वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के निर्देशन में बनी फिल्म लकी बास्कर को 31 अक्टूबर 2024 से सिनेमा घरों में रिलीज़ किया जा चुका है। दुलकर सलमान, मीनाक्षी चौधरी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लोगों के द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘लकी बास्कर’ फिल्म के ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स के द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है।
आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में स्ट्रीम कर सकेंगे। जिस तरह से क्रिटिक्स और दर्शकों का इस फिल्म को प्यार मिलता दिखाई दे रहा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ही ब्लॉकबस्टर का टैग लेते दिखेगी।
लकी बास्कर के बारे में
लकी बास्कर को अभी सिर्फ तेलुगु में ही रिलीज़ किया गया है। हिंदी वर्जन में इसका ट्रेलर हमें देखने को मिला था, पर फिल्म को अभी रिलीज़ नहीं किया गया है। अगर आपको मनोरंजन से भरा कंटेंट देखना पसंद है, तो इस फिल्म को एक मौका ज़रूर दिया जा सकता है। लकी बास्कर में फाइनेंशियल स्कैम का एक अच्छा बैकड्रॉप एंगेजिंग स्क्रीनप्ले के साथ आपको देखने को मिलेगा।
डायरेक्टर साहब ने कुछ इंट्रेस्टिंग और अलग तरह का कंटेंट, जिसमें दर्शकों को ज्यादा दिमाग भी न लगाना पड़े, दिखाने की कोशिश की है। फाइनेंशियल स्कैम, बैंकिंग, शेयर बाज़ार, ये ऐसी चीज़ें हैं जो हर किसी को समझ नहीं आती हैं। फिल्म की राइटिंग पर ऐसे वर्क किया गया है कि डिटेलिंग पर ज्यादा ध्यान न देकर आसान भाषा में दर्शकों को समझाया गया है।
कई जगह पर फिल्म प्रेडिक्टेबल फील होती है। इसके बाद भी पूरी फिल्म आपको इंगेज करके रखती है।
बजट
लकी बास्कर का बजट 45 करोड़ का है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सैकनिल्क के अनुसार लकी बास्कर ने रिलीज़ के पहले दिन पर 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन पर 6.25 करोड़ का।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Amaran Ott Release Date: जानिए कब आ रही है आपकी पसंदीदा फिल्म इस ओटीटी पर