लिटिल साइबेरिया नाम की फिनिश फिनलैंड की एक फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 मार्च को हिंदी डबिंग सबटाइटल के साथ रिलीज की गयी है फिनलैंड की यह पहली फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गयी है अभी तक IMDb पर इसे 5.4/10 की रेटिंग मिल चुकी है। फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा पैतालीस मिनट का आइये जानते है क्या यह फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है भी या नहीं
कहानी की शुरुआत फिनिश के एक छोटे से गांव से होती है इस गांव की हालत अच्छी नहीं है यहाँ पर लोगों ने आना जाना कम कर दिया है,यह पूरा गांव आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसी लिए यहाँ रहने वाले ज्यादातर लोगों ने अब यहाँ से पलायन करना भी शुरू कर दिया, रात का समय चारों ओर सन्नाटा अचानक से आसमान से एक उल्कापिंड गिरता है।
अब गांव के लोग और मेयर को ऐसा लगता है के ये उल्कापिंड गांव की किस्मत को बदल कर रख देगा,इसे लंदन भेजने से पहले एक म्यूजियम में संभाल कर रख दिया जाता है इस उल्कापिंड की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है,गांव में रहने वाले ‘जोएल’ नाम के एक पादरी को जोएल को भी अपनी पर्सनल प्रॉब्लम की वजह से इस गांव को छोड़ना है जोएल अब किस तरह से अपनी फैमिली प्रॉब्लम के साथ इस ‘उल्कापिंड’ की रक्षा करता है यही सब हमें इस पूरी फिल्म में देखने को मिलता है
लिटिल साइबेरिया में क्या है खास ?
कहानी में कुछ अलग देखने को मिलता है जिसे बहुत अच्छे से हमारे सामने पेश किया गया है कलाकारों की प्रॉब्लम को जिस तरह से यहाँ दर्शाया गया है इसमें डार्क कॉमेडी और थ्रिलर देखने को मिलता है। सिनेमाटोग्राफी काफी अच्छी है जहाँ फिनलैंड के गांव के पहाड़ो पर बिछी बर्फीली चादर फिल्म को और भी आकर्षक बनाता है
ईरो रिताला मल्ला मालमिवार्रा टॉमी कोर्पेला की परफॉर्मेंस काफी शानदार है।कहानी कॉमेडी ड्रामा और थ्रिलर तीनों चीजों को अच्छे से बैलेंस करने में कामयाब रहती है। हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ लेंथ के कम होने के कारण आराम से टाइम बीत जाता है। फिल्म का निर्देशन बीजीएम प्रोडक्शन वैल्यू ठीक ठाक है यह अपनी यूनिक कहानी और प्रेजेंटेशन के लिए एक बार देखी जा सकती है।
निष्कर्ष
मेरी नजर में यह एक एवरेज फिल्म है, जो कई जगह कन्फ्यूजिंग बनी रहती है, कई सीन ऐसे भी है जो समझ में ही नहीं आते के ऐसा आखिर हुआ क्यों ? यहाँ एडल्ट सीन भी देखने को मिलते है तब आप इसे फैमिली के साथ न ही देखे तो अच्छा है। अगर आपको डार्क कॉमेडी से भरी थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तब एक बार अगर देखने को कुछ न हो तब इसे देख सकते है मेरी तरफ से इसे दिये जाते है पांच में से दो स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Iratta Movie Review: क्या विजय सेतुपति की महाराजा भी पीछे है इरट्टा के आगे


