Langoti Man Kannada Movie Hindi Review : एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है लंगोटी मैन इस फिल्म में आपको बहुत ही रोमांचक तरीके से एक पुरानी प्रथा जो मुख्य रूप से ब्राह्मणो में चलती है लंगोटी धारण करने की उसी पर आधारित फिल्म की कहानी देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी में आपको कॉमेडी के साथ सस्पेंस और मिस्ट्री भी सुलझाने का मौका मिलेगा।मेकर्स ने एक अच्छा कॉन्सेप्ट लिया है जिसपर काम तो अच्छा किया गया है लेकिन थोड़ा सुधार और किया जा सकता था।जिस तरह की स्टोरी है एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म बन सकती थी।
फिल्म आपको कॉमेडी से भरपूर एक पावरपैक की तरह फील होगी। एक इंट्रेस्टिंग मुद्दा जिसे खूब सारे ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आगे बढ़ाया गया है।एक पुरानी मान्यता जिसके टूटने का दुख और साथ में इस फिल्म के लीड रोल करैक्टर तीर्थ का एक ऐसे क्राइम में फस जाना जो उसने किया ही नहीं है फिल्म को बहुत ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनाता है।
फिल्म की कहानी –
तीर्थ प्रसाद जो फिल्म के लीड रोल है एक दिन सत्यनारायण की कथा में जाते वक्त एक लड़की के बलात्कार के अपराध में फंस जाते है जो असल में उन्होंने किया ही नहीं है साथ ही एक पुरानी पैतृक परम्परा को खत्म करना, ब्राह्मणों के द्वारा पहने जाने वाली लंगोट को त्याग कर अंडरवियर का इस्तेमाल, इन दोनों परिस्थितियों से कैसे निपटेगा तीर्थ प्रसाद ये सब देखकर आपको मजा आएगा।
फिल्म की कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स –
लंगोटी मैन की कहानी तीर्थ प्रसाद से शुरू होती है जो पुराने ब्राह्मणों वाले रीती रीवाज़ों से बंधे हुए है जब पिता की मृत्यु होती है तब भी उनके पिता ने इन परम्पराओं को आगे तक निभाने का वादा लिया था। लेकिन फिल्म में दिखाया गया है कि जिस प्रकार तीर्थ बचपन से ही लंगोट की वजह से जो अपमान झेलता हुआ आया है उससे अब वो छुटकारा पाना चाहता है।
तो क्या तीर्थप्रसाद लंगोट और बलात्कार के इस झूठे इल्जाम से खुद को बचा पायेगा या नहीं ये जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है।
फिल्म के निर्देशक है संजोथा और कलाकारों की बात करें तो साउथ के बेस्ट एक्टर्स जैसे आकाश रैंबो, स्नेहा खुशी,संहिता विन्यास आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।फिल्म की लेंथ को लेकर आप थोड़ा निराश हो सकते है कहानी बहुत लम्बी फील होगी जो शुरुआत से तो इंगेजिंग होती है लेकिन लास्ट तक एक नीरस कहानी में बदल जाती है।
निष्कर्ष :
अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है और आप एक ऐसी कहानी देखना चाहते है जिसमें आपको कॉमेडी, एक्शन, मिस्ट्री, लव स्टोरी और क्राइम सब कुछ मिले तो ये फिल्म आपके लिए है आप इसे एक बार ज़रूर देखें।ये फिल्म आपको थिएटर्स में मिल जाएगी जिसे 20 सितम्बर 2024 को रिलीज किया गया है।