अभी तक आपने बहुत सारी मर्डर मिस्ट्री से भरपूर थ्रिलिंग फिल्में देखी होगी लेकिन 27 जून 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमें आपको न सिर्फ दिल दहला देने वाले मर्डर देखने को मिलेंगे बल्कि जिस तरह से इस केस को इन्वेस्टिगेट किया जाता है वह सारी थ्योरी भी आपके दिल को दहला कर रख देगी।
“मार्गन” नाम की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए आपको विजय एंथोनी जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जो इस फिल्म में पुलिस का रोल निभा रहे हैं। वहीं अगर बात करें डायरेक्टर की तो इसमें आपको लियो जॉन पॉल और प्रभु कुप्पूस्वामी जैसे बेहतरीन डायरेक्टर का डायरेक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का कंटेंट इतना ज्यादा हाई क्वालिटी का है कि फिल्म को आईएमडीबी पर 9.7 स्टार की रेटिंग मिली है।

मार्गन मूवी कास्ट टीम:
विजय एंथोनी के साथ आपको अर्चना, दीपशिखा,अजय दिशान, कनिमोझी,पृथिका, ब्रीगिड़ा सागा आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।विजय एंथोनी फिल्म कॉरपोरेशन प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह मर्डर मिस्ट्री से भरपूर थ्रिलर फिल्म क्या आपका कीमती समय डिजर्व करती है आईए जानते हैं इस आर्टिकल में कैसी है इस साल की स्टोरी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
मार्गन मूवी स्टोरी:
2 घंटा 12 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक मर्डर के साथ होती है। यह मर्डर एक लड़की का होता है जिसे मारने के बाद एक कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। जिस सीरियल किलर ने इस मर्डर को किया है वह सभी मरने वालों पर एक ऐसे इंजेक्शन से अटैक करता है जिसके बाद मरने वाले की पूरी बॉडी काली पड़ जाती है। आगे के और बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए इस केस को इन्वेस्टिगेट करने के लिए पुलिस ऑफिसर ध्रुव सामने आता है।
लेकिन वह खुद शोक में डूबा हुआ एक पुलिस ऑफिसर है क्योंकि उसकी बेटी की हत्या भी इसी मर्डरर के द्वारा की गई है। क्या विजय एंथोनी इस मामले के तहत तक पहुंच पाएंगे और इस मर्डरर को पकड़ पाएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसमें आपको दिल दहलाने वाले एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे।
PHOTO CREDIT X Let’s X OTT GLOBAL
क्यों देखनी चाहिए आपको यह फिल्म?
अगर आपको खौफनाक रहस्य में उलझी हुई मिस्ट्री सुलझाने में इंटरेस्ट है तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है। फिल्म में हर एक मोड़ पर आपको एक नया रहस्य देखने को मिलेगा जिसके पीछे की मिस्ट्री डार्कनेस से भरी हुई है। कहानी बहुत ही ज्यादा इंगेजिंग है एक बार जब आप इसे देखना शुरू करेंगे तो लास्ट तक देखना चाहेंगे। कहानी को इतने अच्छे से लिखा गया है कि आगे क्या होने वाला है इसे बिल्कुल भी प्रिडिक्ट नहीं कर पाएंगे।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
इस फिल्म की शानदार कहानी और बेहतरीन प्रोडक्शन क्वालिटी आपके समय के लायक है। स्टोरीलाइन से लेकर अभिनेताओं की एक्टिंग तक सब कुछ कमाल का है। फिल्म के पहले 6 मिनट देखने के बाद ही आप इसके रोमांचक कंटेंट से पूरी तरह जुड़ जाएंगे।
निष्कर्ष:
अगर आप विजय एंथोनी के बड़े प्रशंसक हैं, तो आपको उनकी इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए, जिसमें उनका शानदार काम देखने को मिलता है और कहानी भी बहुत रोचक है। फैमिली फ्रेंडली शो है जिसमें कुछ भी अनअप्रुपरिएट देखने को नहीं मिलेगा लेकिन हां कुछ हिंसक सीन दिखाए गए हैं जो कुछ ऑडियंस को परेशान कर सकते हैं। यह फिल्म अभी सिर्फ तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में थिएटर्स में रिलीज की गई है। अगर आप इसे हिंदी में देखना चाहते हैं तो लम्बा इंतजार करना होगा जैसे ही कोई कंफर्मेशन सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
गुरप्रीत घुग्गी की धमाकेदार कॉमेडी परिवार के साथ देखने लायक है या नहीं?







