Mad Square Movie Review: मैड स्क्वायर से पहले देखें इसका प्रेक्वेल,जाने कुछ अनसुने किस्से

Mad Square Movie Hindi Releaseमैड स्क्वायर से पहले देखें इसका प्रेक्वेल,जाने कुछ अनसुने किस्से

28 मार्च 2025 को थिएटर्स मै साउथ के दर्शकों के लिए कॉमेडी से भरपूर एक फिल्म रिलीज़ की गई है जो 2023 में आयी फिल्म मैड का सीक्वेल पार्ट है। ये एक बेहतरीन फिल्म है कॉमेडी के जोनर की लेकिन अभी इसे हिंदी डब के साथ रिलीज़ नहीं किया गया है तो अगर आप इस फिल्म को देखने की सोच रहे है तो पहले इसके प्रेक्वेल पार्ट को देख ले ताकि आपको कहानी और करैक्टर्स को जानने में परेशानी न हो।

आज हम इस आर्टिकल में मैड फिल्म का रिव्यु करेंगे और जानेंगे कि ये फिल्म हमें हिंदी डब के साथ किस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।आइये जानते –

मैड मूवी स्टोरी:

कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से तीन किरदारों के चारों ओर घूमती है। इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले मनोज,अशोक और दामोदर तीनों ने इंजीनियरिंग कॉलेज में नया-नया एडमिशन लिया है लेकिन तीनों का ही पढ़ाई से कुछ भी लेना देना नहीं है।

तीनों का इंटरेस्ट लड़ाई झगड़ा और मौज-मस्ती में रहता है लेकिन इसके साथ ही तीनों को डिग्री हासिल करने का बुखार भी चढ़ा हुआ है जो उनकी एक्टिविटीज के अकॉर्डिंग उतना आसान काम नहीं लगता है क्योंकि तीनों को पढ़ने में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं होती है।

फिल्म की कहानी इसी टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है कि कैसे यह तीनों डिग्री हासिल करने के सपने को अपने बेफिक्रे वाले अंदाज़ के साथ पूरा करेंगे। क्या इनका इंजीनियरिंग का सपना पूरा होगा या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

हिंदी डब्ड हाईएस्ट रेटिंग तेलुगु फिल्म:

6 अक्टूबर 2023 को तेलुगू लैंग्वेज में बनी एक कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी जिसका प्रोडक्शन फॉर्च्यून 4 सिनेमा और सितारा एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया था। फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 7 मिनट का है जिसमें आपको कॉमेडी का ऐसा एक्सपीरियंस मिलेगा जो बेजोड़ है।

आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है जो काफी अच्छी है। फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था साथ ही मेकर्स को भी अच्छा खासा मुनाफा कमा कर दिया था।अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में अवेलेबल है।

मैडम कास्ट टीम:

कल्याण शंकर जैसे डायरेक्टर जिन्होंने इससे पहले नेनु मी कल्याण जैसी हाईएस्ट रेटिंग फ़िल्में भी बनाई है, उन्हीं कल्याण शंकर जैसे डायरेक्टर नें तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस कॉमेडी फिल्म को भी निर्देशित किया है।

बात करें अगर फिल्म के मुख्य कलाकारों कि तो इसमें एन्थोनी, रवि एन्थोनी,रघु बाबू, मुरलीधर गौड़,अनुदीप के. वी.,नारने निथिन,राम निथिन,विष्णु जैसे कलाकारों के साथ और भी कई कलाकार साइड करैक्टर की तरह देखने को मिलेंगे जैसे श्री गौरी प्रिया, श्रीकांत रेड्डी,अनंतहिका,संगीत शोभन, रघुराम श्रीपदा,गोपिका उदयन आदि जैसे कलाकारों के नाम शामिल है।

एक बार ज़रूर देखें मैड स्क्वायर से पहले मैड फिल्म हिंदी में और जैसे ही मैड स्क्वायर की हिंदी डब रिलीज़ की कन्फर्मेशन सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Ladies Companion:एडल्ट कंटेंट की है तलाश, तो ये शो आपके लिए

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts