Korean Actor Choi Jung Woo Death: कोरियन अभिनेता की हुई अचानक मौत, जानिए जीवन से जुड़े कुछ तथ्य”

Korean Actor Choi Jung Woo Death

Korean Actor Choi Jung Woo Death: कोरियन इंडस्ट्री के बहुत ही बेहतरीन अभिनेता जिन्हें “मास्टर सन” और “द टेल ऑफ लेडी ओके” जैसे कई और भी बेस्ट शोज में काम करने के लिए जाना जाता है। 27 मई को अभिनेता की एजेंसी ब्लेस ईएनटी के द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई थी अभिनेता 24 जांगू का निधन हो गया,

लेकिन मृत्यु की वजह क्या है इस बारे में कोई भी कन्फर्मेशन नहीं दी गयी है। एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता की आकस्मिक मौत कोरियन इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान साबित हुई है। एक के बाद एक कई शोज में यादगार भूमिका इस कलाकार ए द्वारा दी गयी है।

चोई जंग वू शुरुआती जीवन:

1975 में “द लाइफ ऑफ एन एक्टर” जैसे ड्रामा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले चोई जंग वू का जन्म 17 फरवरी 1957 में हुआ था। इन्होंने अपने करियर में शिंसी जैसी कंपनियों द्वारा बनाये गये शोज और फिल्मों में भी काम किया है।

Choi Jung Woo Death

PIC CREDIT: X

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद यह सिर्फ फिल्मों और शोज पर निर्भर नहीं रहे बल्कि जो भी काम मिला चाहे वह ऐसा स्टेज एक्टर हो या फिर वॉइस एक्टर इन्होंने हर तरह का काम किया यही वजह है कि उनकी पहचान एक प्रतिभावान एक्टर की तरह लोगों के बीच बनी हुई है।

68 की उम्र में हुआ निधन:

अपने अभिनय के दम पर बनाई लम्बी फैन फॉलोविंग के लिए इन्होंने गिफ्ट के तौर पर कई बेहतरीन फ़िल्में और ड्रामा में काम किया है।1957 में जन्म लेने वाले इस एक्टर का देहांत 27 मई 2025 को हुआ। 68 साल तक अपने फैंस के लिए काम करने के बाद ये एक्टर अचानक से मृत्यु को प्राप्त हो गया। इस खबर ने फैंस को तगड़ा झटका दिया। आपको बता दें विकी के अनुसार 1,155 के फैन फॉलोइंग है।

चोई जंग वू शोज:

इन्होंने अपने एक्टिंग के करियर में कई फ़िल्में की है जिनमें से कुछ इस प्रकार है जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आए थे जैसे – गॉड्स क्विज, टू कॉप्स, पब्लिक एनीमी 2, सिंपैथी फॉर लेडी वेंजेंस, द चेज़र, ब्रिलिएंट लिगेसी, प्रॉसिक्यूटर प्रिंसेस, टेल ऑफ़ द फॉक्स चाइल्ड, मास्टर सन,मिडास, टाइरेंट,हू इज़ शी आदि।

इसके अलावा कुछ ऐसे शो भी है जिसमें इन्होंने सहायक भूमिका निभाई है जैसे गुड बाय मिस्टर ब्लैक,डॉक्टर स्ट्रेंजर, आई हेट यू जूलियट, घोस्ट, शाइनिंग इन्हेरिटेंस, फिक्स यू,एलिस आदि।

चोई जंग वू अंतिम संस्कार:

कोरियन फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता फैंस को आखरी विदाई देकर हमेशा के लिए शांति को प्राप्त हो जायेगा। जो इनफॉरमेशन सामने आएंगे उसके अकॉर्डिंग 29 में को सुबह 10:00 बजे इनका अंतिम संस्कार जिम्पो वुरी हॉस्पिटलअंतयेष्टि गृह ह में कर दिया जाएगा।

READ MORE

Housefull 5 Ka Trailer Breakdown: 100% हंसी की गारंटी देता हाउस फुल 5 का ट्रेलर, जाने ट्रेलर ब्रेकडाउन में।

Akshay Kumar And Priyadarshan: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने भूत बंगला से पहले भी दी है एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में

Ek Deewane Ki Deewaniyat Poster: हर्षवर्धन राणा की “एक दीवाने की दिवानियत” फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now