Kuberaa: धनुष, नागार्जुन और रश्मिका की धमाकेदार परफॉर्मेंस जाने कैसी है फिल्म

Published: Fri Jun, 2025 4:30 PM IST
KUBERAA MOVIE REVIEW

Follow Us On

निर्देशक शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेर को 20 जून 2025 से तेलुगु कन्नड़ मलयालम तमिल के साथ-साथ हिंदी में रिलीज कर दिया गया है धनुष नागार्जुन रश्मिका मंदाना जैसे मुख्य कलाकारों के साथ-साथ सहयोगी कलाकारों में जिम सर्भ, दलीप ताहिल दिखाई देंगे 181 मिनट की यह तेलुगू फिल्म कैसी है आईए जानते हैं अपने इस रिव्यू के माध्यम से।

कुबेर रिव्यू हिंदी

कहानी की बात की जाए तो यहां दो तरह की दुनिया चलती दिखाई देती हैं जो इस दुनिया की सच्चाई को दर्शाती है।जहां एक और धनुष भिखारी के रूल में दिखाई दे रहे हैं जिनका उद्देश्य सिर्फ रोटी कमाने का है ताकि यह भूखे ना मरे, तो वहीं दूसरी ओर अमीर लोगों को दिखाया गया है जिनका लालच अब हदें पार कर चुका है।

Kuberaa Movie Review Hindi

उनकी जिंदगी का एक ही उद्देश्य है। गरीब का निवाला छीनो और उसे अपनी दौलत बना लो।जहां एक तरफ धनुष और रश्मिका मंदाना जैसे गरीब लोग देखने को मिलेंगे जो छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करते दिखेंगे वहीं दूसरी तरफ नागार्जुन की अमीर दुनिया। अब धनुष और नागार्जुन के बीच वह कौन सा रिश्ता है यह सब आपको फिल्म देखने के बाद ही पता लगाना होगा।

कुबेर के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि एक सामान्य इंसान को कम नहीं समझना चाहिए जहां धनुष अपने आप को एक बड़े आदमी के रूप में बदलते दिखाए जाएंगे जब वह यह फैसला करते हैं कि क्या बड़े आदमी ही डिसाइड करेंगे कि हमें किस फुटपाथ पर सोना है और किस पर नहीं। कब वह लोग उस फुटपाथ पर अपनी बिल्डिंग को खड़ा कर दें और हमें किसी नए ठिकाने को खोजना पड़े।

Kuberaa Movie Review Hindi

अब किस तरह से धनुष अमीर बनते हैं और अमीरों की आंखों में आंखें डाल कर जवाब देते हैं यह भी इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा है। कहानी में एक हिस्सा वह भी है जहां एक साधारण आदमी जो अपने पहले की जिंदगी में भिखारी हुआ करता था दूसरी तरफ माफिया जिनकी पैसों की भूख खत्म होती नहीं दिखाई पड़ती इन दोनों का टकराव देखने में मजा आता है।

कुबेर पॉजिटिव प्वाइंट

कुबेर फिल्म के अगर पॉजिटिव प्वाइंट की बात की जाए तो इसका स्क्रीनप्ले काफी स्ट्रांग साबित हुआ है नागार्जुन हो या रश्मिका मंडाना दोनों ने ही यहां अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है पर इन सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है धनुष की जिन्होंने फिल्म के अंदर अपने चार कैरेक्टर में अलग-अलग रूप को दर्शाया है जहां एक तरफ वह भिखारी दिखाई देते हैं,

तो दूसरी तरफ रोमांटिक बॉय ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अमीर आदमी के रूप में तो वहीं एंग्री यंग मैन के तौर पर। क्लाइमैक्स फिल्म का और भी यूनीक बन सकता था पर फिर भी एक दर्शक के तौर पर पूरी तरह से हिला कर रख देता है। कहानी बिल्कुल भी प्रिडिक्टेबल नहीं है जो हम सोचते हैं ठीक उसका उल्टा हमें यहां देखने को मिलता है डीएसपी के द्वारा दिया गया बीजीएम शानदार है।

कुबेर निगेटिव पॉइंट

खामियों की बात की जाए तो बहुत कमियां तो यहां दिखाई नहीं देती,पहले भाग से अगर दूसरे भाग की तुलना करे तो दूसरा भाग थोड़ा जबरदस्ती खींचा गया है क्लाइमेक्स से जिस तरह की संतुष्टि मिलना चाहिए एक दर्शक के रूप में वह नहीं मिल सकी ऐसा लगता है कि निर्देशक ने बहुत जल्दबाजी में कहानी का अंत किया।

निष्कर्ष

लॉजिकल और अच्छे सिनेमा को देखने वाले दर्शकों के लिए यह एक खास फिल्म होने वाली है जिसे बिना सोचे समझे एक बार तो देखा ही जा सकता है मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Mukti Mohan Birthday 2025: डांसिंग स्टार से लेकर अभिनय की दुनिया में चलाया जादू 38व जन्मदिन मनाने जा रही मुक्ति मोहन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read