फरवरी महीने में एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो भी कोरियन ड्रामा रिलीज किया जाएगा आज अपने इस आर्टिकल में हम इन्हीं के बारे में चर्चा करेंगे तो आइए जानते हैं वो कौन-कौन से कोरियन ड्रामा हैं जो हमें फ्री में हिंदी डबिंग के साथ एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर देखने को मिलने वाले हैं।
समथिंग इन द रेन
इस कोरियन ड्रामा को 2018 में रिलीज किया गया था जिसमें हमें 16 एपिसोड देखने को मिले थे। इसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था भारत के बहुत सारे दर्शकों को इस सीरीज के हिंदी डबिंग का इंतजार था। अब वह इंतजार जल्द ही खत्म होता दिखाई देगा। इसके सीजन वन के सभी एपिसोड को आप हिंदी डब्ड के साथ देख सकेंगे अमेजॉन एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर।
इसके सभी 16 एपिसोड को अब हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दिया जाएगा आईएमडीबी पर इसे 8.0 की रेटिंग दी गई है वही रोटन टोमेटोज ने इसे 100 की रेटिंग दी है।
शो में दो लोगों के बीच की खूबसूरत कहानी देखने को मिलती है जहां कम आयु का लड़का अपने से बड़ी लड़की से प्यार कर बैठता है पहले इन दिनों में दोस्ती होती है उसके बाद दोस्ती प्यार में बदल जाती है मेकर्स ने इस सीरीज के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि प्यार के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती सभी 16 एपिसोड की रनिंग टाइम को अगर देखा जाए तो यह 62 से 86 मिनट के बीच के हैं आप इस सीरीज को 12 फरवरी से एमएक्स प्लेयर के साथ मिनी टीवी पर भी देख सकेंगे।
दिस इस माय लव
यह सीरीज हिंदी डब्ड के साथ एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। शो में यहां टोटल 16 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनकी रनिंग टाइम होगी 65 मिनट की जिसे आईएमडीबी की 7.8 की रेटिंग दी गई है इसे 19 फरवरी से हिंदी डब के साथ रिलीज किया जाना है।
मैडम एंटोनी
यह एक दक्षिण कोरिया सीरीज है जिसे 12 मार्च 2016 को जेटीबीसी पर रिलीज किया गया था इस पूरी सीरीज में आपको 16 एपिसोड देखने को मिलते हैं पूरी सीरीज में हमें रोमांस कॉमेडी ड्रामा देखने को मिलेगा। शो की रनिंग टाइम की बात की जाए तो यह 60 से 70 मिनट के बीच के होंगे।आईएमडीबी पर इस शो को 6.6 की रेटिंग मिली है। इसे 26 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर हिंदी में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Emergency Movie OTT: कँगना राणावत की इमरजेंसी थिएटर्स में आने के बाद तैयार हैं ओटीटी पर आने के लिए


