक ही फिल्म में देखने को मिल जाएगा।
क्या सत्यमूर्ति झूठे इल्जाम से खुद को बचा पाएगा और अपनी शादी के सपने को पूरा कर पाएगा ऐसे कई सवालों के जवाब आपको इस फिल्म को देखकर मिलेंगे। इस तमिल फिल्म को थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है जिसे आप एक्शन थ्रिलर के एक अलग एक्सपीरियंस के लिए ट्राई कर सकते हैं।
फिल्म के प्लस पॉइंट –
फिल्म का पहला प्लस पॉइंट इसका मेन कैरेक्टर सत्यमूर्ति है।शेन निगम जैसे बेहतरीन कलाकार ने सत्यमूर्ति जैसा इंपॉर्टेंट किरदार इसमें निभाया है। इनकी बेहतरीन एक्टिंग इसका प्लस पॉइंट है जो दर्शकों को इमोशनली कनेक्ट होने पर मजबूर कर देती है।
चाहे वह सत्यमूर्ति का रोल हो या फिर दुरई सिंगम फिल्म के विलन का सब की एक्टिंग बेमिसाल है। कलैयारासन जैसे कलाकार के द्वारा फिल्म के विलेन दुरई सिंगम का रोल निभाया गया है इनकी एक्टिंग भी एक अलग एनर्जी फिल्म में जोड़ती है जिस तरह अपने एंगर, एक्शन सीक्वेंस और रिवेंज को दर्शाया है इसके लिए प्लस प्वाइंट साबित हुए हैं।
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी –
इस के डायरेक्टर वाली मोहन ने इस रिवेंज थ्रिलर ड्रामा को रियल टच देने के लिए काफी मेहनत की है। इसका स्क्रीन प्ले काफी बेहतर है। रियल टच देने के लिए तमिलनाडु के रुलर और अर्बन लोकेशंस को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रेजेंट किया गया है।
PIC CREDIT X
जिसकी वजह से आप इस फिल्म की कहानी से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे। कलर ग्रेडिंग काफी अच्छी की गई है सब कुछ एकदम रियल नजर आ रहा है।बीजीएम काफी अच्छा है जो सीन्स के इंपैक्ट को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। सोंग्स तो एवरेज है लेकिन म्यूजिक दमदार है।
फिल्म के माइनस पॉइंट –
एक बेहतरीन कहानी है लेकिन फिल्म में जो एक कमी आपको थोड़ी सी फील हो सकती है वह है इसका स्क्रीन प्ले। सेकंड हाफ में आपको थोड़ी सी स्लो महसूस हो सकती है। कहानी फर्स्ट हाफ में एक दम से बिल्ड अप हो जाती है उसके बाद बहुत धीरे धीरे आगे बढ़ती है।
निष्कर्ष-
अगर आपको एक ऐसी कहानी में इंटरेस्ट है जिसमें एक्शन थ्रिलर के साथ-साथ इमोशंस भी जुड़े हो तो यह आपके लिए है। अभी इस तमिल फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया है। आगर आप फिल्म को हिंदी डब में देखना चाहते हैं उसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा इससे जुड़ी कोई भी अपडेट आने तक। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
यह कम बजट फिल्म,अपने स्ट्रांग कंटेंट के बल पर दर्शको को खींच रही सिनेमा घरो में
Seesaw Review:दृश्यम जैसी मिस्ट्री, लेकिन एक दम नए और अपोज़िट कांसेप्ट के साथ