इस हफ्ते का बेस्ट कोरियन ड्रामा जिसने अपने लास्ट एपिसोड में एक नया रिकॉर्ड बनाया है, इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो जिसने कई बड़े-बड़े शो को पीछे छोड़ दिया है।
लव स्काउट जो एक रोमांटिक लव ड्रामा है बहुत ही इंगेजिंग और इंट्रस्टिंग कहानी है जिसकी शुरुआत आपसी मतभेद और प्रतिद्वंद्विता के साथ होती है लेकिन किस तरह धीरे-धीरे प्यार में बदल जाता है ये देखना बहुत ही दिलचस्प है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर पूरी तरह से आकर्षित किया है।
शो का प्रीमियर 3 जनवरी 2025 को किया गया था जिसके हर दो एपिसोड शुक्रवार और शनिवार को रिलीज किए गए थे। लव स्काउट नाम की इस सीरीज के टोटल 12 एपिसोड है और लास्ट बारवें एपिसोड को भी 8 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है।
लव स्काउट एंडिंग एक्सलेन-
लव स्काउट नाम की सीरीज की कहानी की शुरुआत ‘यू एयून हू’ से होती है जो एक बेरोजगार बंदा होता है क्योंकि उसे उसकी जॉब से निकाल दिया गया है। एक इंटेलिजेंट और स्मार्ट एम्पलाई होने के बाद भी कुछ पर्सनल इश्यूज की वजह से उसे अपनी जॉब छोड़नी पड़ती है।
कुछ समय बाद उसे एक नई जॉब मिल जाती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब इस नई जॉब में यू एउन का सामना सालों बाद एक ऐसी लड़की से होता है जो उसकी क्लासमेट थी लेकिन सबसे बड़ी दुश्मन।

अब इस नई जॉब में यू एउन को अपनी इस प्रतिद्वंदी के नीचे काम करना होगा।दोनों के बीच आपको खूब सारी तकरार देखने को मिलेगी जिसमें कहीं भी एक दूसरे के लिए प्यार यां इमोशंस का नामो निशान नहीं है।
लेकिन जिस तरह से इसके बारे में एपिसोड में कहानी को एकदम से बदलते हुए दिखाया है आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे।
दो बिल्कुल ही विपरीत सोच वाले लोग, जो एक दूसरे को 1 मिनट भी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं किस तरह से ये दोनों एक दूसरे प्यार करने लगते हैं ये जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी-
इस शो को बनाने में मेकर्स ने मुझे तो मेहनत की है जिसका फल भी आपको देखने को मिलेगा। कहानी का रिप्रेजेन्टेशन और सभी एक्टर्स की एक्टिंग लाजवाब है।
अगर आपको कोरियन लैंग्वेज में बने बेस्ट शो की तलाश है तो यह शो आपके लिए ही है जिसे आईएमडीबी पर 8.4 स्टार की रेटिंग मिली है और फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE