कोरियन लैंग्वेज में बना अपकमिंग कोर्ट रूम ड्रामा, जिसकी रिलीज का इंतजार कोरियन ड्रामा के फैंस को बेसब्री से है इसका नया टीजर हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है। टीज़र इतना ज्यादा प्रभावी है कि इस टीज़र ने रिलीज होते ही दर्शकों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।कोरिया के बेहतरीन डायरेक्टर पार्क सेउंग वू के निर्देशन में इस शो को बनाया गया है।
जिन्होंने इससे पहले भी द गार्जियंस, कैरोस, पर्सन हू गिव्स हैप्पीनेस जैसे शो बनाये है। रोमांस से भरपूर यह एक लॉ यूथ ड्रामा होने वाला है। शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए ली जोंग सुक,मुन का यंग, कांग यू सेओक, रयू हये यंग,और इम संग जै जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।
लॉ एंड द सिटी टीजर:
टीवीएन के ओरिजिनल अपकमिंग शो का बहुत ही शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें पांच वकीलों को दिखाया गया है जो एक साथ काम करते हैं।

और अपने काम के प्रेशर को कम करने के लिए कुछ पल एक साथ गुजारते हैं जो उनकी सारी टेंशनों को सिर्फ एक कॉफी के कप के बहाने दूर भगा देते हैं। कहानी अहान जू हयोंग (ली जोंग सुक), कांग हुई जी (मुन का यंग), चो चांग वोन (कांग यू सेक), बे मुन जेओंग (रयू हये यंग) और हा सांग गी (इम सेओंग जे) के साथ शुरू होती है।
जिस तरह से टीजर को प्रस्तुत किया गया है, सिर्फ टीज़र ही आपको फील गुड वाली फीलिंग देने की ताकत रखता है। जिस तरह से यह सभी वकील अपनी चुनौतियों को एक्सेप्ट करके उन पर जीत हासिल करते हैं और फिर अपने जीत के अवसर को सेलिब्रेट करते हैं यह सब देखकर आपको अच्छा लगेगा और आप खुद के जीवन में ऐसी नई-नई चुनौतियों को एक्सेप्ट करने के लिए प्रेरित होंगे।
लॉ एंड द टीजर रिलीज इनफॉरमेशन:
टोटल 12 एपिसोड वाले इस शो को 5 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। इसका प्रीमियर टीवीएन के नेटवर्क पर होगा।
हर हफ्ते सैटरडे और संडे को एक-एक एपिसोड देखने को मिलेगा जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 15 मिनट के आसपास का है। जिन लोगों को ऐसे ड्रामा देखना पसंद है जिसमें स्टोरी रोमांस के साथ साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दे तो ये शो आप एक बार ज़रूर देखना चाहेंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Housefull 5 Which Ending Best: हाउसफुल 5 मूवी का एंडिंग A देखें या B? जानें।







