आजकल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में अपना नाम एक्टर या निर्देशक की वजह से नहीं बल्कि फिल्म में कितने करोड़ रुपये लगे हैं इस हिसाब से अपना बज़ क्रिएट करती हैं। पर शायद आप लोग ये नहीं जानते होंगे के फिल्म का हाई बजट होने के पीछे उस फिल्म के हीरो के द्वारा उस फिल्म को करने की मोटी फीस शामिल होती है आइये जानते हैं उन दस कलाकारों के बारे में जो आज के टाइम पर लेते हैं मोटी फीस।
अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड डांसर एक्टर और निर्देशक हैं। हिंदी बेल्ट में पुष्पा के कलेक्शन से इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था जिस वजह से अब यह पैन इंडिया सुपर स्टार की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। पुष्पा के भाग दो के लिए अल्लू अर्जुन ने पूरे 300 करोड़ की फीस ली थी। इनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो यह तक़रीबन बनती है 460 करोड़ रुपये की।
रजनीकांत

रजनीकांत को भला कौन नहीं जानता पर क्या आप एक बात जानते हैं के 74 साल के रजनीकांत अब भी अपनी फिल्मों के लिए कितनी फीस लेते हैं तो हम आपको बता दें के रजनीकांत अपनी फिल्मों के लिए 60 से 80 करोड़ रुपये की फीस लेकर देश के बड़े फीस लेने वाले कलाकारों की श्रेणी में आते हैं।
थलापति विजय

थलापति विजय की अगर बात की जाए तो इनकी नेटवर्थ मीडिया सोर्स के अनुसार लगभग 400 करोड़ रुपये से लेकर 600 करोड़ रुपये तक होने की संभावना है। यह अपनी फीस के तौर पर एक फिल्म के लिए 130 करोड़ से लेकर 275 करोड़ तक चार्ज करते हैं।
जो की एक बड़ी रकम की तरह देखी जा सकती है वैसे विजय अब अपनी ज़िंदगी की अंतिम फिल्म कर रहे हैं इस फिल्म के बाद वह पूरी तरह से सिनेमा से अलविदा बोलकर राजनीति की ओर रुख करने वाले हैं। विजय ने अपनी अंतिम फिल्म जन नायक के लिए तक़रीबन 275 करोड़ की फीस ली है।
शाहरुख खान

क्या आप लोग जानते हैं के शाहरुख अपनी हर एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ तक की मोटी फीस लेते हैं। इतना नहीं ये इस फीस के साथ ही प्रॉफिट शेयर में भी हिस्सा लेते हैं और ले भी क्यों न इनके नाम भर से ही लोग सिनेमाघरों तक खींचे चले आते हैं।
शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म किंग में नज़र आने वाले हैं जहाँ पर यह अपनी बेटी सुहाना खान को भी अपने साथ फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं फिल्म की कहानी पर काम किया है सुजॉय घोष ने।
आमिर खान

बॉलीवुड के खान जो अपने काम की वजह से जाने जाते हैं माना पिछले कुछ सालों में इनके द्वारा बनाई गई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं किया पर फिर भी यह एक फिल्म के लिए सौ करोड़ से दो सौ पचहत्तर करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं।
जेनेलिया डिसूजा, और दर्शील सफारी के साथ आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होती दिखाई देगी इसके बाद लोकेश कनगराज की कूली में आमिर खान रजनीकांत के साथ काम करते दिखाई देंगे।
प्रभास

प्रभास की डिमांड साउथ में ही नहीं बल्कि अब बॉलीवुड में भी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। प्रभास अपनी हर एक फिल्म के लिए सौ करोड़ से दो सौ करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं। प्रभास ने संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म स्पिरिट के लिए दो सौ करोड़ की रकम हासिल की है। प्रभास की टोटल नेटवर्थ कितनी है इसका अंदाज़ा अभी तक तो नहीं लगाया जा सका है।
अजित कुमार

यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश एक्टर की श्रेणी में आते हैं अजित कुमार अपनी फिल्म के लिए एक सौ पचास करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। इनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो यह तीन सौ पचास करोड़ के बीच की है अजित इतने स्टाइलिश अभिनेता हैं के इन्होंने पच्चीस करोड़ रुपये का अपने लिए प्राइवेट जेट खरीद रखा है।
सलमान खान

सलमान खान की बात की जाए तो वैसे तो यह अपनी हर एक फिल्म के लिए सौ से डेढ़ सौ करोड़ की फीस लेते हैं पर अब कुछ फिल्मों के लिए इन्होने प्रॉफिट शेयर लेना शुरू कर दिया है। अब यह फिल्मों में फीस लेने की जगह प्रॉफिट शेयर लेते हैं ऐसा ही कुछ आमिर खान का भी कहना है के अब वह फिल्मों की फीस नहीं लेते बल्कि फिल्मों के द्वारा कमाई गई राशि का शेयर लेते हैं।
कमल हासन

कमल हासन भी अपनी फिल्मों के लिए सौ से डेढ़ सौ करोड़ की मोटी रकम लेते हैं। जहाँ विक्रम के लिए इन्होंने पचास करोड़ और इंडियन दो के लिए एक सौ पचास करोड़ रुपये की फीस ली थी इनकी नेटवर्थ है चार सौ पचास करोड़ की लगभग। टीवी शो के लिए यह सौ करोड़ तक की फीस लेते हैं। कमल हासन मणि रत्नम की फिल्म थग लाइफ में जल्द ही दिखाई देंगे यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी जो की हिंदी में भी रिलीज़ की जानी है।
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का भी हाल कुछ कुछ सलमान खान की फिल्मों जैसा ही हो रहा है कब आई कब ओटीटी पर रिलीज़ हुई कुछ पता नहीं लगता यह अपनी फिल्मों के लिए यह साठ करोड़ रुपये से लेकर एक सौ पैंतालीस करोड़ रुपये चार्ज करते हैं अगर इनकी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो यह तक़रीबन दस फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Anjana Singh Net Worth: अंजना सिंह लेती है एक फिल्म के लिए इतनी मोटी फीस