साल 2021 में मिस्ट्री से भरपूर सर्वाइवल ड्रामा रिलीज किया गया था जिसमें टाइम ट्रैवल से जुड़ी कहानी देखने को मिली थी। यह सीरीज दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी और अच्छा रेस्पॉन्स मिला था जिसकी वजह से अभी तक मेकर्स इसके तीन सीजन बना चुके हैं।
डेविड एप्पलबौम के द्वारा बनाये गए इस शो के सीजन 1 कों पहले ही हिंदी डब के साथ रिलीज किया जा चुका था लेकिन सीजन 2 और 3 हिंदी डब्ड में अवेलेबल नहीं थे।
जिन लोगों को यह सब पसंद आया था उनके लिए बड़ी खुशखबरी है, अब सीजन 2 को हिंदी डब्ड में रिलीज कर दिया गया है लेकिन सीजन 3 के लिए अभी थोड़ा और इंतजार फैंस को करना होगा। आईए जानते हैं क्या है ला ब्रेया सीजन 2 की स्टोरी और इसे हिंदी डब के साथ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।

ला ब्रेया सीजन 2 स्टोरी:
टाइम ट्रेवल वाले इस शो की कहानी की शुरुआत डिस्टोपियन वर्ल्ड के साथ होती है जो इस शो को डिजास्टर सर्वाइवल ड्रामा की कैटेगरी में रखता है। इस शो में एक ऐसे शहर को दिखाया गया है जिसमें एक बहुत बड़ा सा होल हो जाता है और जो कोई भी उस होल में गिरता है वह दूसरी दुनिया में जाकर निकलता है।
अब उस दूसरी दुनिया में आपको टाइम ट्रेवल देखने को मिलेगा जिसमें सालों पुराने समय को दिखाया गया है जब तरह-तरह के जानलेवा जानवर लोगों का जीना दुश्वार किया करते थे। होल में गिरे लोग कैसे खुद को इस भयंकर स्थिति में और जानलेवा जानवरों से सुरक्षित रखेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
ला ब्रेया हिंदी डब रिलीज़ प्लेटफार्म:
जिओ हॉटस्टार पर यह शो इनिशियल रिलीज के पूरे 3 साल के बाद हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है। हिंदी डबिंग काफी अच्छी देखने को मिलेगी

निष्कर्ष:
अगर आपको सर्वाइवल थ्रिलर एडवेंचर से भरी कहानी देखने में इंटरेस्ट है तो यह शो आपके लिए ही है। तो मैं आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है किस तरह से लोग मुसीबत में फंसते हैं और फिर खुद को वहां से निकालने के लिए क्या क्या प्रयत्न करते है ये सब देख कर आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







