इनोक्सि फिल्म्स और वर्सस प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाया गया एक्शन थ्रिलर क्राईम ड्रामा फिल्म जिसके पिछले दो पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं अब इसका पार्ट 3 बहुत जल्द मई के महीने में देखने को मिल जाएगा।इस फिल्म को गिलोम पियरेट के निर्देशन में बनाया गया है जिन्होंने इससे पहले और भी कई बेहतरीन फ़िल्में और शोज़ बनाये है जिनमें “ले गोल्डन शो” और “गोल्डन मौस्टेक” जैसे हाईएस्ट रेटिंग शोज भी बनाये है।
लॉस्ट बुलेट पार्ट 1 एंड 2 रिलीज़ इनफार्मेशन:
लॉस्ट बुलेट के पिछले दो पार्ट पहले ही रिलीज़ हो चुके है जिसमें से पहला पार्ट जिसका रनिंग टाइम 1घंटा 32 मिनट का है 19 जून 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था।उसके साथ ही अगर बात करें पार्ट 2 की तो पूरे दो साल 5 महीने के बाद 10 नवंबर 2022 को इसका दूसरा पार्ट भी नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया था जिसका रनिंग टाइम भी 1 घंटा 38 मिनट का है।इस पार्ट को बैक फॉर मोर के नाम से भी जाना जाता है।
लॉस्ट बुलेट पार्ट 3 रिलीज़ इनफार्मेशन:
अपने पिछले रिकॉर्ड को बनाये रखते हुए इस फ्रेंचाइज़ी के पार्ट 3 को भी दूसरे पार्ट के बाद पूरे दो साल की गैपिंग के साथ रिलीज़ किया जा रहा है जिसकी रिलीज़ डेट की कन्फर्मेशन खुद नेटफ्लिक्स की तरफ से की गयी है। ये फिल्म आपको 7 मई 2025 को नेटफ्लिके ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।एक्शन क्राइम और थ्रीलर पसंद करने वालों के लिए ये एक बेहतर ऑप्शन है अपने कीमती समय को एंटरटेनमेंट की अच्छी यादों से भरने के लिए।
लॉस्ट बुलेट 1 स्टोरी:
फिल्म के पहले पार्ट की स्टोरी लिनो (अल्बन लेनोयर) के साथ आगे बढ़ती है जो एक ड्राइवर होता है। लेकिन किसी वजह से वो जेल चला जाता है लेकिन जेल में उसे एक अच्छा ऑफर दिया जाता है जिसमें पुलिस की कारों की मरम्मत करके उनकी स्पीड को तेज़ करना होता है ताकि ड्रग्स माफियाओं को पकड़ा जा सके और अगर लिनो ऐसा करता है तो उसे सज़ा पूरी होने से पहले जेल से निकाल दिया जायेगा।लेकिन लिनो उल्टा फंस जाता है जब ड्रग्स डीलर के द्वारा उसके पुलिस साथियों को मारा जाता है तो उसका इलज़ाम लिनो के ऊपर आता है। अब इस सबसे लिनो खुद को कैसे बचाएगा यही सब आपको पार्ट एक में देखने को मिलेगा।
लॉस्ट बुलेट 2 स्टोरी:
पार्ट 2 की कहानी की शुरुआत वहीं से होती है जहाँ पर पार्ट एक को ख़त्म किया गया था।अब लिनो पुलिस की मदद से ड्रग डीलर्स को पकड़ने की कोशिश करता है जिन्हें पकड़ते हुए उसके पुलिस वाले दोस्त मारे गए थे।फिल्म में बहुत ज़्यादा एक्शन को डाला गया है जो एक्शन लवर्स को बहुत पसंद आने वाला है।
क्या हो सकती है लॉस्ट बुलेट पार्ट 3 स्टोरी?
जैसा कि इसके दूसरे पार्ट में दिखाया गया है कि लिनो उसके पुलिस साथियों के हत्यारों को नहीं अभी पकड़ नहीं पाया है तो पार्ट 3 कि कहानी भी इसी इन्वेस्टीगेशन को आगे बढ़ाती हुई देखने को मिलेगी। पूरी इम्मीद है कि इस बार कहानी को अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा और लिनो की बदले की आग ठंडी हो सकेगी।
क्या पार्ट 3 से पहले पार्ट 1 और 2 देखना है ज़रूरी?
अगर आप भी एक्शन और थ्रीलर फिल्मों के फैन है तो 7 मई तक इंतजार करें और अगर अभी तक आपने इसके पहले दो पार्ट नहीं देखे है तो थर्ड पार्ट रिलीज़ से पहले दोनों शुरुआती पार्ट्स को ज़रूर देख लें। ताकि कहानी के साथ साथ करैक्टर्स को समझने में आसानी हो सके। तीनो पार्ट्स की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है।
READ MORE