Law and the City KDrama Teaser: नए टीजर ने बढ़ाई उत्सुकता, अपकमिंग ड्रामा के सार को प्रस्तुत करता टीज़र

Published: Thu Jun, 2025 12:31 PM IST
Law and the City KDrama Teaser

Follow Us On

कोरियन लैंग्वेज में बना अपकमिंग कोर्ट रूम ड्रामा, जिसकी रिलीज का इंतजार कोरियन ड्रामा के फैंस को बेसब्री से है इसका नया टीजर हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है। टीज़र इतना ज्यादा प्रभावी है कि इस टीज़र ने रिलीज होते ही दर्शकों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।कोरिया के बेहतरीन डायरेक्टर पार्क सेउंग वू के निर्देशन में इस शो को बनाया गया है।

जिन्होंने इससे पहले भी द गार्जियंस, कैरोस, पर्सन हू गिव्स हैप्पीनेस जैसे शो बनाये है। रोमांस से भरपूर यह एक लॉ यूथ ड्रामा होने वाला है। शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए ली जोंग सुक,मुन का यंग, कांग यू सेओक, रयू हये यंग,और इम संग जै जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।

लॉ एंड द सिटी टीजर:

टीवीएन के ओरिजिनल अपकमिंग शो का बहुत ही शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें पांच वकीलों को दिखाया गया है जो एक साथ काम करते हैं।

Law And The City Kdrama

और अपने काम के प्रेशर को कम करने के लिए कुछ पल एक साथ गुजारते हैं जो उनकी सारी टेंशनों को सिर्फ एक कॉफी के कप के बहाने दूर भगा देते हैं। कहानी अहान जू हयोंग (ली जोंग सुक), कांग हुई जी (मुन का यंग), चो चांग वोन (कांग यू सेक), बे मुन जेओंग (रयू हये यंग) और हा सांग गी (इम सेओंग जे) के साथ शुरू होती है।

जिस तरह से टीजर को प्रस्तुत किया गया है, सिर्फ टीज़र ही आपको फील गुड वाली फीलिंग देने की ताकत रखता है। जिस तरह से यह सभी वकील अपनी चुनौतियों को एक्सेप्ट करके उन पर जीत हासिल करते हैं और फिर अपने जीत के अवसर को सेलिब्रेट करते हैं यह सब देखकर आपको अच्छा लगेगा और आप खुद के जीवन में ऐसी नई-नई चुनौतियों को एक्सेप्ट करने के लिए प्रेरित होंगे।

लॉ एंड द टीजर रिलीज इनफॉरमेशन:

टोटल 12 एपिसोड वाले इस शो को 5 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। इसका प्रीमियर टीवीएन के नेटवर्क पर होगा।

हर हफ्ते सैटरडे और संडे को एक-एक एपिसोड देखने को मिलेगा जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 15 मिनट के आसपास का है। जिन लोगों को ऐसे ड्रामा देखना पसंद है जिसमें स्टोरी रोमांस के साथ साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दे तो ये शो आप एक बार ज़रूर देखना चाहेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Housefull 5 Which Ending Best: हाउसफुल 5 मूवी का एंडिंग A देखें या B? जानें।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read