Maalik Movie 4K Leak: हिंदी OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक नई सनसनी फैल गई है क्योंकि हालही में एक काफी चर्चित बॉलवुड फिल्म “मालिक” की 4K क्वालिटी में लीक होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह फिल्म 1 जुलाई 2025 के दिन सिनेमाघरों में आधिकारिक रूप से रिलीज़ हुई थी और जल्द ही इसको ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना था लेकिन अब मालिक मूवी पाइरेसी के कारण पहले ही इंटरनेट पर उपलब्ध हो गई है।
लीक की डिटेल्स और बैकग्राउंड
“मालिक” एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, इसकी कहानी की बात करें तो इसमें एक साधारण किसान का बेटा है जो अपने पिता के साथ हुई एक घटना से टूट जाता है। गुस्से और बदले की आग में वो जर्म की दुनिया में कदम रखता है इसी प्लॉट पर मूवी आधारित हैं।
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' पाइरेसी का शिकार! 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह एक्शन-थ्रिलर तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम पर लीक। जल्द अमेजन प्राइम पर आने वाली थी। पाइरेसी से फिल्म को नुकसान, यह गैरकानूनी है। पाइरेसी रोकें, सिनेमा बचाएं! #maaliktrailer #maaliksuperhit #maalikreview…
— FilmyDrip (@filmydrip) August 4, 2025
सूत्रों के अनुसार यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली थी, मालिक फिल्म की लीक हुई कॉपी 4K रेजोल्यूशन में है, जो HD क्वालिटी से भी ऊपर वाली वीडियो प्रदान करती है। यह लीक टोरेंट साइट्स और अनऑफिशियल पाइरेटेड फिल्मे देने वाली वेबसाइट्स TamilRockers, Filmyzilla, MOVIERULZ और टेलीग्राम पर देखी गई है, जहां यूजर्स इसे “मालिक 4K न्यू हिंदी OTT रिलीज़” के नाम से सर्च कर रहे हैं।
इसके मुख्य किरदारों में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर जैसे दिग्गज चेहरे हैं, इस फिल्म लीक के पीछे साइबर पाइरेसी ग्रुप्स का हाथ माना जा रहा है जो पहले भी कई फिल्मों और OTT कंटेंट को प्रभावित कर चुके हैं।
RAJKUMMAR RAO TURNS RUTHLESS GANGSTER: 'MAALIK' TRAILER OUT NOW – 11 JULY 2025 RELEASE… A gritty tale of guns, power, and survival… #MaalikTrailer is now LIVE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2025
Starring #RajkummarRao in a never-before-seen avatar, #Maalik hits theatres on 11 July 2025.
🔗:… pic.twitter.com/MkNjeFqtTg
कानूनी कार्रवाई
इस लीक से OTT इंडस्ट्री को काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि पाइरेसी के कारण इसके रेवेन्यू में 20-30% की गिरावट आ सकती है। लीक को रोकने के लिए साइबर सेल के साथ मिलकर काम किया जा रहा हैं। डिटेक्टिव एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद है।
पिछले सालों में लगातार कई हिंदी मूवीज़ पाइरेसी का शिकार होती चली आ रही हैं फिर चाहे सिकंदर हो या फिर सिंघम ३ जिससे सबक लेते हुए प्लेटफॉर्म्स अब DRM (डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट) को मजबूत कर रहे हैं। दर्शकों से अपील है कि वे सिर्फ आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करें ताकि क्रिएटर्स को उनका हक मिले।

मालिक ओटीटी पर कब होगी रिलीज़
“मालिक” की आधिकारिक रिलीज़ अब भी अगस्त 2025 में निर्धारित है लेकिन लीक के बाद इसमें बदलाव भी हो सकता है। यदि आप डार्क थ्रिलर पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है।
READ MORE
क्या अनाथालय की नेत्रहीन लड़कियों को इंसाफ दिला पाता है गूंगा-बधिर सिक्योरिटी गार्ड
फर्स्ट कॉपी सीजन 2: रिलीज डेट, ट्रेलर, कास्ट और दर्शकों की उम्मीदें पूरी जानकारी”