Lockerbie Hindi Review: एक सच्ची घटना पर आधारित दिल दहला देने वाली सीरीज हिंदी में जियो सिनेमा पर

Lockerbie review hindi

लॉकरबी डेविड हैरोवर द्वारा बनाई गई एक अटलांटिक ड्रामा सीरीज है, जिसे 2025 जनवरी के महीने में रिलीज किया गया था। यह जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में पांच एपिसोड के साथ उपलब्ध कराया गया है।

यह सीजन यहीं पर कंप्लीट कर दिया गया है, इसकी और सीजन आगे नजर नहीं आने वाली। सीरीज की कहानी असल जिंदगी पर आधारित है, जिसको एक किताब का रूप दिया गया है और इसका नाम है “The Lockerbie Bombing: A Father’s Search for Justice by Jim Swire”। आइए जानते हैं कैसा है यह शो, क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए।

कहानी

ब्रिटिश इतिहास का सबसे भयानक दिन था जब 1988, 21 दिसंबर को एक जहाज ‘हीथ्रो’ एयरपोर्ट से उड़ान भरता है। बस थोड़े समय के बाद ही यह प्लेन लॉकरबी, जो कि स्कॉटलैंड का एक छोटा सा शहर है, उसके ऊपर जाकर क्रैश हो जाता है।

प्लेन में सवार पैसेंजर से लेकर क्रू मेंबर, जमीन पर 11 लोगों सहित कुल 270 देशी-विदेशी और जवानों और बच्चों की मौत हो जाती है। इस हादसे ने ब्रिटेन के साथ दुनिया के सभी देशों को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था।

आगे कहानी की रूपरेखा एक डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी बेटी भी इस प्लेन हादसे में मारी जाती है। अब यह डॉक्टर अपनी बेटी की मौत के इंसाफ के लिए लड़ता है। सीरीज के पहले आठ मिनट में दिखाई जाने वाली सभी चीजें दिल दहला कर रख देती हैं।

शो में जिस तरह से लॉकरबी शहर पर क्रैश जहाज का मलबा गिरता है, लोगों को पता नहीं है कि ये सब क्या हो रहा है, लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। एक छोटे बच्चे के घर पर भी प्लेन का मलबा गिरता है और इसके मां-बाप भी इस मलबे में दब कर अपनी जान दे देते हैं। अगर दिल कमजोर है, तो इस सीन को झेलना आसान नहीं है। पहले एपिसोड की तुलना में दूसरा और तीसरा एपिसोड थोड़ा एक्साइटिंग नहीं लगता। पर दूसरे और तीसरे एपिसोड के बाद चौथा और पांचवां एपिसोड फिर से इंगेज करके रखता है।

शो को जिस तरह से प्रेजेंट किया गया है, कोई कितना भी सख्त दिल इंसान क्यों न हो, फिर भी यह भावुक कर सकता है। ऐसा लगता है कि अगर हमारा कोई अपना इस तरह की दुर्घटना में मर जाता, तब जो हमें फील होता है, वही इस शो को देखकर फील होता है।

इस प्लेन हादसे में हमें लीबिया के कुछ मसलों के साथ भारतीय तीन लोग भी सवार होते हैं, जिनकी भी इसी हादसे में मौत हो जाती है।

प्रदर्शन

शो में हमें वैसे तो सभी का प्रदर्शन शानदार दिखता है, पर सबसे अच्छा काम जिम स्वायर के रूप में कॉलिन फर्थ, कैथरीन मैककॉर्मैक – जेन स्वायर, सैम ट्रॉटन – मरे गुथरी के रूप में देखने को मिलता है। सभी एक्टर अपनी एक्टिंग से सीरीज को असल जिंदगी की घटना दिखाने में पूरी मदद करते हैं।

निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी

सीरीज का निर्देशन किया है डेविड हैरोवर ने, जिन्होंने इससे पहले भी बहुत सी बायोग्राफिकल सीरीज पर काम किया है। लॉकरबी में इनके द्वारा किया गया निर्देशन यह प्रूफ करता है कि डेविड हैरोवर अपने काम में किसी प्रोफेसर से कम नहीं हैं। इन्होंने अपने टैलेंट से कहानी को इस तरह से दिखाया, जो कि हमें 1988 में लेजाकर खड़ा कर देता है।

तकनीकी पहलू

सीरीज की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है, इसके साथ ही हर सीन को और भी प्रभावी बनाने में जिस तरह से बीजीएम की मदद ली गई है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। वीएफएक्स ठीक-ठाक है, पर इसे थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था।

जब प्लेन आसमान में क्रैश होता है, तब उसको बम की तरह उड़ता दिखाया जाता है। अगर इसे थोड़ा और ढंग से दिखाते, तो दर्शक और अच्छे से इस दृश्य को फील कर सकते थे।

पॉजिटिव पॉइंट

कहानी जो कि शुरू से लेकर आखिर तक आपको बांधकर रखती है। हर एक एपिसोड को देखने के बाद दूसरा एपिसोड देखने की उत्सुकता बनी रहती है। प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है, जो कि पूरे शो को देखकर ही पता लगता है। सभी कैरेक्टरों की अच्छी एक्टिंग इसे और भी प्रभावशाली बनाती है।

निगेटिव पॉइंट

निर्देशक ने फिल्म को अच्छे से रिसर्च करके बनाया है, पर फिर भी कुछ तथ्यों को पूर्ण रूप से नहीं दिखाया जा सका, जिसे देखकर लगता है कि इसे थोड़ा संतुलन रखकर ही बनाया गया है।

क्यों देखें यह फिल्म

अगर आप असल जिंदगी पर आधारित आतंकवाद पर आधारित फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए मस्ट वॉच फिल्म बनती है, जिसे आप एक बार तो देख ही सकते हैं। यह आपका पूरा टाइम डिजर्व करेगा।

निष्कर्ष

सीरीज अपनी कहानी के बल पर पूरी फिल्म से किसी को भी बांधकर रख सकती है और सबसे अच्छी बात यह है कि सीरीज को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं, जिसे आईएमडीबी की तरफ से 7.8 की रेटिंग मिली है। हमारी तरफ से इस सीरीज को दिए जाते हैं पांच में साढ़े तीन स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Agra Affair Review: प्यार की तिकड़ी से कैसे बाहर निकलेगा आकाश?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment