1988 प्लेन क्रैश का रहस्य जानना चाहते हैं तो देखें यह शो

Lockerbei A Search For Truth Review hindi

Lockerbei A Search For Truth Review hindi:21 दिसंबर 1988 की सच्ची घटना पर आधारित लिखी गई एक किताब की कहानी पर बना एक शो 2 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया है।

लॉकर्बी नाम के इस शो को जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं। इंग्लिश लैंग्वेज में बनाया गया ये शो आपके सामने एक ऐतिहासिक दुर्घटना से जुड़ी हुई पिता और बेटी की दुखद लेकिन बहुत ही इंटरेस्टिंग कहानी को प्रस्तुत करता है।

लॉकरबी टोटल एपिसोड-

शो के टोटल 5 एपिसोड है जिनका रनिंग टाइम लगभग 25 से 30 मिनट का है। इस सच्ची घटना पर पहले भी कई फिल्मे और सीरीज बनाई गई है लेकिन लॉकरबी ए सर्च फॉर ट्रुथ की कहानी आपको इस एक्सीडेंट के होने के बाद की दुखद कहानी को दिखाती है।

जिस तरह से एक पिता की इन्वेस्टिगेशन आगे चलती है क्या इस पिता को इंसाफ मिल पाएगा यह जानने के लिए आप एक के बाद एक हर एपिसोड को देखना चाहेंगे।

लॉकरबी कास्ट टीम –

लॉकरबी नाम की टीवी मिनी सीरीज में आपको एक मजबूत स्टार कास्ट देखने को मिलेगी जिसमें हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कॉलिन फर्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे,जो जिम स्वेर का रोल प्ले कर रहे हैं। इनके अलावा कैथरीन मेक कॉर्मेक जेन स्वेर के रूप में देखने को मिलेंगे।

साथ में सैम ट्रोटन,जेम्मा कारल्टन, क्लेयर ब्राउन,हैरी रेडिंग, रॉबर्ट कैवानाह,हिफ़तू कासेम आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग भी आपको इस कहानी में देखने को मिलेगी।

लॉकरबी स्टोरी –

यह एक ब्रिटिश ड्रामा सीरीज है जिसके निर्देशक है जिम लोच और ओटो बाथर्स्ट। शो की कहानी 2021 में लिखी गई किताब, द लॉकरबी बोम्बिंग से ली गई है। इस किताब को लिखने वाले लेखक का नाम है जिम स्वेर और पीटर बिडुल्फ।

शो की कहानी की शुरुआत कॉलिंग फोर्थ जैसे कलाकार से होती है जो जिम स्वेर के रोल में दिखाए गए हैं। शो में दिखाई गई कहानी 1988 की एक हवाई दुर्घटना पर आधारित है।पैन एम फ्लाइट 103 के क्रैश होने के बाद जिम स्वेर अपनी बेटी फ्लोरा की मृत्यु के बाद न्याय की तलाश पर निकलता है।

पूरी कहानी बस न्याय के लिए इसी सफर पर बनाई गई है। पेन ऐम फ्लाइट 103 अपनी उड़ान के पूरे 38 मिनट के बाद एक भारी विस्फोट से ग्रसित हो जाता है जिसमें 259 यात्री और जमीन पर मौजूद 11 लोग इस प्लेन के गिरने से मारे जाते हैं।

डॉ. जिम स्वेर अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बेटी सहित उन 259 मरे हुए यात्रियों के लिए न्याय की खोज में निकलते हैं यह जानने के लिए की क्या यह वाकई में एक दुर्घटना थी या फिर किसी सोची समझी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया है।

आप भी अगर इस तरह के कई मिस्टीरियस सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आपको यह सीरीज देखनी होगी जिसे जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।

निष्कर्ष :

पीकॉक और स्काई अटलांटिक द्वारा डिस्ट्रीब्यूट की गई इस सीरीज को आप इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी एक अच्छी कहानी देखने के लिए एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। कहानी इंगेजिंग वे में आगे बढ़ती है जो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगी।

कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन इतना बेहतरीन है कि आप इन्वेस्टिगेशन से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे और लास्ट तक देखना चाहेंगे। सभी कैरेक्टर्स ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है

जिसकी वजह से यह एक बेहतरीन सीरीज बनकर तैयार हुई है। बात करें अगर इसकी आईएमडीबी रेटिंग की तो 8 स्टार की रेटिंग इस शो को मिली है और फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Power of Panch:5 सुपरपावर के साथ दिखेंगे, 5 इंडियन सुपर हीरोज़।

60 साल के हो गए आदित्य पंचोली का आज हैं जन्मदिन ,जानिये बॉलीवुड के ‘बैड बॉय’ की अनसुनी कहानियाँ

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment