Mad Unicorn Review: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैड यूनिकॉर्न नाम की एक थाई मिनी सीरीज रिलीज की गई है। इस शो के टोटल 7 एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए जिनकी लेंथ लगभग 1 घंटे के आसपास की है।
आपको बता दें कि इस शो की कहानी एक ट्रू इंसीडेंट पर आधारित है। अगर आपको ड्रामा सीरीज देखने में इंटरेस्ट है जिसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित हो तो आप इस शो को ट्राई कर सकते हैं जिसे आईएमडीबी पर 8.7 स्टार की रेटिंग मिली है। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी।
मैड यूनिकॉर्न स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत मेन लीड कैरेक्टर के साथ होती है जो अपना एक स्टार्टअप बिजनेस शुरू करता है। अपने न्यू स्टार्टअप को शुरू करते ही उसका जीवन किस तरह से बदल जाता है और इसके कंपैरिजन में पहले उसका जीवन किस तरह का था,

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
इन दोनों पहलुओं के बीच का सफर जिस तरह के रोमांचक तरीके से आपके सामने प्रस्तुत किया गया है इमोशंस और पैशन से भरे इस सफर को बहुत ज्यादा इंजॉय करने वाले हैं। क्या मेन लीड करैक्टर अपने इस नए बिजनेस में कामयाब हो पाएगा और अपने दुश्मनों से जीत पाएगा। यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
शो की कहानी थाईलैंड में होने वाली एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाई गई है जिसमें आपको एक डिलीवरी कंपनी के उत्थान और पाटन से जुड़ी कहानी दिखाई गई है। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा फिक्शनल को जोड़ा गया है जिसकी वजह से एक इंट्रस्टिंग कहानी बनकर तैयार होती है।
एक अच्छी स्टोरी लाइन है जिसे मेकर्स ने बहुत ही बेहतरी के साथ एग्जीक्यूट भी किया है। कहानी को इस तरह से आगे बढ़ाया गया है कि दर्शकों पर इन्नोवेटिव इफेक्ट डालती है।मेन कैरेक्टर्स कए पेस्ट और प्रेजेंट सर्जरी जिस तरह की कहानी दिखाई गई है आप कैरेक्टर से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
शो के प्लस और माइनस पॉइंट:
शो की कहानी की राइटिंग को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता कहीं कहीं पर बहुत ज्यादा फिक्शनल इफेक्ट डाला गया है जो आपको पूरी तरह से फील होगा। सभी एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग में हंड्रेड परसेंट दिया है और साथ ही मेकर्स का भी 100% एफर्ट है शो को यूनिक बनाने के लिए। कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन इतना ज्यादा इफेक्टिव है के आप शो में उन्हें पूरी तरह से कामयाब देखना चाहेंगे।
निष्कर्ष:
अगर आपको रोमांच से भरी कहानी देखना पसंद है तो थाई लैंग्वेज में बना ये शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ इंग्लिश लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा और इंग्लिश सबटाइटल में भी अवेलेबल है। अगर आपको इसे हिंदी डब में देखना है तो अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
อาการของคนดูเรื่องนี้ mad unicorn สงครามส่งด่วน คือหยุดดูไม่ได้ 7 ตอนยิงยาวกันเกือบทุกบ้านจริง ๆ ซีรีส์มันเดือดจัดจริงๆ คุ้มค่า ทำดีมาก สนุก นักแสดงเริสทุกคน pic.twitter.com/coQYtk3bIg
— ไอหนมหม๋าตัวโปรดของเธอ (@knhomphing) May 29, 2025
READ MORE
Bhairavam Review: गरुड़न की रिमेक, क्या दर्शकों को अपने एक्शन सीक्वेंस से कर पायेगी मोहित?
Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार