अगर आपने कोरियन लैंग्वेज मे बना न्यूटोपिया नाम का ज़ोंबी कॉमेडी ड्रामा देखा था और आपको पसंद भी आया था तो ये अपकमिंग फिल्म आपको और भी ज़्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि जिस तरह का टीज़र इस आने वाली फिल्म का रिलीज़ किया गया है उससे ये पता चलता है कि इस बार कहानी मे ज़ोंबी और कॉमेडी ड्रामा के साथ साथ खूबसूरत सारे इमोशंस को भी ऐड किया गया है जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज़्यदा लोगों को अट्रैक्ट कर पायेगी।
क्या होगी कहानी?
इस अपकमिंग कोरियन फिल्म का नाम है, माय डॉटर इज़ ज़ोंबी (My Daughter Is a Zombie) जिसमें मुख्य भूमिका मे जंग सुक जैसे कालाकार देखने को मिलेंगे जो एक पिता का रोल निभा रहे है। वहीं दूसरी ओर चोई यू री बेटी सू आह का रोल प्ले करती हुई दिखाई गयी है जो ज़ोंबी से संक्रमित हो चुकी है।

फिल्म की कहानी इसी बहुत ज़्यादा सीरियस ओर इमोशनल टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है कि पिता हर हाल मे अपनी संक्रमित बेटी को बचाना चाहता है जिसके लिए वो एक गुप्त प्रशिक्षण भी लेता है।क्या ये पिता अपनी इस मंशा को पूरा कर सकेगा जानने के लिए आपको इस आने वाली फिल्म को देखना होगा।
कैसा है टीज़र?
टीज़र की शुरुआत एक घोषणा के साथ होती है जिसमें किसी भी हाल मे संक्रमित व्यक्तियों के साथ सम्पर्क पर पूरी तरह से रोक लगाई जाती है। उसके बाद अगले सीन मे आपको जो जंग सुक,Jung Hwan एक पिता के रोल मे देखने को मिलेंगे जिन्हें पता चलता है कि उनकी बेटी चोई यू री जो सू आह के रोल मे है अब ज़ोंबीज़ से संक्रमित हो चुकी है।

तभी वो अपने दोस्त के साथ बेटी मे हो रहे बदलाव को ऑब्ज़र्व करता है ओर उसका दोस्त खता है कि, ” वह थोड़ी बदल गई है, ” तभी Jung hwan ओर उसकी माँ बाम सून इस बात को मज़ाक़ मे लेते हुए कहती है कि हा अभी वो बहुत बड़ी हो गई है अपनी किशोर अवस्था मे पहुंच गई है।
आगे टीज़र मे दिखाया गया है कि पिता बेटी को बचाने के लिए एक गुप्त प्रशिक्षण के लिए चला जाता है।ओर बेटी के साथ बिताये अच्छे पल याद करता है जिसमें से एक उन दोनों का डांसिंग मोमेंट है। ये मोमेंट पिता जो जंग सुक को पॉजिटिव एनर्जी देता है।
पिता ओर बेटी के रिश्ते की ताकत को दिखाता हुआ ये टीज़र अपने एक डायलॉग के साथ लहटँ होता है जिसमें खा गया है कि, “भले ही पूरी दुनिया आपसे मुँह मोड़ ले, मैं हार नहीं मानूँगा,”जिसके बाद एक कल्पित दृश्य मे बेटी सू आह पिता की ओर देखते हुए पूछती है,”पिता जि क्या आप मेरे लिए थोड़ी देर और इंतजार कर सकते हैं?” इसके जवाब मे jung hwan अपने आंसू रोकते हुए कहता है, “बेशक मैं इंतज़ार करूंगा।”
माय डॉटर इज़ ज़ोंबी रिलीज़ डेट:
पिता और बेटी के इमोशनल और प्यार भरे शब्दों के साथ टीज़र का अंत हो जाता है जो दर्शकों की उत्सुकता को दो गुना करने वाला है।अगर आप भी इस तरह के ड्रामा को पसंद करने वालों मे से हैं तो आपको बता दें कि ये कोरियन फिल्म आपको 30 जुलाई 2025 को कोरिया के सिनेमा घरों मे देखने को मिलेगी।अगर आप इसे इंडिया मे देखना चाहते हैं तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा जैसे ही कोई ओटीटी रिलीज़ इनफार्मेशन सामने आती हैं आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE