Kunal khemu movies and love life: बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत की थी।इनका जन्म 25 मई 1983 को कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ।25 मई 2025 को वह 42 साल के होने वाले है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
4 साल की उम्र में की अभिनय की शुरुआत:
कुणाल खेमू ने 4 साल की उम्र में साल 1987 में दूरदर्शन के धारावाहिक ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से की थी। जिसे जम्मू कश्मीर में शूट किया गया था। 1993 में 10 साल की उम्र में ‘सर’ फिल्म में पूजा भट्ट और नसरुद्दीन शाह के साथ अभिनय करने का मौका मिला।

इसके अलावा कुणाल बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हम हैं राही प्यार के, भाई ,जख्म, दुश्मन और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में बड़े बड़े कलाकारों के साथ नजर आए। इन फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली।
कलयुग से की नई शुरुआत:
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट लोकप्रियता पाने के बाद कुणाल ने मुख्य भूमिका के रूप में साल 2005 में कलयुग फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया।इसके अलावा वह गोलमाल 3 ,गोलमाल अगेन,ढोल, गो गोआ गोन और मलंग जैसी फिल्मों में नजर आए।

हालांकि बतौर अभिनेता फिल्मों में उन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई जितनी बाल कलाकार के रूप में मिली थी।पर उनकी कॉमेडी स्किल्स और अभिनय को दर्शकों से सराहना मिली।इसके अलावा उन्होंने ‘मंडगांव एक्सप्रेस’ के साथ बतौर निर्देशक काम किया।
सैफ की बहन से हुआ प्यार:
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान की मुलाकात कुणाल खेमू से फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ सेट पर हुई थी इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे धीरे फिल्म ’99’ के सेट पर प्यार की शुरुआत हुई।इन दोनों ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया और लीव इन रिलेशनशिप में रहे।
जनवरी 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए अब उनकी एक बेटी है जिसका नाम इनाया नोमी खेमू है।
कुणाल एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे पिता और पति भी है।एक इंटरव्यू के दौरान सोहा अली खान ने बताया था कि कुणाल एक अच्छे पति है जो घर में उनके कामों में हाथ बटाते है।
READ MORE
Mukul Dev Death:सन ऑफ सरदार, के बड़े किरदार का हुआ निधन।
Karan johar birthdey 2025: करण जौहर के प्रोडक्शन की यह फिल्में एक बार देखी तो बार बार देखोगे