आज 20 मार्च 2025 को जहां एक ओर नेटफ्लिक्स ने “खाकी:द बंगाल चैप्टर” सहित कई वेब सीरीज रिलीज की हैं,वहीं दूसरी ओर अमेजन प्राइम वीडियो भी पीछे नहीं है,इसने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “लूट कांड” नाम की एक वेब सीरीज लॉन्च की है।
जिसे आप अमेजन के साथ-साथ एमएक्स प्लेयर पर भी मुफ्त में देख सकते हैं। इस सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं, और इसकी कहानी मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जैसे शांत शहर पर आधारित है। इसमें दो भाई बहन,लतिका (तनया मानिकतला) और पलाश (साहिल मेहता) शामिल हैं।
ये दोनों दुनिया के हर मिडिल क्लास इंसान की तरह पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं। इसे दूर करने के लिए वे खतरनाक रास्ते पर चल पड़ते हैं। जहां उनकी राह में कई मुसीबतें इंतजार कर रही हैं। आइए इस सीरीज की विस्तृत कहानी और इसका डिटेल रिव्यू जानते हैं।
कहानी:
सीरीज की कहानी मुख्य रूप से एक ही परिवार के भाई बहन लतिका और पलाश पर केंद्रित है,जो पुरुलिया शहर में रहते हैं। यह शहर पश्चिम बंगाल में स्थित है। दोनों आर्थिक तंगी से परेशान हैं इसे दूर करने के लिए लतिका फुटबॉल कोच की नौकरी करती है
और अपने परिवार की पुरानी हवेली को बचाने की कोशिश में लगी है। वह घर में सबसे बड़ी, हिम्मतवर और जिम्मेदार है। इसके उलट,उसका भाई पलाश आलसी और नकारा है। उसे हमेशा शॉर्टकट से पैसा कमाने की चाह रहती है,जिसके चलते वह कई बार मुश्किलों में फंस जाता है।
किसी तरह पलाश को नौकरी मिलती है,लेकिन वह इसे संभाल नहीं पाता और पैसों के लालच में छोटी मोटी चोरी कर लेता है, जिसके कारण उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ता है।
दूसरी ओर, लतिका भी रोज की परेशानियों से तंग आ चुकी है। उसे धीरे धीरे समझ आता है कि फुटबॉल कोच की नौकरी से वह अपनी पुश्तैनी हवेली को कभी नहीं बचा पाएगी। क्योंकि इसके लिए बहुत सारा पैसा चाहिए जो इनके पास नहीं है।

इसी वजह से दोनों भाई बहन एक खतरनाक कदम उठाते हैं बैंक डकैती। लतिका समझदार है और पहले ही तय कर लेती है कि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं,बस थोड़ा पैसा चाहिए। इसके लिए वे बैंक से एक छोटा सा बॉक्स चुराने की योजना बनाते हैं,ताकि कर्ज चुका सकें और डकैती का जोखिम भी कम रहे।
लेकिन उनकी योजना उलटी पड़ जाती है। डकैती के दौरान वे पुरुलिया के एक पुराने रहस्य से टकराते हैं, जो 1995 के हथियार ड्रॉप कांड से जुड़ा है। इस कांड में हवाई जहाज से जंगल में हथियार गिराए गए थे। यह रहस्य उनकी जिंदगी को और मुश्किल बना देता है।
आगे चलकर उनकी मुलाकात गैंगस्टर बर्मन (बृजभूषण शुक्ला) और उसकी पत्नी प्रोफेसर रंजनी चक्रवर्ती (रंजनी चक्रवर्ती) से होती है,जो उस हथियार कांड में शामिल थे और अब भी अपने उन हथियारों को हासिल करने की कोशिश में हैं। कहानी में एक और किरदार है स्कूल टीचर पिनाकी (ज्ञानेंद्र त्रिपाठी), जो अहम भूमिका निभाता है। मजेदार बात यह है कि इस गुत्थी को सुलझाने की चाबी उसी के पास है।
नेगेटिव पहलू:
सिरीज़ के कई दृश्य में कहानी डगमगाती हुई सी नजर आती है।
कहानी में कुछ सीन ऐसे हैं जो काफी स्लो है और कुछ हद तक यह आपको बोर भी करते हैं।
सभी किरदारों को कहानी में डेवलप करने की कोशिश नहीं की गई है,इसमें कई ऐसे कलाकार है जिन्हें और भी ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था, जोकि हुआ नहीं।
पॉजिटिव प्वाइंट:
कहानी काफी फ्रेश है जो की पुरुलिया हथियार कांड पर बनी हुई है।
सीरीज के मुख्य किरदार लतिका और पलाश असली हैं जोकी कहानी से एकदम मेल खाते हैं।
इसकी सबसे बड़ी अच्छाई है कि लूट कांड को देखने के लिए किसी भी सब्सक्रिप्शन को खरीदने की जरूरत नहीं,क्योंकि यह एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।
निष्कर्ष:
लूट कांड एक नई कहानी और दिलचस्प मोड़ के साथ शुरू होती है और यह आपको स्क्रीन पर अंत तक बांध के रखती है। भले ही इसकी स्टोरी थोड़ी स्लो और इसमें कैरेक्टर डेवलपमेंट की कमी जैसी चीजें इसमें शामिल है,पर फिर भी यह रहस्य का एक हैवी डोज देकर जाती है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
छोटे कद और आवाज को लेकर बनाया गया मजाक फिर रानी मुखर्जी ने की सबकी बोलती बंद


