Lusifer 2 L2E Teaser: लुसिफर 2 का टीज़र देख हो जाएंगे हैरान

Lusifer 2 L2E Teaser

मलयालम इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन लेकर आ रहे हैं अपनी नई फिल्म लुसिफर 2 जिसके मुख्य किरदार में मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे, जिन्हें आपने इनकी पिछली मलयालम फिल्म दृश्यम में भी देखा होगा। जिसे लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसका रीमेक बनाया गया था।

साल 2019 में लुसिफर फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को रिलीज किया गया था,जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। मात्र 30 करोड़ के बजट में बनी लुसिफर ने 175 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था। लुसिफर की कहानी को दर्शकों ने इतना ज्यादा सराहा था कि अब फाइनली इसका दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने की तैयारी में है। आईए जानते हैं क्या होगी लुसिफर २ की कहानी और कब देखने को मिलेगी यह फिल्म।

Untitled 2 1

टीज़र ब्रेकडाउन-

ट्रेलर की शुरुआती कड़ी में मोहनलाल अपनी रौबदार आवाज में डायलॉग बोलते हुए सुनाई देते हैं, जिसमें हमें बताते हैं कि यदि आप मुसीबत में है उस वक्त कोई आपके काम आए या ना आए एक आदमी जरूर आपकी सहायता कर सकता है जो की स्टीफन है।

स्टीफन यानी मोहनलाल जिन्होंने फिल्म में स्टीफन का किरदार निभाया है साथ ही ट्रेलर में हमें यह भी जानने को मिलता है की स्टीफेन की लड़ाई बुरे और अच्छे लोगों के बीच नहीं बल्कि सिर्फ दो बुरे लोगों के बीच की है। तभी इस ट्रेलर का अंत आ जाता है और मोहनलाल लुसिफर के बेहतरीन गेट अप में दिखाई देते हैं जो की साफ तौर पर किसी बड़े ग्रुप के मुखिया हैं।

ट्रेलर की आखिरी कड़ी में जूनियर एनटीआर की झलक भी दिखाई देती है, जिन्होंने शायद फिल्म में मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभाया है।

रिलीज़ डेट-

फिल्म लुसिफर 2 के टीज़र के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है जिसे 27 मार्च के दिन मलयालम भाषा के साथ-साथ तमिल तेलगु कन्नड़ और हिंदी में भी देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।

लुसिफर 1 रीकैप-

लुसिफर फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म को साल 2019 में रिलीज किया गया था जिसके मुख्य किरदार में मोहनलाल के साथ साथ विवेक ओबेरॉय भी नजर आए थे। इसकी कहानी केरल राज्य में चल रही पॉलिटिकल उथल-पुथल पर आधारित थी,जिसमें उस राज्य के पीएम जिनका नाम पीके.रामदास होता है

उनकी अचानक मृत्यु हो जाती है जिसके बाद जनता और उस पीएम की फैमिली के बीच यह बड़ा सवाल आकर खड़ा हो जाता है कि अगला सीएम कौन बनेगा। जिसके परिणाम अनुसार मुख्य रूप से पांच नाम निकलकर सामने आते हैं और यह सभी पीएम पद को पाना चाहते हैं, जिनमें से एक नाम स्टीफेन (मोहनलाल) का भी है।

अब किस तरह से केरल का अगला सीएम नियुक्त किया जाता है और इस बीच क्या-क्या विकट घटनाएं घटती हैं, इन्हीं चीजों पर लुसिफर की कहानी बुनी गई थी, और अब फाइनली 6 साल के लंबे अंतराल के बाद इसकी अगली कड़ी यानी लुसिफर 2 को जल्द ही सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा।

निष्कर्ष-

यदि आप मोहनलाल के सच्चे फैन हैं और बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ गजब की स्टोरी देखना पसंद करते हैं। तो लुसिफर 2 को बिल्कुल भी मिस ना करें और अगर आपने इसकी पहली कड़ी यानी फिल्म लुसिफर को अब तक नहीं देखा है। तो आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। जहां पर यह फिल्म अन्य सभी भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Medical Dreams WEB SERIES:मेडिकल स्टूडेंट्स इस वेब सीरीज को देखें प्रेरणा मिलेगी

OTT releases this week:28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच OTT रिलीज

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment