फ़रवरी माह में हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ होने वाले कोरियन शो

Korean show to release in February with Hindi dubbing

Korean show to release in February with Hindi dubbing:फरवरी महीने में एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो भी कोरियन ड्रामा रिलीज किया जाएगा आज अपने इस आर्टिकल में हम इन्हीं के बारे में चर्चा करेंगे तो आइये जानते है वो कौन-कौन से कोरियन ड्रामा है जो हमें फ्री में हिंदी डबिंग के साथ एम एक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर देखने को मिलने वाले है।

समथिंग इन द रेन

इस कोरियन ड्रामा को 2018 में रिलीज किया गया था जिसमें हमें 16 एपिसोड देखने को मिले थे। इसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था भारत के बहुत सारे दर्शकों को इस सीरीज के हिंदी डबिंग का इंतजार था। अब वह इंतजार जल्द ही खत्म होता दिखाई देगा। इसके सीजन वन के सभी एपिसोड को आप हिंदी डब्ड के साथ देख सकेंगे अमेजॉन एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर।

समथिंग इन द रेन

PIC CREDIT IMDB

इसके सभी 16 एपिसोड को अब हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दिया जाएगा आईएमडीबी पर इसे 8.1 की रेटिंग दी गई है वही रोटन टोमेटो ने इसे 82 की रेटिंग दी है।

शो में दो लोगों के बीच की खूबसूरत कहानी देखने को मिलती है जहां कम आयु का लड़का अपने से बड़ी लड़की से प्यार कर बैठता है पहले इन दिनों में दोस्ती होती है उसके बाद दोस्ती प्यार में बदल जाती है मेकर ने इस सीरीज के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है के प्यार के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती सभी 16 एपिसोड की रनिंग टाइम को अगर देखा जाए तो यह 70 से 90 मिनट के बीच के है आप इस सीरीज को 12 फरवरी से एमएक्स प्लेयर के साथ मिनी टीवी पर भी देख सकेंगे।

दिस इस माय लव

2

यह सीरीज हिंदी डब्ड के साथ एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर उपलब्ध करा दिया जायगा। शो में हेम टोटल 16 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनकी रनिंग टाइम होगी 65 मिनट की जिसे आईएमडीबी की 7.8 की रेटिंग दी गई है इसे 19 फरवरी से हिंदी डब के साथ रिलीज किया जाना है।

मैडम एंटोनी

2 2

PIC CREDIT IMDB

यह एक दक्षिण कोरिया सीरीज है जिसे 12 मार्च 2016 को जेटीबीसी पर रिलीज किया गया था इस पूरी सीरीज में आपको 16 एपिसोड देखने को मिलते हैं पूरी सीरीज में हमें रोमांस कॉमेडी ड्रामा देखने को मिलेगा। शो की रनिंग टाइम की बात की जाए तो यह 60 से 70 मिनट के बीच के होंगे।आईएमडीबी पर इस शो को 6.6 की रेटिंग मिली है। इसे 26 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर हिंदी में उपलब्ध करा दिया जायगा।

READ MORE

Daaku Maharaaj:जाने क्या है बॉबी देओल का चौकाने वाला किरदार

पावर आफ पंच 9,10,11,12 एपिसोड रिलीज़ डेट एंड टाइम

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush