Kuber vs Sitaare Zameen Par box office,कुबेर और सितारे जमीन पर: दोनों में से किसने मारी बाजी?

Kuber vs Sitaare Zameen Par box office

Kuber vs Sitaare Zameen Par box office:धनुष और नागार्जुन की कुबेर और आमिर खान की सितारे जमीन पर दोनों ही फिल्में एक साथ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थीं जहाँ पहले दिन कुबेर ने बॉक्स ऑफिस पर 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं सितारे जमीन पर ने अपने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये से खाता खोला। पहले दिन कुबेर ने सितारे जमीन पर से 4.05 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई करके बाजी मारी।

दूसरे दिन कुबेर का कलेक्शन रहा 16.5 करोड़ रुपये का तो वहीं सितारे जमीन पर ने शानदार उछाल लेते हुए 20.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब दूसरे दिन सितारे जमीन पर ने कुबेर से 3.7 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई की।

तीसरे दिन कुबेर का कलेक्शन रहा 17.35 करोड़ रुपये और “सितारे जमीन पर” ने कमाए 27.25 करोड़ रुपये। तीसरे दिन सितारे जमीन पर ने कुबेर से 9.9 करोड़ रुपये ज्यादा कलेक्शन किया।

पाँचवें दिन का कलेक्शन मिलाकर कुबेर का कुल कलेक्शन रहा 60.90 करोड़ रुपये वहीं सितारे जमीन पर के शुरुआती पाँचवें दिन के कलेक्शन को देखें तो यह बनता है 75.15 करोड़ रुपये का। “सितारे जमीन पर कुबेर से लगभग 23.4% आगे है।

कुबेर का बजट है 120 करोड़ रुपये और इसे हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल होने के लिए तकरीबन 190 करोड़ से 250 करोड़ के बीच कलेक्शन करना होगा। “सितारे जमीन पर” का बजट 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है तो इसे हिट होने के लिए लगभग 135 करोड़ से 190 करोड़ के बीच कलेक्शन करना पड़ेगा। तभी यह हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल हो सकेगी। जिस तरह से दोनों फिल्में प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं, उसे देखकर तो लगता है कि दोनों ही फिल्में अपने बजट को आसानी से रिकवर कर लेंगी। इसके बाद म्यूज़िक राइट्स, डिजिटल राइट्स, और OTT के माध्यम से भी पैसा जुटाया जाता है।

READ MORE

Panchayat Season 4 Cliffhanger: प्रधान जी बनेंगे विधायक।

Raid 2 on Netflix:रेड 2 के अमय पटनायक अजय देवगन आ रहे हैं ओटीटी पर

“The Defects” Upcoming Korean Drama: जाने कब होगा रिलीज़ और क्या होगी कहानी।

हेड ओवर हील्स: प्यार और किस्मत की जंग का रोमांचक आगाज”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts