Jail Break Love On The Run Hindi Review :आपने कई तरह की लव स्टोरीज अब तक देखी होंगी लेकिन आज हम जिस फिल्म की चर्चा करने जा रहे है उस लव स्टोरी के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता है लेकिन आश्चर्यचकित करने वाली बात तो ये है कि इस फिल्म की स्टोरी रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है, मतलब हम जो सोच भी नहीं सकते है वो असलियत में हो चुका है।
नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म 25 सितम्बर 2024 को रिलीज हुई है जिसका नाम है “जेल ब्रेक : लव ऑन द रन”। ये एक थ्रीलर सस्पेंस और मिस्टेरियस फिल्म है जिसमें आपको एक कैदी और जेल की एक सुधार अधिकारी के बीच प्यार का रिश्ता देखने को मिलेगा। प्यार इतना ज्यादा शिद्द्त वाला होता है की खुद जेल अधिकारी उस प्रेमी कैदी की जेल से भागने में मदद करती है।
आइये जानते है कैसी है ये फिल्म आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं।
pic credit imdb
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी की मेन करैक्टर है अलबामा जेल की प्रबंधक जो जेल की पूरी देख भाल करती है और सभी कैदीयों की भी ज़िम्मेदरी इन्ही पर होती है लेकिन एक दिन जेल में एक हत्यारा आता है जिसको हत्या के आरोप में जेल काटने की सजा दी जाती है।
कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब इस जेल अधिकारी को जेल के ही एक कैदी से प्यार हो जाता है। उससे भी ज्यादा हैरत की बात ये होती है कि दोनों की ऐज में लगभग 10 साल का गैप है, पर आपको दोनों की लवस्टोरी 16 साल वाले पहले प्यार के मज़े देगी।
पूरे दो साल तक जेल में रहकर ही दोनों एक दूसरे से बात करते है फोन कॉल और मिलना जुलना होता है उसके बाद दोनों का प्यार इतना गहरा हो जाता है कि उस कैदी के साथ खुद अधिकारी भी जेल से भाग जाती है।
अब कहानी और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाती है जब इस प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू की जाती है आपको एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न्स कहानी में नजर आएंगे। इस फरार प्रेमी जोड़े को पकड़ पायेगी पुलिस या फिर नहीं??? ये जानने के लिए आपको इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखना होगा जो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
फिल्म के प्लस पॉइंट –
ये फिल्म एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म साबित हुई है क्यूंकि फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है आपको खूब सारा इंगेजिंग पावर इस फिल्म से मिलेगा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म होने के बाद भी ये बहुत ही बेहतरीन फिल्म है।
जिस तरह इसकी लव स्टोरी शुरू होती है जेल में के दूसरे का छुप छुप कर मिलना उसके लिए कुछ कैमरा फूटेज को भी दिखाना पूरी फिल्म को बहुत ज्यादा इंगेजिंग बनाता है। एक्टर्स की एक्टिंग लाजवाब है।
निष्कर्ष : अगर आप एक इन्वेस्टीगेशन वाली फिल्म देखना चाहते है जो लव स्टोरी में कन्वर्ट होकर एक बार फिरसे क्राइम में बदल जाये तो ये फिल्म आपके लिए ही है। एक कैदी से शुरू होकर खूबसूरत लवस्टोरी में बदलती है कहानी और इस प्रेमकहानी में एक बार फिरसे जेल से भागने का क्राइम कर बैठते है मेन करैक्टर।