नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और इस नए साल के पहले महीने में हमें पंजाबी ओटीटी और सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में देखने को मिलेंगी, आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।
फरलो
गुरप्रीत घुग्गी की फिल्म ‘फरलो’ सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी। कहानी में गुरप्रीत घुग्गी एक फूड इंस्पेक्टर के किरदार में दिखाई देंगे।
गुरप्रीत घुग्गी की शानदार कॉमेडी के साथ यह फिल्म किस तरह से एक गंभीर कहानी में बदल जाती है, क्योंकि यह फूड इंस्पेक्टर एक बड़े जाल में फंस जाता है। अब इस जाल से गुरप्रीत घुग्गी किस तरह बाहर निकलते हैं, यह आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
मझल
यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर का मिश्रित रूप है। फिल्म के मुख्य किरदार में हमें देव खरौद दिखाई देंगे। इस पंजाबी फिल्म में हमें ‘एनिमल’ जैसी क्रूरता से भरा हुआ हिंसक दृश्य देखने को मिलेगा।
यूट्यूब पर अब इसके टीजर के साथ एक गाना भी रिलीज हो चुका है। टीजर को देखकर लगता है कि फिल्म के कुछ दृश्यों को विजय की फिल्म ‘लियो’ से प्रेरित किया गया है।
तबाह
2024 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली परमिश वर्मा की फिल्म ‘तबाह’ को अब ओटीटी पर रिलीज करने का समय आ गया है। फिल्म अपनी कहानी के भावनात्मक पहलू से दर्शकों के दिलों को पूरी तरह जीत चुकी है। यही कारण है कि लोग अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जनवरी में स्ट्रीम होगी।
हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह जनवरी महीने में ही चौपाल टीवी पर उपलब्ध होगी।
शुकराना
जस बाजवा, नीरू बाजवा, और अमृत मान की फिल्म ‘शुकराना’, जो एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर पाई। अब ‘शुकराना’ को आप चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 जनवरी से देख सकेंगे।
सेक्टर 17
प्रिंस कंवलजीत की ‘सेक्टर 17’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो 2024 की पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। इस फिल्म को 13 जनवरी 2025 को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
जिंदगी जिंदाबाद
‘जिंदगी जिंदाबाद’ के माध्यम से नशे के खिलाफ एक जंग को दिखाया गया है। यह फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए, खासकर युवा पीढ़ी को, जो नशे की लत में फंसकर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी खराब कर रही है।
इस फिल्म को केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, इसकी डबिंग का काम शुरू हो चुका है, और जल्द ही यह फिल्म केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Paatal Lok Season 2 Trailer: पाताल लोक की दुनिया में, फिर से कदम रखने के लिए हो जाएं तैयार।


