Love Forever Movie Review: क्या आपने देखी ऐसी शादी जिसमें शुभकामना नहीं बल्कि दी जाती है एडवाइस,शादी न करने की…

Love Forever Review

कॉमेडी और रोमांस से भरपूर स्पेनिश फिल्म जिसे 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है, स्पेनिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में देखने को मिल जाएगी। बात करें अगर फिल्म के रनिंग टाइम की तो इसके लिए आपको 1 घंटा 36 मिनट का टाइम निकालना होगा।

फिल्म के डायरेक्टर है स्टाफन लिंडबर्ग और इन्हीं के द्वारा कहानी भी लिखी गई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको माटिल्डा कालस्ट्रॉम, चार्ली गुस्ताफसन,केजेल, बर्गकविस्ट आदि जैसे हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है इस फिल्म की कहानी, क्या आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

लव फॉरएवर स्टोरी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत हैना (मटिल्डा कॉलस्ट्रोम) से होती है जो अपनी शादी कि तैयारियों में लगी है और अपनी बैचलर लाइफ के लास्ट डे को पूरी तरह से अपने फ्रेंड्स के साथ इंजॉय कर रही होती है।

लेकिन उससे पहले भी,फिल्म की शुरुआत में आपको एक सीन देखने को मिलेगा जिसमें एक थोड़ी सी ज़्यादा एज वाली एक एक्सपीरियंस होल्डर काउंसलर हैना को शादी से पहले एक एडवाइज देती हैं जिसके लिए वह अपना खुद का एग्जांपल देते हुए हैना को किसी भी हालत में लाइफ में एक गलती न करने की एडवाइज देती है। तभी हैना का पूरा फ्रेंड ग्रुप वहां आजाता है और सब मिलकर मस्ती करने निकल जाते है।

आगे आपको मार्टिन (केजेल बर्गक्विस्ट) और हेलेन (अंजा लुंडक्वीस्ट) से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा जो हैना के पेरेंट्स है और उसकी शादी को अटेंड करने की विजिटिंग प्लानिंग में लगे हुए हैं। तभी दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो जाती है और हैना के पिता कहते है

कि आखिर हैना शादी क्यों कर रही है तभी हैना कि मदर इस राज़ को खोलती है कि हैना,शमुयेल (चार्ली गुस्ताफसन) एक दूसरे को बहुत प्यार करते है और एक दूसरे को अच्छे से समझते भी है क्यूंकि दोनों एक साल से एक साथ है और काफी समय एक दूसरे को समझने में बिताया है।

कुल मिलाकर कहानी का मेन पॉइंट ये है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते है और बहुत ही सिम्पल तरीके से कोर्ट मैरिज करके शादी करना चाहते है लेकिन दोनों के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं होते क्योंकि सबको शादी की पार्टी चाहिए है। लेकिन इस पार्टी को इंजॉय करते-करते आपको कहानी से जुड़े कौन-कौन से नए एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के माइंस और प्लस पॉइंट –

फिल्म की कहानी बहुत ही सिंपल है जो आपको पूरी तरह से रिलेटेबल फील होगी अगर आप भी अपनी शादी कि तैयारी में लगे है।फिल्म की स्टोरी राइटिंग और उसकी रिप्रेजेंटेशन दोनों ही बेस्ट है।

स्टोरी में आपके बीच-बीच में फैमिली का इंटरफेयर थोड़ा बेतुका सा फील होगा क्यूंकि दो लोग जो अपनी शादी को अपनी तरह से करना चाहते है उनके बीच में फैमिली किस तरह बीच में अपनी एडवाइज देते है ये देख कर आपको गुस्सा भी आने वाला है।कॉमेडी जोनर में बनी यह एक अच्छी फिल्म है जिसमें एक्टर्स की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी म्यूजिक सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले सब कुछ बेहतरीन देखने को मिलेगा।

बात करें अगर माइनस पॉइंट की तो कहानी को बीच बीच में कॉन्सेप्ट से भटकता हुआ पाएंगे। अगर मेकर्स चाहते तो इस फिल्म को और भी अच्छे से रिप्रेजेंट किया जा सकता था और स्टोरी राइटिंग को और भी ज्यादा बेहतर किया जा सकता था।

मैसेज ऑफ स्टोरी –

फिल्म की कहानी हमें एक एडवाइजरी मैसेज देती है कि अगर किसी काम को हम सही वक्त पर और सही तरीके से नहीं करेंगे तो लोग हमें अपनी एडवाइस दे दे कर उसी आसान से काम को कितना जटिल बना देते है।

निष्कर्ष: कुल मिलाकर एक अच्छी फिल्म है जिसमें आपको शादी जैसा इवेंट जिसे हम बहुत ही सादगी और लो बजट में कर सकते हैं, दिखाया गया है की फैमिली और फ्रेंड्स के बीच फंसकर हम उसी आसान काम को कितना ज्यादा कॉम्प्लेक्स से भर देते है।

क्या हैना और सैमुअल जिनकी शादी की पूरी तैयारी है लोगों के इंटरफेयर के बाद भी यह दोनों एक हो पाएंगे या फिर शादी में कोई बड़ी मुसीबत खड़ी होगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

आईएमडीबी पर इस फिल्म को 5.3 स्टार की रेटिंग मिली है और फिल्मीड्रिप की तरफ से इस रोम कॉम फिल्म को कहानी की कनेक्टिविटी की वजह से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Harshvardhan Rane Upcoming Movie: 2014 में चार तेलुगु फिल्में करने वाले हर्षवर्धन की,जानिए आने वाली फिल्म के बारे में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment