ललित मनचंदा ने की पंखे से लटक कर आत्महत्या,कौन थे ललित मनचंदा

By Anam
Published: Tue Apr, 2025 5:35 PM IST
Lalit Manchanda committed suicide who was Lalit Manchanda

Follow Us On

मनोरंजन जगत से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है।आज 21 अप्रैल 2025 को टीवी अभिनेता ललित मनचंदा ने मेरठ में अपने घर में आत्महत्या कर ली।

ललित मनचंदा ने मेरठ में प्रहलाद नगर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अपने भाई के घर यह कदम उठाया जिससे पूरे मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि ललित मनचंदा तनाव और आर्थिक तंगी का शिकार थे।

पंखे से लटक के दी जान:

रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और कुछ समय से अपने भाई के घर मेरठ में रह रहे थे।पूछताछ से पता चला कि रात को वह अपने कमरे में सोने गए और जब सुबह उठे नहीं तो घर वाले उठाने के लिए कमरे में गए और उन्हें पंखे से लटका हुआ पाया।परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को खबर की और शव को पोस्टपार्टम के लिए ले जाया गया जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई। अभी तक उनके पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।

कौन थे ललित मनचंदा:

ललित मनचंदा एक अभिनेता थे जो बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके थे।ललित पॉपुलर टीवी शोज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके थे। वह टीवी शोस में सह कलाकार के रूप में ही नजर आए थे।
उनके परिवार में उनकी पत्नी तारु मनचंदा ,बेटा उज्ज्वल और बेटी श्रेया है।जिनका रो रो कर बुरा हाल है।इस खबर ने उनके करीबी लोगों और मनोरंजन जगत को सदमे में डाल दिया है।

आत्महत्या का कारण:

ललित मनचंदा की आत्महत्या का कारण उनके पास काफी समय से काम न होना बताया जा रहा है साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे,मानसिक तनाव और डिप्रेशन का शिकार थे।ललित 6 महीने से मुंबई छोड़ मेरठ में अपने भाई के घर रह रहे थे।हालांकि उनकें परिवार से इस सब को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।पर इस खबर ने सबका दिल दहला दिया उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैल चुकी है फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।

चिंता का विषय:

मनोरंजन जगत में आत्महत्या एक चिंता का विषय है।ललित की मौत ने कलाकारों के मानसिक स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को लेकर एक सवाल खड़ा कर दिया है।
इससे पहले भी मनोरंजन जगत से कई कलाकारों की आत्महत्या के मामले सामने आ चुके है जिसमें प्रत्यूषा बनर्जी,जिया खान और सुशांत सिंह राजपूत जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है।जिनकी मौत ने फैंस को सदमे में डाल दिया था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जस्टिन बीबर वायरल वीडियो: अध नंगी हालत में नाचता पाया गया सिंगर।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read