Kull Jio Hotstar Review: प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्म की याद दिलाता हॉटस्टार शो

Kull Jio Hotstar Review in hindi

जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “कुल द लेगेसी ऑफ़ राइजिंग” नाम का एक शो रिलीज किया गया है जिसे अल्ट बालाजी के द्वारा बनाया गया है और इस शो की निर्माता है एकता कपूर। शो के टोटल 8 एपिसोड देखना होंगे आपको पूरी कहानी जाने के लिए जिनका रनिंग टाइम 25 से 40 मिनट के आसपास का है,

लगभग हर एक एपिसोड को आधे घंटे से ऊपर और साठ मिनट के अंदर के रनिंग टाइम में रखा गया है। मुख्य कलाकारों में अमोल पाराशर, निमरत कौर और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह शो जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश के साथ टोटल 7 लैंग्वेज में अवेलेबल है।

Kull New Jiohotstar Show

कुल स्टोरी:

इस सीरीज की कहानी की शुरुआत रजवाणो के एक खानदान से होती है जो रायसिंह नाम से जाना जाता है। इस खानदान में आज भी रजवाणों वाले ठाट बाट और षड्यंत्र देखने को मिलते हैं। इस कुल का राजा चंद्र प्रताप रायसिंह (राहुल वोहरा) जिसकी खुद अपने तीनों बच्चों के साथ साथ पूरी फैमिली में किसी भी मेंबर के साथ अच्छे रिलेशन नहीं होते हैं।

सबके बीच आपसी लड़ाई झगड़े चलते रहते हैं इसी के साथ जब एक दिन राजा का कत्ल कर दिया जाता है तो पूरी की पूरी फैमिली जिस तरह से सस्पेक्ट में आ जाती है यह सब देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है।शो की कहानी राजा के तीन बच्चों के चारों ओर घूमती है जो सिर्फ सत्ता की लड़ाई ना होकर आपसी अहंकार की भी लड़ाई को दिखाती है। सगे भाई बहनों के बीच का रिश्ता इतना ज्यादा टॉक्सिक हो सकता है ये आपको इस शो को देखने के बाद पता चलेगा।

Kull New Jiohotstar Show

शो आपको पूरा मजा देगा लेकिन तभी अगर आपको इस तरह की सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर फिल्में देखना पसंद है। यह सब देखना बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग होगा के आखिर राजा का कत्ल किसने किया है क्योंकि जिस तरह का उनका आपसी पारिवारिक माहौल चल रहा होता है उसके अकॉर्डिंग हर एक मेंबर उनकी फैमिली में मौजूद है,

शक की रडार पर आ जाते हैं। सत्ता के लिए सीधी लड़ाई आपको दत्तक पुत्र बज (गौरव अरोड़ा) और अभिमन्यु प्रताप सिंह (अमोल पाराशर) के बीच देखने को मिलेगी। राजा के परिवार में बड़ी बेटी इंद्राणी राय सिंह (निमरत कौर ), बेटा अभिमन्यु और बेटी काव्या रायसिंह (रिद्धि डोगरा) देखने को मिलेंगे।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

सस्पेंस और कोंस्पीरेसी से भरे हुए इस शो को बहुत ही अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है जिसमें शुरुआत के तीन एपिसोड को इंगेजिंग बनाने के लिए राजा का दिखा दिया गया है जिसके बाद आप आगे के सभी एपिसोड को कंटिन्यू करना चाहेंगे यह जानने के लिए के आखिर इस कत्ल के पीछे किसका हाथ है। बहुत ही स्मार्टली काम किया गया है चीजों को एकदम परफेक्टली एग्जीक्यूट किया गया है।

Kull New Jiohotstar Show

भगवान का कैरेक्टर आपको पूरी तरह से कर लेगा मोहित:

शुरुआती एपिसोड में आपको एक पुलिस वाले का रोल प्ले करता हुआ भगवान नाम का करैक्टर देखने को मिलेगा जिसकी एक्टिंग आपको पूरी तरह से अपना दीवाना बना लेगी। पूरी जांच पड़ताल को जिस तरह बेबाकी के साथ यह पुलिस वाला आगे बढ़ाता है और हर एक रजवाड़ों को हिला कर रख देता है,

जो भी शक के घेरे में आते हैं यह सब देखकर आपको बहुत अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। जिओ हॉटस्टार के इस शो का सेंट्रल प्वाइंट ना होते हुए भी भगवान पुलिस ऑफिसर का कैरेक्टर एक ऐसा कैरेक्टर है जो आपका पूरा ध्यान अपनी और आकर्षित करता है।

निष्कर्ष:

अगर आपको सस्पेंस और आपसी षड्यंत्र वाली कहानी देखना पसंद है जिसमें सत्ता के लिए एक दूसरे की जान से खेलने वाली लड़ाई सगे भाई बहनों के बीच देखने को मिले तो आप एक बार इस शो को ट्राई कर सकते हैं। शो को बिल्कुल भी फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें क्योंकि इसमें बहुत सारे गाली गलौज और किसिंग सीन्स का यूज़ किया गया है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 3 स्टार दिए जाते हैं 5 में से।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Thunderbolts Review in hindi: बेस्ट एग्जीक्यूशन, मस्ट वॉच फिल्म, मार्वल स्टूडियोज़ कंटेंट के कंटिन्यू व्यूवर्स के लिए

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts