एक्सट्रैक्शन फिल्म के दमदार एक्शन और सिक्रेट मिशन को फील करना चाहते है तो जरूर देखे अमेजॉन प्राइम की यह नई फिल्म

Land of bad review in hindi

Land of bad review in hindi: अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘लैंड ऑफ बैड‘ हालाकि यह फिल्म इंग्लिश में पहले ही रिलीज़ की जा चुकी थी लेकिन इन्डियन दर्शकों के लिए अवलेबल नही थी।


फिल्म के एक्टर्स की बात करें तो इसमें लीड रोल में ‘लियम हेमस्वर्थ‘ (केनी) नज़र आते हैं जिन्हे हमने इसे पहले फिल्म ‘किलरमैन’ और ‘द डुअल’ में देखा होगा,और बात करें सेकेंड लीड रोल की

तो इसमें आपको ‘रसल क्रो‘ (कैप्टन एड्डी) के रोल में नजर आते है। अगर आप बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस देखने के हो शौखिन और मार काट से नही है परहेज़ तो यह फिल्म आपके लिए एक तोहफा है

जो की अमेजॉन ले कर आया है। हालाकि इसमें दिखाई गई कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न नही है और कहानी एक दम स्ट्रेट है जो की एक मिल्ट्री मिशन पर आधारित है।

कास्ट- लियम हेमस्वर्थ,रसल क्रो, लियुक हेमस्वर्थ,
डायरेक्टर-विलियम यूबेंक।
भाषा- हिंदी,इंग्लिश।

कहानी– फिल्म की कहानी एक ऐसे टास्क फोर्स मैन की है जिनका काम सीक्रेटली अपने मिशन को पूरा करना होता है। इसी तरह के एक मिशन पर इन्हे सिक्रेटली भेजा जाता है

जिसमे सी.आई.ए के एक आदमी को रेस्क्यू कर के सही सलामत ‘फिलिपिंस‘ से छुड़ाकर लाना होता है जिसमे इन्हे एक बहुत बड़े जंगल का सामना करना पड़ता है लेकिन हालात कुछ यूं हो जाते है

की बताए गए प्रोटोकॉल फेल हो जाते हैं और केनी नाम का यह खुफिया एजेंट जंगल में फस जाता है जिसकी हेल्प उसका दोस्त जो की ड्रोन से जंगल पर नज़र बनए होता है वह आगे का प्लान एक्सीक्यूट करता है।


फिल्म में दिखाई गई कहानी की पकड़ काफी मजबूत है जिसे आप बोरियत बिलकुल भी महसूस नही करेंगे,फिल्म में एक बाद एक आते एक्शन सीक्वेंस मानो आपके खून में एडर्निल भर देंगे।
फिर चाहे बात हो मिशन के दौरान चल रही गोलियों की या फिर धुआं धार फायरिंग की एक बाद एक आते चले जाते हैं।

टेक्निकल एस्पेक्ट– अगर आप बेहतरीन क्वालिटी के बी.जी.एम का मज़ा लेना चाहते हैं तो इस फिल्म को बिलकुल भी न मिस करें।फिल्म का पिक्चरआइजेशन और सिनेमेटोग्राफी की जितनी भी

तारीफ किया जाए उतनी कम है,क्यू की किसी भी फिल्म के रात के सीन्स को इतना क्रिस्टल क्लियर दिखाना आसान बात नहीं होती है।

खामियां– फिल्म की कहानी को सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी लाइन है जो की और किसी भी चीज पर फोकस न करके सिर्फ मिशन पर फोकस करती है,इसी कारण से इसे आई.एम.डी.बी पर भी कम रेटिंग दी गई है।

फाइनल वर्डिक्ट– फिल्म की सबसे बेहतरीन बात इसका एक्शन है जो की बहुत ऊंचे लेवल का है । फिल्म को देखते वक्त बीच बीच आपको एक्सट्रैकशन मूवी की वाइब भी फील हो सकती है,

जैसा की ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमे आपको लगातार मार धाड़ गोली बारी देखने को मिलते रहते है जिसका बेस्ट एक्सपीरियास आपको इयर बड्स में फील होता है क्यों की इसकी ऑडियो

मिक्सिंग और बी.जी.एम बेस्ट क्वालिटी का है। अगर बात करें इसकी हिंदी डबिंग की तो अमेजॉन ने इसके लिए मोटी रकम खर्च की है क्यों की हिंदी डबिंग की क्वालिटी ए.वन है जिसे देखने पर आपका फिल्म एक्सपीरियंस दुगुना हो जाता है।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment