Pavan Malhotra Birthday 2025: टीवी से तय किया फिल्मों का सफर पवन मल्होत्रा मनाएंगे अपना 67व जन्मदिन

by Anam
Pavan Malhotra Birthday 2025

बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा जिन्हें कई टीवी शो और फिल्मों में देखा गया वह अपना 67व जन्मदिन मनाने जा रहे है। एक्टर ने टीवी और फिल्मों में काम करने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना किया और अपनी मेहनत और लगन से एक नई पहचान बनाई।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

परिवार पाकिस्तान से आया दिल्ली:

पवन मल्होत्रा का पूरा नाम पवन राज मल्होत्रा है उनका जन्म 2 जुलाई 1958 में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम त्रिलोक राज मल्होत्रा है और माता का नाम आशा रानी मल्होत्रा है। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान से दिल्ली आकर बस गया था वह 5 भाई बहन में सबसे छोटे थे।

पवन ने अपने शुरुआती दिनों में एक दोस्त के कहने पर तुगलक नाम के नाटक में काम किया था जिसमें उन्होंने अलग अलग तरह के कई किरदार निभाए इसके बाद से ही उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला कर लिया। पवन मल्होत्रा ने अपर्णा मल्होत्रा से शादी की।

Pavan Malhotra Tv Actor
Pavan Malhotra Tv Actor

दूरदर्शन से की शुरुआत:

कई ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की और आज फिल्म जगत के जाने माने चेहरे है उन्हीं में से एक है पवन मल्होत्रा जिन्होंने दूरदर्शन के शो नुक्कड़ से साल 1986 में अपने करियर की शुरुआत की जिसमें वह सईद के रोल में नजर आए थे। इसके बाद वह सर्कस,सीआईडी,इंतेज़ार, ये जो है जिंदगी और खिड़की जैसे टीवी शोस में नजर आए जिससे इन्हें घर घर में पहचान मिली।

फिल्मों में आजमाई किस्मत:

काफी रिजेक्शन के बाद पवन को फिल्मों में काम करने का मौका मिला उनकी पहली फिल्म साल 1984 की फिल्म “अब आएगा मजा” थी। साल 1989 में वह नसरुद्दीन शाह के साथ फिल्म “बाघ बहादुर” में नजर आए इस फिल्म को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

इसके बाद वह नकारात्मक और सकारात्मक सभी तरह के किरदारों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। उन्होंने परदेस,जब वे मेट,ब्लैक फ्राइडे,भाग मिल्खा भाग और रुस्तम जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की झलक दिखाई है जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिली।

READ MORE

जंग इल वू और जंग इन सन के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों को किया मोहित

बौ बुट्टू भुता के 19 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से कही बड़ा

पति पत्नी और वो 2: नई कास्ट, कहानी और अपडेट्स

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now