बनेगी दुलक़र सलमान की “लकी भास्कर 2”

Lucky Bhaskar Sequel Announcement Lucky Bhaskar 2

2024 में रिलीज़ हुई दुलक़र सलमान की फिल्म लकी भास्कर का सीक्वल बनाया जाएगा। इसके बारे में खुद फिल्म के निर्देशक वेंकी अटलुरी ने बताया कि भविष्य में हो सकता है हमें लकी भास्कर का सीक्वल देखने को मिले।

2024 में रिलीज़ हुई दुलक़र सलमान की फिल्म लकी भास्कर का निर्देशन वेंकी अटलुरी ने किया था और साथ ही इसे लिखा भी था। यहाँ मुख्य कलाकारों में दुलक़र सलमान और मीनाक्षी चौधरी थे। अभी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में उपलब्ध है। दुलक़र सलमान यहाँ एक बैंक कैशियर की भूमिका में हैं, वहीं मीनाक्षी चौधरी उनकी पत्नी बनी हैं।

Lucky Baskhar Ott Release Date

IMDb पर इसे 8/10 की रेटिंग मिली है। फिल्म रिलीज़ होने के बाद विभिन्न बड़े मीडिया संस्थानों ने लकी भास्कर को 3.5 की रेटिंग दी थी। दुलक़र सलमान की वैसे तो बहुत सारी फिल्में हैं पर इस फिल्म से इन्हें हिंदी दर्शकों में एक विशेष स्थान प्राप्त हुआ। यह फिल्म 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

क्या आने वाली है दुलक़र सलमान की लकी भास्कर 2

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में बिग टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में निर्देशक वेंकी अटलुरी ने कहा कि लकी भास्कर का सीक्वल भविष्य में आ सकता है, पर अभी इसके लिए कोई निर्धारित समय-सीमा नहीं है। इतना कहने के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी कि, भविष्य में लकी भास्कर का सीक्वल ज़रूर बनेगा।

क्या खास था लकी भास्कर में?

हिंदी पट्टी में लकी भास्कर को बहुत कम सिनेमाघर मिले थे, जिस कारण छोटे शहरों के दर्शक सिनेमाघरों में इसे नहीं देख सके। पर जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध कराई गई, तब इसने ताबड़तोड़ दर्शक-प्रशंसा बटोरी। यह फिल्म एक बैंक स्कैम पर आधारित है।

कहानी हर्षद मेहता के स्कैम से जुड़ी हुई दिखती है। यहाँ एक सामान्य बैंक कैशियर भास्कर की कहानी को दिखाया गया है जो एक ईमानदार इंसान है पर सैलरी कम होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है। ईमानदार होने के बावजूद उसे बैंक में प्रमोशन नहीं मिलता।

जब वह अपने परिवार को अच्छी ज़िंदगी नहीं दे पाता तब वह एक ऐसा रास्ता चुनता है जिससे उसकी ज़िंदगी रातोंरात बदल जाती है। फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना अच्छा था साथ ही जिस तरह से इसे पेश किया गया उससे दर्शक इस किरदार से पूरी तरह जुड़ जाते हैं। इन्हीं ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ यह कहानी आगे बढ़ती रहती है।

READ MORE

Wall to Wall Upcoming K-Movie New Poster Reveil: जानिए क्या होगी इस आने वाली फिल्म की कहानी और रिलीज़ डेट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts