Kubera Trailer: सत्ता,धन, पावर, और सस्पेंस धनुष की पहली तेलुगु फिल्म ‘कुबेर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Published: Mon Jun, 2025 12:39 PM IST
Kubera Hindi Dubbed OTT Release

Follow Us On

निर्देशक शेखर कम्मुला की आने वाली नयी फिल्म कुबेर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।जिसको लिखा गया है शेखर कम्मुला और चैतन्य पिंगली के द्वारा यहां हमें कलाकारो के रूप में नज़र आएंगे धनुष,नागार्जुन,रश्मिका मंदाना,जिम सरभ,दलीप ताहिल कुबेर की रलीज़ डेट है 20 जून 2025।

फिल्म का ट्रेलर हैदराबाद,में एक इवेंट में रिलीज़ किया गया जिसमे शामिल थे साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के महान निर्देशक बाहुबली: द बिगनिंग और आर आर आर फिल्म बनाने वाले एस.एस. राजामौली धनुष ने इससे पहले किसी भी तेलगू फिल्म में काम नहीं किया यह इनकी पहली तेलगू फिल्म होने वाली है।

Kubera Movie

कुबेर ट्रेलर के बारे में

कुबेर का ट्रेलर रिलीज हो गया है इसमें दमदार कलाकार के रूप में नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंडाना धनुष जैसे साउथ के सुपरस्टार देखने को मिलेंगे। ट्रेलर के अंदर धनुष एक भिखारी की तरह पेश आ रहे हैं। ट्रेलर में नागार्जुन यह कहते दिख रहे है कि इतिहास गवाह है इस देश में पैसा और ताकत ही काम करती है नैतिकता या न्याय नहीं।

ट्रेलर देखकर तो यही पता लगता है कि कहानी सही और गलत के बीच की गहरी खाई से जूझती दिखेगी। जहां सस्पेंस के साथ-साथ इमोशंस भी दिखने वाले हैं। फिल्म के नाम से ही लगता है कि कुबेर यानी कि खजाना पैसों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी जहां पैसे के साथ साथ सत्ता और पावर की कहानी देखने को मिलेगी।

रांझणा मारी और असुरन फिल्म से धनुष ने यह पहले ही साबित कर दिया था कि वह एक अच्छे कलाकार हैं कुछ इसी तरह के दमदार कैरेक्टर में धनुष कुबेर में भी दिखाई दे रहे है रश्मिका मंदांना और धनुष की यह पहली फिल्म है इससे पहले इन दोनों ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया।

धनुष और रश्मिका की केमिस्ट्री यहां काफी अच्छी है। ट्रेलर में दिखाया गया धनुष का भोला अंदाज और रश्मिका मंडाना को एक साधारण लड़की के रूप में देखना फील गुड करा रहा है।रश्मिका मंडाना अंतिम बार पुष्पा 2 में दिखाई दी थी वही धनुष को आखिरी बार रायन फिल्म में देखा गया था ।

कुबेर ट्रेलर पर यूजर की प्रतिक्रिया

एक यूज़र ने कुबेर के ट्रेलर पर लिखते हुए कहा कि “यह एक साफ-सुथरा ट्रेलर है जो बहुत कुछ ना बताता हुआ भी पीक सिनेमा लीडर है” वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है “कुबेर टीम को शुभकामनाएं” तीसरा यूजर लिखता है कि “यहां ट्रेलर प्रॉमिस करता है कि यहां बिजनेस के रूप में दमदार और एक सामाजिक ड्रामा देखने को मिलेगा”।

कुबेर फिल्म को 20 जून से सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा ये हिंदी के साथ तमिल,तेलुगु,कन्नड़, मलयालम में देखने को मिलेगी सिनेमैटोग्राफी बीजीएम और लोकेशन एक अलग तरह का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाला है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे का स्टेज पर तहलका, वजन को लेकर ट्रोल, फैंस बोले- ‘जोड़ी रॉक्स”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read