Love Sitara Review: लव सितारा फिल्म का दूसरा हाफ क्यों है इतना खास

Love Sitara movie review hindi

Love Sitara Review hindi: ज़ी 5 के OTT प्लेटफार्म पर एक फिल्म रिलीज़ की गयी जिसका नाम है लव सितारा वंदना कटारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हमें सोभिता धूलिपाला,राजीव सिद्धार्थ,सोनाली कुलकर्णी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। एक घंटे पैतालीस मिनट का ये एक फैमिली ड्रामा है।


फिल्म की मेन लीड “सोभिता धूलिपाला” का नाम तारा होता है यही वजह है के फिल्म का नाम भी लव सितारा रख दिया गया।

फिल्म में तीन जनरेशन के लव को दिखाया गया है तीन जनरेशन के लव में हिडन सीक्रेट हिडन त्रुथ वो सब हमें यहाँ पर रिवील होते हुए दिखता है। सोभिता धूलिपाला जो फिल्म में सितारा का रोल प्ले कर रही है ये एक इंटीरियर डिजाइन के साथ एक इंडिपेंडेंट वोमेन है। सितारा शादी जैसी चीज़ो पर भरोसा नहीं करती है।

कहानी
फिल्म की स्टोरी शुरू होती है एक केरल की लड़की और पंजाब के लड़के से।लड़की इंटीरियर डिजाइन और लड़का शेफ होता है। इन दोनो में प्यार होता है और ये दोनों शादी करना चाहते है पर दोनों के परिवार अलग-अलग समुदाय और कल्चर के होने के कारण इस शादी के लिये राजी नहीं होते।

दोनों की शादी की तैयारी चल ही रही होती है के अचानक से कुछ रहस्य बाहर निकल कर आते है। शोभिता के द्वारा कुछ ऐसा काम हो जाता है जिससे ये फिल्म एक नया ट्विस्ट और टर्न ले लेती है। आगे क्या होता है फिल्म में ये सब आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा।

क्या अच्छा है फिल्म में
लव सितारा फिल्म एक फैमिली फ्रेंडली कहानी है। फिल्म में हमें रोमांटिक ड्रामा के साथ परिवार के बीच के छोटे-छोटे लड़ाई झगड़े देखने को मिलते है। सभी कलाकारों ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है फिल्म में तीन जनरेशन के प्यार को दिखाया गया है शोभिता उसकी माँ और उसकी दादी का । सोनाली कुलकर्णी का भी फिल्म में अच्छा रोल है।

फिल्म के निगेटिव पॉइंट
कही-कही पर ये फिल्म ऐसी लगने लगती है के इसे टीवी सीरियल के जैसा बनाया गया है। फिल्म बहुत स्लो हो जाती है जिससे बोरियत महसूस होने लगती है। प्रोडक्शन वैलु फिल्म की कम है जो देख कर ही लगता है।

फ़ाइनल वर्डिक्ट
अगर आप इस तरह की फिल्मो को देखने का शौक रखते है तो अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर आप इस फिल्म को देख सकते है फिल्म में किसी भी तरह के एडल्ट सीन नहीं दिखायी देते है।एक लाइन में अगर इस फिल्म का रिव्यु दिया जाए तो बस ये फिल्म OK-OK ही है

READ MORE

Smurfs 2025 Hindi Review: नॉस्टेल्जिया से भरी एक साधारण एडवेंचर फिल्म का रिव्यू

Immaculate:नन की मिस्टेरियस ,थ्रीलिंग कहानी, ब्रुटल और ब्लडी सीन्स उड़ा देंगे नींद

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now