Pyaar Testing zee5 web series review in hindi:क्या हो अगर आपकी दादी 80 साल की उम्र में किसी को डेट करने लगें,और शादी से पहले ही आपको अपनी होने वाली बीवी के साथ 3 महीने लिविंग में रहने का मौका मिल जाए। ठीक इसी तरह का कॉन्सेप्ट Zee5 की नई वेब सीरीज “प्यार टेस्टिंग” जिसे आज 14 फरवरी रात 12 बजे रिलीज़ कर दिया गया है।
सिरीज़ में हमे फिलहाल सिर्फ 6 पार्ट देखने को मिलते हैं,जिनकी लेंथ 30-35 मिनट के भीतर है। इसके निर्देशन की बात करें तो यह ‘शिवा वर्मा’ ने किया है,जिन्होंने इससे पहले कई टीवी शोज़ का निर्माण किया है। सीरीज के मुख्य किरदारों में सत्यजीत डूबे,प्लाबिता बोरठाकुर,नीलू डोगरा,गौरव सीकरी नज़र आते हैं।
प्यार टेस्टिंग स्टोरी-
कहानी की रूपरेखा शुरू होती है भारत में स्थित राजस्थान राज्य से, जहां पर दिन पर दिन पानी की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। जिसे देखते हुए यहां के जमीदार का बेटा (ध्रुव) जॉब लगने के बाद, बजाए किसी अन्य बड़े शहर में जाने के,अपने ही इलाके में रह कर पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए, अपना प्रोजेक्ट लॉन्च करना चाहता है। तभी ध्रुव के घर वालों द्वारा उसे शादी के लिए फोर्स किया जाने लगता है।
इसी बीच कहानी में प्लबीता बोर ठाकुर (अमृता) की एंट्री होती है। जो पेशे से एक शेफ है और खुद का विगन रेस्टोरेंट चलाती है। क्योंकि वह खुद भी विगन चीजों का इस्तेमाल करती है,जिसका अर्थ होता है वह लोग जो पशुओं के साथ साथ उनकी बनी हुई चीजों से भी परहेज करते हैं।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अमृता एक ऐसी शर्त रखती है,जिससे सभी घर वाले चौक जाते हैं उसका कहना होता है कि उसे ध्रुव के साथ शादी से पहले लीव इन में रहना है वह भी पूरे 3 महीने शुरुआत में परिवारों द्वारा आनाकानी होती है,लेकिन बाद में दोनों परिवार राजी हो जाते हैं।
अब कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब वह दोनों एक साथ रहेंगे और एक अलग ही तरीके से एक दूसरे को जानेंगे जिनके बीच बहुत सारे नए ट्विस्ट और टर्न आएंगे। अगर आप भी उनकी लिव इन रिलेशनशिप देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज का हिस्सा बने और देखे प्यार टेस्टिंग।
सीरीज की नेगेटिव चीजें-
जिस तरह से इसकी कहानी में दोनों ही परिवारों के बीच मॉडर्न थिंकिंग को दिखाया गया है वह देखने में काफी अजीब दिखाई देता है। क्योंकि अगर आप हिंदी भाषा दर्शकों के लिए कोई कंटेंट बना रहे हैं तो आपकी जिम्मेदारी बनती है अधिकतर रियल चीजों को दिखाने की कोशिश की जाए।
कहानी में अमृता की बहन नीलू डोगरा (अवंतिका) ने भी मुख्य रोल निभाया है। पर जिस तरह से प्यार टेस्टिंग के पहले भाग में ध्रुव और अमृता एक साथ सभी घर वालों के साथ उनकी मंजूरी से 3 माह के लिए लिविंग रिलेशनशिप में रहते हैं,डायरेक्टर शिव वर्मा को इतने से भी चैन ना पड़ा,
और उन्होंने कहानी में 80 साल की दादी मां की लव स्टोरी को भी दिखाना शुरू कर दिया,जो पूरी तरह से अटपटा और अजीब है। क्योंकि सवाल यह नहीं कि प्यार उम्र नहीं देखता ,बल्कि सवाल यह कि ये कहानी असल जिंदगी से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती।
पॉजिटिव चीजें-
स्टोरी में जिस तरह से इसके मुख्य किरदार सत्यजीत को प्रेजेंट किया गया है वह देखने में काफी नेचुरल और क्यूट नज़र आते हैं। तो वहीं दूसरी ओर प्लाबिता है। जिन्होंने सीरीज में तेज तर्रार लड़की का रोल निभाया है।
निष्कर्ष-
प्यार टेस्टिंग को आप सिर्फ एक शर्त पर ही देखें,यदि आप खुले विचारों के इंसान हैं और अमेरिका की मॉडर्न सभ्यता पसंद करते हैं। तो इसकी कहानी से रिलेट कर पाएंगे। अन्यथा यह वेब सीरीज आपके लिए पूरी तरह से वेस्ट ऑफ टाइम ही साबित होगी।
फिल्मीड्रीप रेटिंग: 5/2 ⭐ ⭐
प्यार टेस्टिंग वेब सीरीज कास्ट?
सत्यजीत डूबे,प्लाबिता बोरठाकुर,नीलू डोगरा,गौरव सीकरी नज़र आते हैं।
प्यार टेस्टिंग Zee5 वेब सीरीज रिलीज़ डेट?
14 फरवरी रात 12 बजे।