My Daughter Is A Zombie: दर्शकों का इंट्रेस्ट डबल करने वाला टीज़र और अपकमिंग फिल्म की रिलीज़ डेट आयी सामने

My Daughter Is A Zombie KOREAN ZOMBIE MOVIE RELEASE DATE

अगर आपने कोरियन लैंग्वेज मे बना न्यूटोपिया नाम का ज़ोंबी कॉमेडी ड्रामा देखा था और आपको पसंद भी आया था तो ये अपकमिंग फिल्म आपको और भी ज़्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि जिस तरह का टीज़र इस आने वाली फिल्म का रिलीज़ किया गया है उससे ये पता चलता है कि इस बार कहानी मे ज़ोंबी और कॉमेडी ड्रामा के साथ साथ खूबसूरत सारे इमोशंस को भी ऐड किया गया है जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज़्यदा लोगों को अट्रैक्ट कर पायेगी।

क्या होगी कहानी?

इस अपकमिंग कोरियन फिल्म का नाम है, माय डॉटर इज़ ज़ोंबी (My Daughter Is a Zombie) जिसमें मुख्य भूमिका मे जंग सुक जैसे कालाकार देखने को मिलेंगे जो एक पिता का रोल निभा रहे है। वहीं दूसरी ओर चोई यू री बेटी सू आह का रोल प्ले करती हुई दिखाई गयी है जो ज़ोंबी से संक्रमित हो चुकी है।

My Daughter Is A Zombie Korean Zombie Movie

फिल्म की कहानी इसी बहुत ज़्यादा सीरियस ओर इमोशनल टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है कि पिता हर हाल मे अपनी संक्रमित बेटी को बचाना चाहता है जिसके लिए वो एक गुप्त प्रशिक्षण भी लेता है।क्या ये पिता अपनी इस मंशा को पूरा कर सकेगा जानने के लिए आपको इस आने वाली फिल्म को देखना होगा।

कैसा है टीज़र?

टीज़र की शुरुआत एक घोषणा के साथ होती है जिसमें किसी भी हाल मे संक्रमित व्यक्तियों के साथ सम्पर्क पर पूरी तरह से रोक लगाई जाती है। उसके बाद अगले सीन मे आपको जो जंग सुक,Jung Hwan एक पिता के रोल मे देखने को मिलेंगे जिन्हें पता चलता है कि उनकी बेटी चोई यू री जो सू आह के रोल मे है अब ज़ोंबीज़ से संक्रमित हो चुकी है।

My Daughter Is A Zombie Korean Zombie Movie Release

तभी वो अपने दोस्त के साथ बेटी मे हो रहे बदलाव को ऑब्ज़र्व करता है ओर उसका दोस्त खता है कि, ” वह थोड़ी बदल गई है, ” तभी Jung hwan ओर उसकी माँ बाम सून इस बात को मज़ाक़ मे लेते हुए कहती है कि हा अभी वो बहुत बड़ी हो गई है अपनी किशोर अवस्था मे पहुंच गई है।

आगे टीज़र मे दिखाया गया है कि पिता बेटी को बचाने के लिए एक गुप्त प्रशिक्षण के लिए चला जाता है।ओर बेटी के साथ बिताये अच्छे पल याद करता है जिसमें से एक उन दोनों का डांसिंग मोमेंट है। ये मोमेंट पिता जो जंग सुक को पॉजिटिव एनर्जी देता है।

पिता ओर बेटी के रिश्ते की ताकत को दिखाता हुआ ये टीज़र अपने एक डायलॉग के साथ लहटँ होता है जिसमें खा गया है कि, “भले ही पूरी दुनिया आपसे मुँह मोड़ ले, मैं हार नहीं मानूँगा,”जिसके बाद एक कल्पित दृश्य मे बेटी सू आह पिता की ओर देखते हुए पूछती है,”पिता जि क्या आप मेरे लिए थोड़ी देर और इंतजार कर सकते हैं?” इसके जवाब मे jung hwan अपने आंसू रोकते हुए कहता है, “बेशक मैं इंतज़ार करूंगा।”

माय डॉटर इज़ ज़ोंबी रिलीज़ डेट:

पिता और बेटी के इमोशनल और प्यार भरे शब्दों के साथ टीज़र का अंत हो जाता है जो दर्शकों की उत्सुकता को दो गुना करने वाला है।अगर आप भी इस तरह के ड्रामा को पसंद करने वालों मे से हैं तो आपको बता दें कि ये कोरियन फिल्म आपको 30 जुलाई 2025 को कोरिया के सिनेमा घरों मे देखने को मिलेगी।अगर आप इसे इंडिया मे देखना चाहते हैं तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा जैसे ही कोई ओटीटी रिलीज़ इनफार्मेशन सामने आती हैं आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्यों 12 बजे नहीं रिलीज होगी, स्क्विड गेम सीजन 3?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts