कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का पहला गाना ‘सादगी’ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल!

Published: Sat Jun, 2025 5:55 PM IST
kumbh viral girl monalisa first song video sadgi viral sensation 2025

Follow Us On

साल 2025 में होने वाला कुंभ मेला जो कि अपने भव्यता के कारण तो प्रसिद्ध था ही,पर ही साथ इसने कई लोगों को फेमस भी किया जिनमें कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा शामिल हैं,दर्शकों द्वारा मोनालिसा को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि उन्हें म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला।

काफी समय से चल रही मोनालिसा के एल्बम वीडियो की शूटिंग अब कम्प्लीट हो चुकी है साथ ही साथ मोनालिसा के इस गाने को रिलीज भी कर दिया गया है। और दर्शकों को मोनालिसा का यह गाना काफी पसंद भी आ रहा है इस गाने के नाम की बात करें तो यह “सादगी” है,जो अब धीरे धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Kumbh Viral Girl Monalisa

रिलीज हुआ मोनालिसा का पहला गाना

कुछ ही दिनों पहले खत्म हुए प्रयागराज के कुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा जो कि माला बेचने के लिए दुकान लगाई हुई थी,वह नहीं जानती होगी की आने वाले समय में मोनालिसा को इतनी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल होगी। हालांकि ईश्वर को तो कुछ और ही मंजूर था खास कर तब जब वह खुद भगवान की नगरी प्रयागराज में मौजूद थी, मोनालिसा को इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली,

कि इन्हें एक म्यूजिक एल्बम भी ऑफर की गई साथ ही साथ यह भी बताया गया कि जल्दी मोनालिसा फिल्मों में भी नजर आने वाली है हालांकि फिल्म का तो अब तक पता नहीं,पर मोनालिसा का पहला नया गाना अब रिलीज हो चुका है। गाने के नाम की बात करें तो यह सादगी है जिसमें मोनालिसा के साथ साथ गाने में उत्कर्ष सिंह भी नजर आ रहे।

मोनालिसा का नया गाना देख कर दर्शकों की प्रतिक्रिया है:

काफी लंबे समय से दर्शक मोनालिसा के आने वाले नए गाने का इंतजार कर रहे थे पर अब काफी लंबे समय बाद यह गाना रिलीज हो गया जिसे देखने के बाद दर्शक काफी उत्साहित है और अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं

जहां एक यूजर ने लिखा “Natural beauty queen ❤️ Mona sis – ❤️” लिखा “Lovely dear, keep shining 🔥❤️❤️” तीसरे यूजर ने लिखा कि “Wow super song ❤️❤️❤️❤️”।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Pind Peya Sara Jombieland Baneya Review: पंजाबी सिनेमा का पहला ज़ॉम्बी धमाका, नया और मजेदार अनुभव”

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read