8 जुलाई 2025 की कोरियन बड़ी खबरों में एक और बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार जिन्होंने अपना कैरियर सिंगिंग के क्षेत्र में बनाया है, सिंगर केसीएम तीसरी बार पिता बनने की खुशी को एक्सपीरियंस करने जा रहे हैं और अपनी इस खुशी को उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है।
8 जुलाई 2025 को कैसे हमने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, कि ” आज रिलीज हुए गाने यू आर द प्रीटीएस्ट टू मी की तरह ही एक और खूबसूरत तोहफा इस दुनिया में आया है। इसके आगे उन्होंने अपने तीसरी बार पिता बनने की खबर को साझा किया यह लिखते हुए कि मैं तीसरी बार पिता बनने जा रहा हूं इसके साथ लोगों से शुभकामनाओं की उम्मीद जताई है।
KCM, 세 아이 아빠 된다 "가장 예쁜 선물" [소셜in] #KCM #강창모 #세아이 #아빠 #결혼 #12년만 #공개 #iMBC연예
— iMBC연예 (@imbcenews) July 7, 2025
8일 KCM는 자신의 SNS에 "'그댄 내게 가장 예뻐요' 오늘 발매될 노래처럼, 이 세상에 또 하나의 가장 예쁜 선물이 찾아왔다"며
"저 셋째 아빠 된다. 축하해 달라"고 글을 남겼다.… pic.twitter.com/ocf17eTXCA
केसीएम ने बताया कि आज ही रिलीज हो रहा है उनका गाना उनके आने वाले बच्चों की खबर से प्रेरित होकर बनाया गया है। यह गाना सुनते हुए आपको कम के खूबसूरत परिवार और उनके बीच प्यार का पूरी तरह से एहसास होने वाला है। सिंगर बताते हैं कि वह एक खूबसूरत परिवार का हिस्सा है चीन के सदस्यों के बीच गहरा प्यार है और इस प्यार के लिए वह हमेशा अपने परिवार के आभारी रहेंगे।
पहले से हैं दो बेटियों के पिता:
आपको बता दें कि सिंगर KCM पहले से ही दो बेटियों के पिता है वो 2012 में अपनी पहली बेटी और 2022 में अपनी दूसरी बेटी को इस दुनिया में लाये। जब उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ तो वह शादी के बंधन में नहीं बंधे थे सिर्फ रिलेशनशिप में थे। लेकिन 2021 में शादी को कानूनी रूप से रजिस्टर्ड करवाने के बाद आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन गए और 2022 में दूसरी बेटी को जन्म दिया। कॉविड-19 की वजह से उन्होंने विवाह समारोह के औपचारिक जश्न को स्थगित करते हुए एक निजी शपथ ग्रहण की।
अपने तीसरी बार पिता बनने की जिम्मेदारी को समझते हुए केसीएम ने बताया कि वह अपने काम को पहले से ज्यादा सकारात्मक रूप देंगे और जीवन में और ज़्यादा कामयाबी के लिए कार्यरत रहेंगे ताकि आपने परिवार को एक हैप्पी फैमिली बना सके।
READ MORE
Neha Kakkar bold fashion: नेहा कक्कड़ का नया लुक “हिट या फ्लॉप?